BPL Card Benefits Loan and Other Benefits

Bpl Card Benefits , Bpl card par kitna labh milta ha

बी .पी. एल. कार्ड के फायदे

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम BPL कार्ड के फायदों के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करेंगे | BPL परिवारों को सरकार से कई प्रकार की योजनाओ के तहत लाभ दिया जाता है और अगर BPL परिवार के लोग अपना कोई व्यवसाय स्थापित करना चाहते है तो उन्हें लोन और सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है | इस लेख में हम BPL कार्ड  व BPL कार्ड पर सरकारी योजनाओ में मिलने वाले सरकारी लाभ तथा लोन और सब्सिडी योजनाओ के बारे में जानेंगे |

                             जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते है जिन लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है जिनके पास आमदनी का कोई स्थाई साधन नहीं होता और आय बहुत कम होती है |  सरकार द्वारा उन लागों का BPL कार्ड बनाया जाता है |

BPL कार्ड बनाने का उदेश्य

BPL कार्ड बनाने का सरकार का मुख्य उदेश्य है गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्य सुरक्षा प्रदान करना | BPL कार्ड पर इन परिवारों को मुफ्त राशन सामग्री जैसे गेंहू, चावल,  खाद्य तेल, खाद्य दाले, आदि दिए जाते है | इससे इन परिवारों को अपना पेट भरने में मदद मिलती है और वे कुपोषण से बच सकते है |

                         इसके आलावा BPL कार्ड पर कई प्रकार की सरकारी योजनाओ में आर्थिक लाभ भी दिया जाता है जैसे LPG गैस कनेक्शन, लोन सब्सिडी, लड़की की शादी पर अनुदान, घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता आदि कई प्रकार की योजनाओ के तहत लाभ दिया जाता है |

अगर BPL परिवार के सदस्य अपना कोई व्यवसाय स्थापित करना चाहते है तो उन्हें BPL कार्ड पर कई प्रकार की सरकारी योजनाओ में लोन और सब्सिडी का लाभ दिया जाता है | इन योजनाओं के तहत बी.पी.एल कार्ड धारकों को 10 हजार से ले कर 10 लाख रूपये तक लोन मिल सकता है और इन Govt. स्कीम में मिलने वाले लोन पर सरकार द्वारा 5% से ले कर 35% की सब्सिडी भी दी जाती है ताकि  BPL परिवार आसानी से लोन Repay कर सके और अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सके |

BPL कार्ड पर आपको होम लोन, होम रेनोवेशन लोन, एग्रीकल्चर लोन, स्वयं रोजगार लोन, पशुपालन लोन आदि ऐसे कई प्रकार के लोन मिलते है ये सभी लोन कम ब्याज दर पर मिलते है और सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है |

इसकी विस्तृत जानकारी के लिए निचे दिया गया वीडियो जरुर देखें :

BPL CARD BENEFITS

आगे हम जानेंगे की बी.पी.एल. कार्ड पर कौन – कौन से लोन मिलते है :-

स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिये लोन –

  1. प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन योजना (PMEGP)
  2. प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना
  3. दीनदयाल अन्त्योदय परिवार योजना
  • प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम लोन योजना योजना है (PMEGP)

इस योजना का मुख्य उदेश्य देश में नये रोजगार का सृजन करना है | सरकार देश में बेरोजगार नागरिको के लिये रोजगार के अवसर प्रदान करना चाहती है | इस योजना में सभी बेरोजगार को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिये लोन दिया जाता है और लोन पर 35% तक सब्सिडी का लाभ भी दिया जाता है | इस योजना के अंतर्गत बी.पी.एल कार्ड धारक भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है और अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकते है | यह योजना पुरे भारत में चलती है, देश में सभी राज्यों के लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है | आप चाहे किसी भी राज्य के रहने वाले हो इस योजना में आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हो.

इस योजना में किस-किस प्रकार के Business के लिये लोन ले सकते है

                                 PMEGP योजना में नया Business करने के लिये लोन प्राप्त कर सकते हो | इस योजना में सर्विस सेक्टर बिज़नस और उत्पादन क्षेत्र का बिज़नस करने के लिए लोन मिलता है | अगर आप सर्विस सेक्टर या उत्पादन क्षेत्र में कोई नई इकाई लगा कर अपना बिज़नस शुरू करना चाहते हो तो इस योजना में लोन और सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हो |

