| |

How to get Loan and Subsidy in stand up India scheme.

how to apply standup india loan to start a business.

स्टैंड अप इंडिया स्कीम में लोन और सब्सिडी कैसे प्राप्त करें ?

अगर आप अपना कोई बिज़नस शुरू करना चाहते हो और आपके पास पूँजी नहीं है या पूंजी की कमी है तो आप सरकारी योजना में लोन लेकर अपना बिज़नस शुरू कर सकते हो | आज के इस लेख में हम सरकार की एक बेहतरीन योजना स्टैंड उप इंडिया (Stand Up Inida) योजना के बारे में डिटेल में जानकारी सांझी करेंगे |  

                          स्टैंड उप इंडिया (Stand Up Inida) योजना भारत सरकार की एक ऐसी योजना है जिसमे आपको एक करोड़ रूपए तक का लोन मिल सकता है और सब्सिडी का लाभ भी मिलता है इस योजना में आपको आसानी से लोन मिल सकता है |

                          स्टैंड उप इंडिया (Stand Up Inida) योजना में अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उद्यमी को लोन और सब्सिडी का लाभ मिलता है |  SC, ST और महिला उद्यमी अपना कोई बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो सरकार आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिये 10 लाख से 1 करोड़ रूपये तक का लोन देती है | इस लेख में हम स्टैंड उप इन्डिया योजना के बारे में पूरी जानकरी बताने वाले है जिससे आप सरकार द्वारा शुरू की गई योजना में आवेदन करके बड़ी आसानी से लाखों रूपये का लोन ले सकते हो |

इस लेख में हम आपको बताने वाले की –

  • Stand Up Inida योजना क्या है ?
  • इस योजना के लिये पात्रता क्या है ?
  • जरूरी दस्तावेज क्या – क्या होने चाहिये ?
  • आवेदन कैसे करना होता है ?
  • Stand Up Inida योजना में कितना लाभ मिलेगा और कैसे मिलेगा ?
  • इस योजना के तहत सब्सिडी कितनी मिलती है ?

स्टैंड-अप इंडिया योजना क्या है –

स्टैंड-अप इंडिया योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी लोन योजना है जिसे सरकार ने 5 अप्रैल, 2016 को शुरू किया था । इस योजना के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उद्यमियों को 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है । इस योजना का उद्देश्य छोटे और सूक्ष्म उधमों को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाना है ।

                               इस योजना के तहत Manufacturing Business, Service Related Business, और Allied to Agriculture Releted Business के लिये सरकार द्वारा लोन और सब्सिडी का लाभ दिया जाता है ।

सबसे पहले हम जान लेते है की इस योजना में आवेदन करने के लिये पात्रता क्या होगी ताकि लोन आसानी से मिल सके –

योजना के लिये पात्रता क्या – क्या है

  1. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए।
  2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से 57 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  3. आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या महिला होना चाहिए।
  4. आवेदक का नया बिजनेस होना चाहिए।
  5. आवेदक किसी भी बैंक से डिफाल्टर नहीं होना चाहिये ।
  6. आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज व KYC से जुड़े डाक्यूमेंट्स होने चाहिये ।
  7. अगर कम्पनी के द्वारा लोन लेना चाहते हो तो कम्पनी के 51% शेयर धारक SC या ST कैटेगरी से होने चाहिये या फिर महिला उधमी होनी चाहिये।

स्टैंड अप इंडिया से सबंधित वीडियो फॉर्मेट में जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो जरूर देखें …

स्टैंड अप इंडिया योजना में लोन कितना मिलता है और कितनी ब्याज दर लगेगी ?

इस योजना के तहत, आवेदनकर्ता को 10 लाख रुपये से 1 करोड़ रुपये तक का लोन मिल सकता है। इस योजना के तहत आवेदनकर्ता को लोन उसके बिजनेस के आधार पर मिलता है जिसमें उसके बिजनेस रिपोर्ट कैसी है और लोन लेने वाले आवेदक की योग्यता क्या है।

बिजनेस रिपोर्ट :- बिज़नेस रिपोर्ट में आपके बिज़नेस से जुडी सभी प्रकार की जानकारी शामिल होती है जिसमें आप क्या बिज़नेस कर रहे है, आपका बिज़नेस मॉडल क्या क्या, आय का सोर्स क्या है, कितने पैसे की जरूरत है, सेल्स मॉडल क्या है आदि आपके बिज़नेस से जुडी सारी जानकारी होनी चाहिये |

लोन ब्याज दर कितनी होती है ?

वाणिज्यिक बेंको को जिस ब्याज दर पर RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया) से लोन मिलता है यानिकी बेंक की रेपो रेट (Repo Rat) में 3% ब्याज दर और जोड़ दिया जाता है और जो भी ब्याज दर आती है वही ब्याज दर ऋणी को देनी हो सकती है । ब्याज दर अलग -अलग बैंक की अलग – अलग होती है  जब आप बैंक से लोन लें तो ब्याज दर पता कर लें। बैंक की ब्याज दर कई कारणों पर निर्भर करता है जैसे आवेदक का सिबिल स्कोर (Cibil Score) कितना है, और वह कौन से बैंक से लोन ले रहे हो, उसकी सालन आय कितनी है और किस व्यवसाय में है । कई कारण हो सकते है जिनसे ब्याज दर प्रभावित होती है |

स्टैंड-अप इंडिया योजना में कितनी सब्सिडी मिल सकती है ?

