| |

How To Make Happy Card Haryana. Full Detail

Happy card कैसे बनाये पूरी जानकारी | फ्री ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Happy Card या जिसे अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना के नाम से भी जाना जाता है | बीपीएल कार्ड धारक जिनके परिवार की सालाना आय 1 लाख रूपये से कम है उनके लिए हरियाणा सरकार द्वारा फ्री बस यात्रा की सेवा शुरू की गई है | इस योजना का नाम Happy Card या अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना है | इस लेख में हम Happy Card / अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानेंगे |

इस लेख में हम जानेगें की :-  

  • Happy Card योजना क्या है व इसे कब शुरू किया गया ?
  • Happy Card योजना का लाभ लेने के लिए नियम व शर्तें क्या है ?
  • Happy Card योजना में आवेदन करने के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट क्या- क्या होने चाहिये ?
  • Happy Card योजना में आवेदन कैसे करें ?
  • Happy Card योजना में Happy Card active कैसे होगा ?
  • Happy Card / अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना योजना का गरीब परिवारों को क्या लाभ मिलेगा ?

Happy Card योजना क्या है व इसे कब शुरू किया गया

हरियाणा सरकार द्वारा Happy Card योजना या फिर हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना को बीपीएल परिवारों के लिए शुरू किया गया है इस योजना के तहत वे बीपीएल परिवार जिनकी सालाना आय 1 लाख रूपये से कम है वे सभी परिवार इस योजना में आवेदन करके Happy Card बनवा सकते है और इस कार्ड की मदद से 1000 किलोमीटर तक की फ्री बस यात्रा कर सकते है |  यह कार्ड केवल हरियाणा रोडवेज बस पर ही मानी होगा |

Happy Card योजना का लाभ लेने के लिए नियम व शर्तें

जैसा की Happy Card योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई है तो इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास सबसे पहले तो आपके पुरे परिवार की फेमली आईडी (PPP) यानिकी परिवार पहचान पत्र होना चाहिये |

  • आपके परिवार पहचान पत्र में आपके परिवार की आय वेरीफाई हुई होनी चाहिये |
  • आपके परिवार पहचान पत्र में आपके पुरे परिवार की सालाना आय 1 लाख रूपये से कम होनी चाहिये तभी आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हो |
  • आपके परिवार पहचान पत्र में आपके परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी सही और पूर्ण भरी हुई होनी चाहिये क्योंकि जब आप Happy Card ऑनलाइन करोगे तो आपकी सारी जानकारी परिवार पहचान पत्र (Family ID) से Auto fatch होगी |
  • Happy Card योजना में आवेदन करने के लिए आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिये |
  • Happy Card योजना का लाभ हरियाणा के निवासी ही प्राप्त कर सकते है|
  • Happy Card योजना का लाभ केवल हरियाणा रोडवेज बस पर यात्रा करने पर मिलेगा |

Happy Card योजना में आवेदन करने के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट

  • Happy Card योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास आपकी फेमिली आईडी होनी चाहिये |
  • आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिये और आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक हुआ होना चाहिये |
  • सक्रिय मोबाइल नंबर होना चाहिये |
  • फेमिली आईडी की सालाना आय 1 लाख से कम होनी चाहिये और आय वेरीफाई हुई होनी चाहिये |

अगर आपकी आय 1 लाख रूपये से कम है और आपके पास उपरोक्त डॉक्यूमेंट है तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हो और घर बैठे ही Happy Card ऑनलाइन करके बना सकते हो | आगे हम ऑनलाइन का पूरा प्रोसेस समझेंगे |

अगर आप Happy Card  बनवाने के लिए ऑनलाइन करना चाहते हो तो नीचे दिया गया विडियो देखें ..

How To Make Happy Card Free

Happy Card योजना में ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस

अगर उपरोक्त डॉक्यूमेंट आपके पास है तो Happy Card को घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Happy Card को ऑनलाइन करना बहुत है आसान है मेरे द्वारा बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप बहुत असानी से अपना और अपने परिवार का Happy Card बना सकते हो

Step 01 –

सबसे पहले आपको Happy Card की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर लेना है जिसका लिंक https://ebooking.hrtransport.gov.in इस लिंक पर जब आप क्लिक करोगे तो आप सीधा इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाओगे जैसा की चित्र 01 में दिखाया गया है |

इसके बाद आपको APPLY HAPPY CARD पर क्लिक कर देना है , क्लिक करके के बाद आपके सामने एक नयी टैब ओपन हो जाएगी | जैसा की चित्र 02 में दिखाया गया है |

Step 02

जैसा की चित्र 02 में दिखाया गया है जिसमें आपको नंबर 1 पर फॅमिली आईडी भर देनी है और नंबर 2 पर आपको दिया हुआ Captcha Code भर देना है और Send OTP to Verify पर क्लिक कर देना है |

Send OTP करने के बाद आपकी फॅमिली आईडी के मुखिया के मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा उसे Enter OTP के स्थान पर भर दें और verify पर क्लिक कर दें |