PMEGP योजना में लोन कैसे ले

  • प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना

यह योजना भारत सरकार ने 1 जून 2020 को शुरू की थी इस योजना में स्ट्रीट वेंडर को बिना गारंटी के लोन दिया जाता है | इस योजना का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर, जो ठेला लगाकर चाय, कॉफी, नाश्ता, सब्जियां, फल या अन्य खाद्य पदार्थ बेचते हैं तथा जो रेहड़ी पर कपड़े, जूते, या अन्य सामान बेचते हैं या वे लोग जो रोड़ साइड में सेवाएं प्रदान करते हैं, जैसे कि मोबाइल रिचार्ज, फोटोकॉपी, या अन्य कोई काम करते है इस प्रकार के छोटे व्यवसाय को शुरू करने या बढ़ाने के लिए प्रधानमन्त्री सवनिधि योजना में  सरकार द्वारा  लोन के रूप में वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाती है | इस योजना के तहत, स्ट्रीट वेंडर रु 10 हजार से रु 50 हजार का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है | इस लोन को भरने की अवधि 12 महीने से 36 महीने तक की होती है और इस लोन पर 7% की सब्सिडी मिलती है | अगर स्ट्रीट वेंडर बी. पी.एल कार्ड धारक है तो इस योजना का लाभ ले सकता है |

इस योजना का लाभ लेनें के लिये निम्नलिखित शर्तें है :-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक सरकारी या अर्ध-सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक बैंक से अन्य किसी लोन से मुक्त होना चाहिये |
  • आवेदक अपने काम को कम से कम 3 महीने से चला रहा होना चाहिए।

इस योजना की और अधिक जानकारी के लिए निचे दिया गया वीडियो जरुर देखें …

  • दीनदयाल अन्तोदय परिवार सुरक्षा योजना

 इस योजन के तहत शहरी व ग्रामीण लोगों को लाभ देनें के लिए दो अलग योजना लागु की गई है

  • राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM)
  • राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)-

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) – इस योजना के तहत शहर में छोटे स्तर का काम शुरू करना चाहते हो जैसे – रेहड़ी ,छोटी दुकान , सेल्फ एम्प्लोयेमेंट आदि काम करना चाहते है तो इसमें 2 लाख से 10 लाख रूपये तक का लोन दिया जाता है | अगर व्यक्तिगत तौर पर लोन लेना चाहते हो तो 2 लाख तक का लोन ले सकता है और अगर एक समूह में काम करना चाहते हो तो आपके समूह को 10 लाख तक का लोन मिलता है | इस प्रकार के लोन के तहत 7% तक की सब्सिडी मिलती है | इस योजना में लोन लेनें के लिए आवेदनकर्ता की सालाना आय 2 लाख रूपये से कम होनी चाहिये |

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)  इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में रोजगार को बढ़ाने के लिए महिलाओ को लोन की सुविधा दी जाती है | इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं का समूह बनाया जाता है | स्वयं सहायता समूह बनाया जाता है इस समूह में महिलाएं अपने स्किल के अनुसार काम कर सकती है जैसे सिलाई सेंटर, पशुपालन आदि जो भी काम समहू में कर सकती है |

(NULM) और (NRLM)  इन दोनों ही योजनाओं में  मिलने वाले लोन पर ब्याज दर बहुत कम होती है  और सब्सिडी का लाभ भी मिलता है |

इस योजना की विशेषताएं :

  • यह योजना पूरे भारत में चलाई जाती है |
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की शेक्षणिक योग्यता की जरूरत नहीं है |
  • इस योजना का उद्देश्य बी.पी,एल. कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध करवाना है |

इस योजना में आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या – क्या है

  • आवेदक के पास बी.पी.एल. कार्ड होना चाहिये |
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिये और निवास प्रमाण पत्र होना चाहिये |
  • आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व दो पासपोर्ट साइज़ फोटो होनी चाहिये |
  • बैंक खाता |
  • आयु प्रमाण-पत्र 18 से 45 वर्ष |

दीनदयाल अन्तोदय परिवार योजना में आवेदन कैसे करें :- इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आपके नगर परिषद कार्यलय में जाना है और वहां लोन विभाग में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (NULM) और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM)  के बारे में पता करना है जहाँ आपको लोन का पूरा प्रोसेस समझा दिया जाता है और ऑनलाइन आवेदन करने का प्रोसेस फॉलो करे | इस प्रकार से आप इस योजना में लोन और सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हो |

आवास व घर बनाने के लिए लोन सुविधा

  • प्रधानमंत्री आवास योजना

इस योजना के तहत बी.पी.एल कार्ड धारकों को अपना प्लाट खरीदने व मकान बनाने के लिए PMAY के तहत लोन और  सब्सिडी मिलती है | तो अगर आप बी. पी.एल कार्ड धारक हो और आपके पास घर नहीं है तो आप इस योजना के तहत प्लाट व मकान निर्माण के लिए लोन और सब्सिडी प्राप्त कर सकते हो |

