How To Get Agriculture Loan.

कृषि भूमि पर लोन कैसे ले

कृषि भूमि ऋण कैसे ले ?

भारत एक कृषि प्रधान देश है | यहा कृषि लोगों की आजीविका का मुख्य साधन है | भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है |

            किसानो को अपनी खेती बाड़ी से जुड़ी गतिविधियों के लिये धन की जरूरत होती है | जरुरत पड़ने पर किसान अपनी कृषि भूमि पर कम से कम ब्याज दर पर बैंक से ऋण / LOAN ले सकते है | किसान अपने विभिन्न कृषि कार्य जैसे सिंचाई, बुवाई, खाद, बीज, मशीनरी, और श्रमिकों के भुगतान के लिए कृषि भूमि ऋण प्राप्त कर सकते है |

कृषि भूमि ऋण क्या है ?

जब किसान अपनी कृषि भूमि, बैंक या किसी वितीय संस्थान के पास गिरवी रख कर ऋण प्राप्त करता है तो इसे ही कृषि भूमि ऋण कहते है |

कृषि भूमि ऋण के कई प्रकार है :-

  • कृषि मशीनरी और उपकरण ऋण :- यह ऋण किसान को कृषि से सबंधित मशीनरी जैसे ट्रेक्टर, ट्राली, कृषि यंत्र आदि खरीदने के लिए मिलता है |
  • भूमि विकास ऋण :- अगर किसान अपनी भूमि का विकास करना चाहता है भूमि को उपजाऊ बनाना चाहता है या भूमि समतल करवाना चाहता है और किसान को पैसो की जरुरत है तो किसान बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते है |
  • पशुपालन ऋण :- किसान पशु खरीदने के लिए, चारा, और पशुओ की दवा आदि के लिए ऋण प्राप्त कर सकते है |
  • फसल ऋण :- अगर किसान को फसल से सबंधित कार्य जैसे फसल की बुवाई ,कटाई आदि कार्य के लिए धन की आवश्यकता है तो कृषि भूमि पर ऋण प्राप्त कर सकते है |

                 किसानों के लिए कई प्रकार की सरकारी और गैर-सरकारी योजनायें शुरू की गई है जिन योजनाओं के तहत किसान कम से कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सकता है और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकता है |

जमीन पर लोन लेने की लिए पात्रता क्या है

सबसे पहले हम लोन लेने के लिए जरुरी पात्रता को जान लेते है |

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिये ।
  • आवेदक स्वयं किसान होना चाहिये ।
  • आवेदक के पास उसकी जमीन के सभी असल कागजात होने चाहिये ।
  • जिस जमीन पर किसान लोन ले रहा है उस जमीन पर पहले से कोई लोन नहीं होना चाहिए |
  • आवेदक के पास उसके सभी जरूरी कागजात होने चाहिये जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, निवास प्रमाण, पेन कार्ड, आय प्रमाण, भूमि की जमाबंदी, भूमि पंजीकरण आदि ।
  • किसान डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए CIBIL स्कोर अच्छा होना चाहिए |

अगर किसान सभी शर्ते पूरी करता है तो बैंक से लोना लेने के पात्र है और आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकता है | लोन के लिए आवेदन करने से पहले किसान के पास कुच्छ जरुरी कागजात होने चाहिए |

कृषि भूमि ऋण लेने की लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • किसान को अपनी भूमि का खसरा न०,खेवट न०,किला न० का ज्ञान होना चाहिये |
  • जमीन की फर्द होनी चाहिये
  • भूमि की मौजूदा जमाबंदी
  • फसल गिरदावरी
  • आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • अगर किसान SC,ST,BC आदि केटेगरी से सबंध रखता है तो जाति प्रमाण पत्र भी जरुरी होगा |

किसान को प्रति एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है ?

कृषि भूमि पर कितना ऋण मिलता है यह कई बातों पर निर्भर करता है जैसे किस बैंक से लोन ले रहे हो, फसल, सरकारी लोन योजना, और किसान की श्रेणी क्या है , इन सभी के आधार पर अलग अलग अमाउंट का ऋण मिलता है, जैसे :-

  • छोटे और सीमांत किसानो को प्रति एकड़ भूमि पर अनुमानित 1.6 लाख से 3 लाख तक का लोन मिल सकता है |
  • सामान्य किसान को अधिक राशी मिल सकती है |
  • विभिन्न फसलो के लिए अलग – अलग ऋण राशी मिल सकती है |
  • विभिन्न सरकारी योजनाओ में किसानो को अतिरिक्त ऋण और सब्सिडी प्रदान की जाती है |