स्टैंड उप इंडिया (Stand Up Inida) में लोन लेने वाले को सरकार द्वारा 35% से 50% तक की सब्सिडी मिल सकती है |

                             उदहारण के तौर पर अगर आपने 10 लाख का लोना लिया है और अगर आपको सरकार द्वारा 35% तक की सब्सिडी दी जाती है तो आपको सिर्फ 6 लाख 50 हजार रूपये का ही लोन भरना होता है और आपके 3 लाख 50 हजार रूपये आपके सब्सिडी के रूप में माफ़ हो जाते है |

स्टैंड उप इंडिया (Stand Up Inida) में कितने समय के लिए लोन मिलता है ?

इस योजना में आपको लगभग 7 साल तक के लिए लोन मिल सकता है यानिकी आपको लोन 7 साल तक (Repay) भरना होता है ।

इस लोन में आपको 18 महीने का Moratorium Periods भी दिया जाता है जिसमें आपको लोन लेने के बाद 18 महीने तक किसी भी प्रकार की बैंक को क़िस्त नहीं देनी होती है  जिससे की उद्यमी अपना काम असानी से शुरू कर सकते  है ।

HOME LOAN KAISE LE

क्या बैंक को कोलैटरल (Collateral) या किसी प्रकार की सिक्यूरिटी देनी होगी ?

इस योजना के तहत लोन लेना चाहते है तो आवेदक को कोलैटरल या सिक्यूरिटी देनी होगी तभी आपका लोन Approved होता है |

किस – किस व्यवस्या के लिए लोन मिलेगा ?

मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस : इस योजना के तहत अगर आप मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करना चाहते हो तो आप लोन ले सकते हो । मैन्युफैक्चरिंग में जैसे कि अगर आप किसी वस्तु का उत्पादन करने से सबंधित व्यवसाय करना चाह्ते हो जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, और कपड़े या फिर मशीनरी, उपकरण, या खाद्य वस्तु उत्पादन आदि के लिये लोन मिल सकता है ।

सर्विस से रिलेटेड बिज़नेस : इस योजना में सर्विस से रिलेटेड अगर आपका कोई बिजनेस है तो भी आप लोन ले सकते हो। उदहारण के तौर पर अगर आप शिक्षा से जुड़ा हुआ कोई काम करना चाहते हो, स्वास्थ्य सेवायों से जुड़ा कोई काम हो, वित्तीय सेवाओं से जुड़ा कोई काम हो, इंजीनियरिंग सेवाएं, परिवहन से जुड़ी सेवाओं का काम, मनोरंजन से जुड़ी सेवाओं का काम हो तो आपको लोन मिल सकता है |

कृषि से जुड़ें अन्य काम के लिए :- इस योजना में कृषि से जुड़ें अन्य काम के लिए भी लोन मिल सकता है जैसे आप मछली पालन, रेशम उत्पादन, पशुधन की बिक्री, पशुपालन जिसमें गाय , भेंस, बकरी आदि को पालने पर लोन दिया जाता है

इस योजना में आवेदन कैसे करें –

इस योजना का लाभ लेनें के लिये ऑनलाइन आवेदन करना होता है । ऑनलाइन आवेदन करने के लिये आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.standupmitra.in जाना है । इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाने पर आपको Apply Here पर क्लिक करेंगे और उसके बाद अपके सामने आपके नाम, जीमेल और मोबाइल नंबर भर दे और next क्लिक करें उसके बाद जो भी जानकरी मांगे उसे ऑनलाइन भर दे और फॉर्म को सबमिट कर दें इसके बाद आपके नजदीकी जो भी वाणिज्यिक बैंक है उसका कॉल आपको आता है और अगर आप बैंक की सभी जरूरी पात्रता को पूरा करते हो तो आपको लोन मिल सकता है 

तो इस प्रकार से लोन का कम्पलीट प्रोसेस होता है | स्टैंड उप इंडिया (Stand Up Inida)  योजना उद्यमियों के लिए सबसे अच्छी सरकारी लोन योजना है इस योजना में आप आसानी से 10 लाख से 1 करोड़ रूपये तक का लोन ले सकते हो और इस योजना में सब्सिडी का लाभ भी उठा सकते हो |

महत्वपूर्ण ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रशन

(frequently asked questions)

स्टैंड अप इंडिया लोन क्या है ?

स्टैंड-अप इंडिया योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक सरकारी लोन योजना है जिसे सरकार ने 5 अप्रैल, 2016 को शुरू किया था । इस योजना के तहत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और महिला उद्यमियों को 10 लाख से 1 करोड़ रुपये तक का लोन दिया जाता है ।

स्टैंड अप इंडिया का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

स्टैंड-अप इंडिया का उद्देश्य छोटे और सूक्ष्म उधमों को बढ़ावा देना और ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार को बढ़ाना है ।

स्टैंड अप इंडिया के लिए कौन पात्र है ?

SC, ST Category के लोग और महिला उद्यमी स्टैंड अप इंडिया स्कीम में लोन लेने के पात्र है

स्टैंड अप इंडिया स्कीम ब्याज दर क्या है ?

ब्याज दर आवेदक के सिबिल स्कोर (Cibil Score) और बैंक पर निर्भर करता है

स्टैंड अप इंडिया योजना से अधिकतम कितना ऋण लिया जा सकता है ?

स्टैंड अप इंडिया स्कीम में 10 लाख से 1 करोड़ तक का लोन मिल सकता है |

स्टैंड अप इंडिया स्कीम में सब्सिडी कितनी मिल सकती है ?

स्टैंड अप इंडिया स्कीम में 35% से लेकर 50% तक सब्सिडी मिल सकती है | सब्सिडी सबंधित अधिक जानकारी के लिए स्टैंड अप इंडिया स्कीम की ऑफिसियल साईट पर भी जाने और बैंक से भी सब्सिडी के बारे में जानकारी प्राप्त करे |

लोन सबंधित जानकारी और सरकारी योजनाओ की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala जरुर विजिट करें … निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.