पशुपालन लोन की योजना (Livestock Mission Scheme)

  • सरकारी पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाये चलती है इन योजनाओ के तहत बी.पी.एल कार्ड धारक गाय या भैंस पालन करना चाहते है और दूध उत्पादन का काम करना चाहते है तो उन्हें लोन की सुविधा मिल सकती है इस योजना के तहत 2 लाख से 10 लाख तक का लोन मिल सकता |
  • सरकारी पशुपालन योजना के तहत आप कृषि से सबंधित व्यवसाय जैसे पशुपालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, केंचुआ पालन आदि  के लिये लोन प्राप्त कर सकते हो इस प्रकार का लोन बी.पी.एल कार्ड धारक को कम ब्याज दर पर मिल जाता है और सब्सिडी  का लाभ भी मिलता है |

गरीब परिवार के छात्र – छात्रा को Education के लिये लोन की सुविधा

इस योजना के तहत बी.पी.एल कार्ड धारकों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरकार द्वारा कई प्रकार की scheme लागु की गई है जिसमें बी.पी.एल कार्ड धारकों के छात्र छात्रा के लिए लोन व सब्सिडी की कई प्रकार की योजनायें चलाई जाती है जिस से गरीब परिवार के छात्र छात्रा उच्च शिक्षा प्राप्त कर सके |

तो इस प्रकार से BPL परिवार को कई योजनाओ के तहत लाभ दिया जाता है अगर आपका बी.पी.एल. राशन कार्ड बना हुआ है तो आप उपरोक्त योजनाओं के तहत लोन और सरकारी योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकते हो |

ज्यादातर पूछे गए अति महत्वपूर्ण सवाल

प्र.01   बी.पी.एल. राशन कार्ड पर लोन कैसे मिलता है ?

बी.पी.एल. राशन कार्ड धारक अगर लोन लेना चाहता है तो उन्हें सबसे पहले उनके व्यवसाय से सबंधित सरकारी लोन योजनाओ की जानकारी प्राप्त करनी है, जिनमे उन्हें लोन और सब्सिडी का लाभ मिलता हो | उसके बाद उन्हें अपने नजदीकी बैंक में जाना होगा और उन्हें सरकारी योजना में लोन लेने के बारे में बैंक ऑफिसर से डिस्कस करना है | इसके बाद अगर आप लोन के योग्य हो और बैंक की शर्तें पूरी करते हो तो आपको लोन के लिए आवेदन करना है | इस प्रकार से आप BPL कार्ड पर लोन प्राप्त कर सकते हो |

प्र. 2    BPL कार्ड पर क्या – स्कीम चलाई है ?

बीपीएल राशन कार्ड पर सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनायें चलाई जाती है जिसमें फ्री राशन, फ्री LPG गैस,  लोन आदि का लाभ दिया जाता है |

प्र. 3  BPL राशन कार्ड पर लोन की लिमिट कितनी है ?

BPL राशन कार्ड पर आप 10,000 रु से ले कर 25 लाख रुपये तक  लोन मिल जाता है जिसमें आवेदक को कई प्रकार की शर्तें व नियमों का पालन करना पड़ता है |

प्र.4  BPL राशन कार्ड पर कितना प्रतिशत लोन सब्सिडी दिया जाएगा?

राशन कार्ड पर लोन लेने पर आपको 1% से ले कर 15% तक की सब्सिडी  मिल जाती है । सब्सिडी  का लाभ लेने के लिए आपको बैंक से उसकी शर्तें पता करनी होती है की कितनी सब्सिडी मिलती है और किन शर्तों पर सब्सिडी मिलती है ।

प्र.5   सबसे अच्छा राशन कार्ड कौन सा होता है ?

भारत सरकार द्वारा कई प्रकार के राशन कार्ड बनाये जाते है बात करें की सबसे अच्छा राशन कार्ड कौन सा होता है तो इसमें सबसे अच्छा राशन कार्ड अन्त्योदय अन्न योजना AAY (गुलाबी कार्ड) व बीपीएल राशन कार्ड BPL (पीला राशन कार्ड) होते है इन दोनों कार्ड पर सरकार द्वारा कई प्रकार की सरकारी सुविधाएँ दी जाती है |

लोन और सरकारी योजनाओ से सबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा YOU TUBE चैनल DIGITAL PATHSHALA जरुर विजिट करें | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …..

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.