                इसलिए हम निश्चित रूप से नहीं बता सकते की प्रति एकड़ भूमि पर कितना ऋण मिलता है क्योंकि यह कई कारको पर निर्भर करता है इसकी स्टिक जानकारी आपको बैंक से मिलेगी | जब बैंक से आप लोन आवेदन करोगे तो लोन SENCTION होने से पहले बैंक आपको बता देगा की आपको कितना लोन मिल सकता है |

किसान जमीन पर 3 तरीकों से लोन ले सकता है

  • किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
  • बैंक से कृषि ऋण
  • सहकारी समितियों द्वारा कृषि ऋण
  • (KCC)  किसान क्रेडिट कार्ड :- KCC कार्ड सरकारी योजनाओं के तहत किसानों के लिए बनाया जाता है यह देखने में ATM कार्ड की तरह ही होता है | इस कार्ड की मदद से किसान 1.6 लाख का लोन बिना कोलेटरल के ले सकता है | किसान क्रेडिट कार्ड ऋण पर ब्याज दर बहुत कम होती है | इसमें किसान का एक KCC अकाउंट बनाया जाता है ऋण की राशी इस खाते में जमा होती है | किसान जितनी राशी निकलवाता है केवल उस पर ही ब्याज देना होता है |
  • बैंक से कृषि ऋण : सरकार द्वारा किसानों को अपनी फसल के लिए कई सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के तहत लोन दिया जाता है | किसान फसल के लिए, पशुपालन के लिए, कृषि उपकरण के लिए और बीज, खाद आदि के लिए बैंक से ऋण ले सकते है |
  • सहकारी समितियों द्वारा कृषि ऋण : सहकारी समितियां किसानों को विभिन्न प्रकार के ऋण प्रदान करती है | किसान अपने खेती बाड़ी कार्य के लिए आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते है | सहकारी समितिया आमतौर पर बैंको से कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाती है |

 जमीन पर लोन कैसे ले पूरा प्रोसेस क्या है ?

आवेदक को जमीन पर लोन लेने के लिए बैंक में आवेदन करना होता है | कृषि भूमि पर लोन लेने का साधारण प्रोसेस होता है आपको अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंटस लेकर बैंक में जाना है | बैंक में लोन विभागिय अधिकारी से जानकारी प्राप्त करें और लोन आवेदन फॉर्म सही से भरकर बैंक में जमा करवाए |

                  इसके बाद बैंक आपका CIBIL स्कोर चेक करेगा, आपकी पात्रता चेक करेगा अगर आप पात्र पाए जाते हो तो आपका लोन आवेदन प्रोसेस कर दिया जायेगा | बैंक में लोन की प्रक्रिया चलेगी और सर्वे किया जाएगा | सारा प्रोसेस पूर्ण होने के बाद आपका लोन SENCTION हो जायेगा |

लोन प्रोसेस करते समय बैंक द्वारा उस लोन से जुड़ी सभी जरूरी सुचना आपको बताई जाएगी जैसे लोन कब तक भरना है, किश्त कितनी होगी, ब्याज दर क्या होगी, लोन पर प्रोसेसिंग फीस कितनी लगेगी और पेनेल्टी आदि के बारे में पूरी जानकारी बताई जाएगी |

कृषि भूमि ऋण लेते समय निम्नलिखित बातों का विशेष ध्यान रखे

  • किसान जिस बैंक या वितीय संस्था से लोन लेना चाहता है उसकी ब्याज दर व अन्य बैंकों की ब्याज दर के साथ तुलना जरुर कर लेना चाहिये |
  • किसान द्वारा उतना ही लोन लेना चाहिये जितने लोन की किसान को जरूरत है और वह उस लोन को Repay करने में समर्थ है |
  • किसान जब लोन लेते है तो उन्हें बैंक की नियम व शर्तें अच्छे से पढ़ और जान लेनी चाहिये |
  • बैंक से लोन होने के बाद सभी किस्ते समय पर भरे ताकि डिफ़ॉल्टर ना हो और CIBIL स्कोर इफ़ेक्ट ना हो |

    इस प्रकार से किसान अपनी जरूरत के अनुसार कृषि भूमि ऋण ले कर अपनी खेती बाड़ी का विकास कर सकता है और खेती बाड़ी के लिए जरुरी उपकरण और मशीनरी आदि खरीद कर सकता है |

इस प्रकार की और अधिक जानकारी वीडियो फोर्मेंट में देखने के लिए आप हमारा YOU TUBE चैनल डिजिटल पाठशाला / DIGITAL PATHSHALA देख सकते हो |  नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें …..

Similar Posts

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.