How To Get Loan in PMEGP Scheme ?

( Prime Minister Employment Generation Program )

PMEGP योजना में लोन कैसे प्राप्त करें ?

PMEGP – योजना केंद्र सरकार द्वारा देश में बेरोजगार युवाओ को रोजगार के अवसर देने के लिए शुरू की गयी है |इस योजना में Business करने के लिये 20 लाख से 50 लाख तक का लोन मिलता है | अगर आप PMEGP योजना में लोन लेते हो तो आपको 35% तक Subsidy मिलती है | यानिकी उदाहरण के लिये अगर आपका 10 लाख का लोन होता है तो 3.5 लाख रू Subsidy के रूप में माफ़ हो जाते है |  

                             इस लेख में PMEGP SCHEME के बारे में डिटेल में देखेंगे और ONE BY ONE करके इस स्कीम से सबंधित सभी टॉपिक्स पर बात करेंगे जैसे की :-

  1. PMEGP योजना  क्या है ?
  2. इस योजना में किस-किस Business के लिये लोन मिलता है ?
  3. PMEGP योजना में लोन के लिये आवेदन कैसे करें ?
  4.  लोन लेने के लिए क्या–क्या दस्तावेज लगाने होंगे ?
  5.  PMEGP योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

यानिकी PMEGP योजना के बारे में यह Complete लेख  होगा, अगर आप कोई लोन फाइंड कर रहे हो तो आप इस Articles को पूरा जरुर पढ़े | तो शुरू करते है ONE BY ONE टॉपिक वायज :-

  1. PMEGP योजना क्या है ? क्या यह योजना पुरे भारत में चलती है ?
  2. PMEGP योजना (Prime Minister Employment Generation Program) प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना, यह एक लोन योजना है |

                              इस योजना का मुख्य उदेश्य देश में नये रोजगार सृजन करना है | सरकार देश में बेरोजगार नागरिको के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहती है | इस योजना में सभी बेरोजगार को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिये लोन दिया जाता है |

                              यह योजना पुरे भारत में चलती है, देश में सभी राज्यों के लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है | आप चाहे किसी भी राज्य के रहने वाले हो इस योजना में आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हो |

  • इस योजना में किस-किस Business के लिये लोन मिलता है ?
  • PMEGP योजना में नया Business करने के लिये लोन प्राप्त कर सकते हो | यानिकी अगर आप कोई नया Business शुरू करना चाहते हो तो आप आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हो अगर आपका Existing Business है तो आप PMEGP योजना में लोन नहीं मिलेगा | इसके लिए केंद्र सरकार की दूसरी योजना “PM MUDRA” प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में लोन प्राप्त कर सकते हो |

                          “PMEGP” इस योजना में Manufacturing Business के लिये और Services से Related Business के लिये लोन मिलता है | अगर आप कोई Manufacturing का Business करते हो यानिकी किसी वस्तु का उत्पादन करते हो जैसे – कोई खाध वस्तु बनाने का काम, जैसे पापड़ बनाने का काम, Ice Cream Manufacturing Business, खाध दाले, मशाला, उत्पादन उधोग, आदि |

इसी प्रकार से कपडा उत्पादन क्षेत्र का कोई Business करने के लिये जैसे Hand loom ( हथकरघा ) Business, Khadi Activity, जरी वर्क आदि | इसी प्रकार Plastic Manufacturing Business, के लिये, प्लास्टिक का कोई समान उत्पादन करने का Business करने के लिये PMEGP योजना में लोन मिल सकता है |

इसी प्रकार Service से सबन्धित Business के लिये लोन प्राप्त कर सकते हो, जैसे अगर आप कोई Dry Cleaning का काम है, Beauty Parlour, Cycle Moter, Cycle Repairing Business, Photocopy, Online Services आदि इस प्रकार के Business के लिये PMEGP योजना में लोन प्राप्त कर सकते हो | कितने प्रकार की Business List है इसकी जानकारी और सभी प्रकार के Business जो PMEGP योजना में आते है इसकी लिस्ट pmegp की ऑफिसियल ऑनलाइन साईट पर भी Available है | जब आप ऑनलाइन आवेदन करोगे तो पूरी लिस्ट वहा से देख सकते हो |

PMEGP योजना में  मास, मछली, बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब, VINE आदि प्रकार के बिज़नस के लोन नहीं मिलता है | लोन के लिए अप्लाई करने से पहले आप OFFICIAL WEBSITE से  इसकी पूरी लिस्ट जरुर चेक कर लीजिये |

  तो आपको यहाँ तक तो समझ आ गया होगा की PMEGP योजना में Business शुरू करने के लिये लोन मिलता है और Manufacturing Business और Service Relacted Business के लिये लोन प्राप्त कर सकते हो | आगे देखते है …

  • PMEGP  योजना में कितना लोन मिलता है ? 