Step 03

Verify होने के बाद  अगर आप Eligible हो आपके सामने आपके पुरे परिवार की list ओपन हो जायेगी | जैसा की चित्र 03 में दिखाया गया है |

जहाँ नंबर 01 पर परिवार के सदस्यों का नाम होगा ,

नंबर 02 पर father/husband का नाम होगा,

नंबर 03 पर age/उम्र होगी,

नंबर 04 पर Gender की जानकारी होगी,

नंबर 05 Eligibility Status show होगा,

नंबर 06 पर Click to Apply का ऑप्शन होगा जहाँ से Happy कार्ड Apply होगा |

नंबर 07 पर Reference Number होगा ( Happy card apply करने के बाद यहाँ आपको Reference Number दिया जाता है )

 Step 04 

इसके बाद आपको सबसे पहले आपको अपना बस Bus Depot सेलेक्ट कर लें जहाँ से आप अपना Happy card collect कर सकते हो इसके बाद आपको आवेदन करने के 15 दिन के बाद जिस भी दिन आप Depot जा सकते है उस दिनांक को सेलेक्ट कर लें |

चित्र 03 में नंबर 06 पर Apply का ऑप्शन दिखाया गया है आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |

क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया Pop up ओपन हो जायेगा जैसा चित्र 04 में दिखाया गया है |

यहाँ सबसे पहले आपको मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होगा आप Enter Mobile Number की जगह अपना मोबाइल नंबर भर दे और Send OTP पर क्लिक कर दें इसके बाद आपके मोबाइल पर एक otp आएगा उसे आप भर दें और वेरीफाई पर क्लिक कर दें |

मोबाइल वेरीफाई करने के बाद आपको आधार कार्ड वेरीफाई करना होगा |

Enter Aadhar Number की जगह आपको आधार नंबर भर देना है और Send OTP पर क्लिक कर देना है इसके बाद जो भी नंबर आपके आधार कार्ड में दिया हुआ है उस पर otp आयेगा उसे वेरीफाई कर दें |

Mobile number और Aadhar card वेरीफाई करने के बाद आपको नीचे Apply का ऑप्शन आयेगा आपको वहां क्लिक कर देना है | जैसा की चित्र 05 में दिखाया गया है |

Happy Card ऑनलाइन होने के बाद नीचे आपको Download का ऑप्शन आयेगा वहां क्लिक करके आप अपनी receipt download कर लेनी है |

Happy Card active करने का तरीका

जो receipt आपने डाउनलोड की थी अपने उसे आप संभाल कर रखें जिस दिन आप अपने डिपो जाएँ उस दिन यह receipt साथ ले कर जाएँ |

इसके अलावा आप आपकी फॅमिली आईडी , आधार कार्ड और मोबाइल साथ ले कर जाएँ |

जिस डिपो में आपका Happy Card होगा उस डिपो में जो कार्ड देगा वह पहले आपके Happy Card को Activate करेगा इसके लिए वह आपके कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर अपने लिंक किया था उस पर otp भेजगा और otp वेरीफाई होने के बाद आपका कार्ड सक्रिय हो जायेगा और आपको आपका Happy कार्ड दे दिया जायेगा |

Happy Card योजना का गरीब परिवारों को लाभ

  • इस योजना के तहत गरीब परिवारों को साल भर के लिए 1000 किलोमीटर की फ्री यात्रा का लाभ दिया जायेगा |
  • इस योजना में आपको Happy Card दिया जायेगा जिसके माध्यम से आप हरियाणा रोडवेज में एक साल में 1000 किलोमीटर यात्रा का लाभ दिया जायेगा |
  • इस योजना में परिवार के सभी सदस्यों का अलग –अलग कार्ड बनाया जायेगा जिस से परिवार के प्रत्येक व्यक्ति को 1000 किलोमीटर तक फ्री यात्रा का लाभ मिलेगा |

Happy Card बनाने के लिए कितनी fees लगती है

Happy Card बनाने पर आपकी 50 रूपये fees लगती है |

जब आप Happy Card ऑनलाइन अप्लाई करते हो तो आपकी कोई fees नहीं लगती |

लेकिन जब आप अपना हैप्पी कार्ड आप अपने डिपो से लेने जाते हो तो वहां आपसे 50 रूपये लिए जाते है |

Happy Card योजना को शुरू करने का उद्देश्य

गरीब परिवारों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा उपलब्ध करवाना |

गरीब परिवारों को शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार के अवसरों तक बेहतर पहुँच देना |

सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना |

महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित व मुफ्त यात्रा उपलब्ध करवाना |

तो यह थी जानकारी Happy Card योजना / हरियाणा अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना के बारे में | यह हरियाणा सरकार की बेहतरीन योजना है इस योजना में घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से फ्री आवेदन करके अपना व अपने परिवार के सदस्यों का happy card बनवा सकते हो |

इस प्रकार की और अधिक जानकारी विडियो फोर्मेट में देखने के लिए आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala जरुर विजिट करें | नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ….

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.