PMEGP योजना में अगर आप Service Sector Relacted कोई Business करना चाहते हो तो आपको 20 लाख रु /- तक लोन मिल सकता है | और अगर आप Manufacturing Business करने के लिये लोन लेना चाहते हो तो 50 लाख /- रु तक लोन मिल सकता है |

  • PMEGP योजना में Subsidy कितनी मिलती है और ब्याज दर क्या होती है ? 
  • PMEGP योजना का लाभ लेने के लिये आपका Project में कुच्छ Amount आपको खुद Contribution करना होता है और कुच्छ बैंक से लोन मिलता है और साथ में Subsidy का लाभ भी मिलता है | इसको हम Detail में समझते है, Genral Category में 10% Self Contribution करना होता है और अगर आप Urban Area से हो तो Subsidy 15% मिलेगी और ग्रामीण Area में 25% Subsidy मिलेगी |
  • Special Category :-

अगर आप Special Category ( SC, ST, OBC, HILL AND BORDER AREA के लोगों को 5% Self Contribution करना है, Urban Area में 25% Subsidy Rural Area में 35% Subsidy मिलती है |

  • Genral Category :-

Genral Category – 10% Contribution – 15% Subsidy Urban में और  Rural area में 10% self Contribution 25% subsidy इस प्रकार से सब्सिडी होगी और बाकी लोन होगा | इस प्रकार से Subsidy और LOAN का Structure होगा | एक उदहारण से इसे समझने की कोशिस करते है , अगर आप SC. Cate. से Belong करते हो और ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हो अगर आपका 10 लाख का PROJECT है तो 5% Self Contribution होता है यानिकी 50,000 /-, 35% Subsidy मिलेगी यानिकी 3,32,500 /- रु की Subsidy मिल जायेगी, और बाकि लोन होगा | यह केवल समझेने के लिए एक उदाहरण है सही जानकारी के लिए pmegp की official website जरुर विजिट करें |

PMEGP स्कीम की डिटेल में जानकारी के लिए और इसे आसानी से समझने के लिए आप निचे दिया हुआ यह विडियो जरुर देखें –

  • PMEGP SCHEME में लोन होने पर अनुमानित ब्याज कितना लगता है ?
  • ब्याज :- PMEGP योजना में लोन लेने पर अनुमानित ब्याज दर लगभग 10% से 15% तक होती है जो कि आपका ब्याज बैंक पर व आपके Cibile Score पर भी Depend करता है | अगर आपका Cibile Score Axilent होता है तो आपकी ब्याज दर भी कम  हो सकती है और आपको आसानी से लोन मिल जाता है | लोन लेने से पहले आपको अपना Cibile Score जरुर चेक कर लेना चाहिए | अगर आपका पहले कोई लोन डिफ़ॉल्ट हो गया है तो सबसे पहले आपको अपना Cibile Score सुधारना चाहिए और उसके बाद आप लोन के लिए अप्लाई करोगे तो आपको लोन भी आसानी से मिल जायेगा और इंटरेस्ट रेट भी कम लगेगा |
  • लोन लेने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कोन से होने चाहिए ?
  • PMEGP LOAN  लेने के लिए निम्न जरुरी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए :-
  • KYC Documents (Adhar card, Pan Card, Voter Card, Passport, Etc)
  • EDUCATION CERTIFICATE (10th, 12th, Greducation, Deploama Certificate Etc.)
  • EDP Certificate (Enterprenure Devlopment Program Trening Certificate)
  • Project Report of Business
  • ITR of 3 Years
  • 6 Month, 2 Years Bank Balance sheet
  • Land Registry / Lease Agreement
  • Experience Certificate
  • Life Insurance Certificate
  • GST Registration Certificate (अगर GST है तो अतरिक्त डाक्यूमेंट्स में साथ लगाये )
  • Income Proof / Income Certificate
  • Cast Certificate
  • Resident Certificate and Passport size Photo , Etc. ….

PMEGP Scheme में लोन के लिए आवेदन करने हेतु उपरोक्त सभी दस्तावेज होने चाहिए ताकि आपको लोन लेने में किसी प्रकार की प्रोब्लम नहीं फेस करनी पड़ती, इनके आलावा बैंक अपनी जरुरत के अनुसार कुछ और डाक्यूमेंट्स भी मांग सकते है |    

  • PMEGP योजना में लोन कैसे प्राप्त करें या इस योजना में आवेदन कैसे करें ?
  • PMEGP योजना में आवेदन करने का ऑनलाइन प्रोसेस है , इसके लिए PMEGP की ऑफिसियल वेबसाइट विजिट करें   ( www.kviconline.gov.in ) इस साईट पर विजिट करने के बाद आपके सामने इस तरह का पेज ओपन होगा ……..

इसके बाद आप Application for new unit वाले ऑप्शन पर जाके आवेदन फार्म ऑनलाइन भरे | ऑनलाइन फार्म कैसे भरा जाता है इसके लिए ऊपर विडियो दिया हुआ है ये विडियो देख कर आप ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हो | ऑनलाइन कम्पलीट होने के बाद फाईनल रशीद डाउनलोड कर लेना है रशीद और जो ऊपर डाक्यूमेंट्स बताये है वे सभी documents साथ में लगा कर बैंक में विजिट करें और बैंक अधिकारी से लोन की डिटेल और ऑनलाइन जानकारी verified करके आवेदन प्रोसेस को कम्पलीट करें | लोन लेने से पहले आवेदन के बारे में और अधिक जानकारी के लिए बैंक में जाकर भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें |

                               इस प्रकार से आप PMEGP योजना में बिज़नस के लिए लोन प्राप्त कर सकते है | उम्मीद करता हूं की आपके लिए यह एक महत्वपूर्ण जानकारी रहेगी | अगर कुछ पूछना है तो कृपया comment में लिखें | govt scheme सबंधित जानकारी और Finance Related जानकारी के लिए आप हमारा You Tube Channel “DIGITAL PATHSHALA” जरुर विजिट करें .. निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ….

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.