| | |

How To Get Gold Loan.

गोल्ड लोन कैसे ले पूरी जानकारी
गोल्ड लोन कैसे ले फुल जानकारी

गोल्ड लोन कैसे ले ? पूरी जानकारी  

सोने (GOLD) पर लोन सबसे सुरक्षित लोन है अगर किसी व्यक्ति को कम समय के लिए और जल्दी लोन चाहिये तो उसके लिए गोल्ड लोन लेना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है | यह एक लोकप्रिय ऋण विकल्प है क्योंकि गोल्ड लोन में तुरंत नगदी मिल जाती है और आपको अपने आभूषण बेचने भी नहीं पड़ते | गोल्ड लोन बहुत ही कम ब्याज दर पर और कुछ ही समय में मिल जाता है |

इस लेख में आप गोल्ड लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे :

  • गोल्ड लोन कैसे लें, पूरा प्रोसेस क्या होता है ?
  • गोल्ड लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें |
  • गोल्ड लोन लेते समय जरूरी डॉक्यूमेंट कौन-कौन से होने चाहिये |
  • गोल्ड लोन पर ब्याज दर कितनी लगती है |
  • कितने गोल्ड पर कितना लोन मिलता है |
  • गोल्ड लोन Repay करने का कितना समय होता है |

Gold Loan कैसे ले ?

गोल्ड लोन लेने के लिए आपको अपने सोने के आभूषण बैंक के पास गिरवी रखना होता है जिस भी बैंक या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से आप ज्वेलरी गोल्ड लोन लेना चाहते हो वहां आपको अपना गोल्ड देना होता है फिर वह बैंक एक निर्धारित रेट से उस गोल्ड पर लोन देता है | बैंक ऋणी से हर महीने ब्याज वसूल करता रहता है जब तक गोल्ड लोन का पूरा भुगतान नहीं कर दिया जाता | गोल्ड लोन Repay कर देने पर और ब्याज पूरा भर देने के बाद बैंक द्वारा उस व्यक्ति का जितनी  भी गोल्ड ज्वेलरी है, उसे वापिस कर दिया जाता है और गोल्ड लोन close कर दिया जाता है |

गोल्ड लोन लेने का प्रोसेस क्या होता है ?

गोल्ड लोन लेने की लिए आपके पास गोल्ड ज्वेलरी होनी चाहिए | लोन का प्रोसेस शुरू करने से पहले आपको मौजुदा समय का गोल्ड का Price पता कर लेना है, 24 केरेट सोने का भाव क्या है और 22 केरेट सोने का भाव क्या है ?

                                सोने का भाव पता करने के बाद गोल्ड ज्वेलरी पर लोन लेने के लिए बैंक में जाये और बैंक अधिकारी से गोल्ड ज्वेलरी पर लोन लेने के बारे में बात करें और आपका गोल्ड बैंक को दें, बैंक वाले सबसे पहले गोल्ड की शुद्धता चेक करेंगे और उसके बाद गोल्ड का वजन करेंगे, जिंतना गोल्ड का वजन होगा उसके अनुसार आपको लोन Ammount ऑफर किया जाएगा | गोल्ड लोन अलग अलग प्लान में मिलता है कम ब्याज दर पर भी लोन ले सकते हो और अगर आपको अधिकतम Ammount की आवश्यकता है तो आप बैंक के अधिकतम ब्याद दर पर भी लोन ले सकते हो | आपको बैंक द्वारा ब्याज दर के बारे में डिटेल में जानकारी बताई जाएगी इसके अलावा आपको लोन कैसे भरना है ? ब्याज कैसे देना है ? क़िस्त due होने पर पेनेल्टी कितनी लगती है ? कितने समय में आपको लोन Repay करना है ? और ऑनलाइन प्रोसेस आदि के बारे में बैंक आपको सब कुछ डिटेल से बता देगा | अगर बैंक आपको ये सभी जानकारी नहीं बताता है तो आपको लोन करवाने से पहले गोल्ड लोन से जुडी हुयी सभी जानकारी प्राप्त कर लेना है | गोल्ड लोन की पूरी जानकारी बैंक से पता करने के बाद आप लोन के बारे में बैंक को हाँ / Yes करें और उसके बाद आपका लोन प्रोसेस कर दिया जायेगा |

गोल्ड लोन कैसे मिलता है यह जानकारी वीडियो फोर्मेट में देखने के लिए आप निचे दिया गया वीडियो जरुर देखें …..

गोल्ड लोन लेते समय किन बातों का ध्यान रखें

गोल्ड लोन लेने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरुरी है, ताकि हमें कम ब्याज दर पर लोन मिल सके और हमारा गोल्ड भी सुरक्षित रहे इसके अलावा अतिरिक्त शुल्क आदि के बारे में भी ध्यान रखना जरूरी है नीचे कुछ पॉइंट बताये गये है जब भी आप गोल्ड लोन ले तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें |

  • गोल्ड लोन देने वाले का चुनाव – भारत में बहुत से बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन है जो गोल्ड लोन देते है इन सभी बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन का ब्याज दर और गोल्ड लोन देने का प्रोसेस अलग-अलग होता है कोई बैंक अतिरिक्त शुल्क लेता है तो कोई नहीं लेता , किसी बैंक के Hidden Charges होते है किसी बैंक के नहीं | तो ऐसे में हमारे लिए ये जरूरी है की हम उस बैंक से गोल्ड लोन ले जहाँ हमें हमारे गोल्ड पर कम से कम ब्याज दर पर अधिक से अधिक  गोल्ड लोन मिल जाये और इसके साथ साथ अतिरिक्त शुल्क भी न देना पड़े | ये सब पता करने के लिए हम स्वयं बैंक में जा सकते है या फिर हम इन्टरनेट के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते है और आपके अनुसार जो भी बैंक सही हो उस बैंक से गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते है |
  • गोल्ड लोन की ब्याज दर और अन्य शुल्क के बारे में जरूर पता करें – किसी भी बैंक से गोल्ड लोन लेते समय उस बैंक के ब्याज दर का पता जरूर करें और इसके साथ साथ यह भी पता करें की अगर व्यक्ति किसी कारण से बैंक की किश्त / EMI नहीं भर पाता है तो उसे अगले महीने कितना अतिरिक्त शुल्क देना होगा, और इसी के साथ – साथ हमें यह भी पता कर लेना चाहिये की उस बैंक का कोई अतिरिक्त शुल्क जैसे – प्रोसेसिंग शुल्क, Hidden charges, लेनदेन शुल्क, पूर्व-भुगतान शुल्क आदि तो नहीं है |
  • लोन की राशी और लोन की अवधि कितनी है – किसी भी बैंक से लोन लेते समय इस बात का ध्यान रखें की उस लोन में हमें कितनी राशी मिल रही है और कितने समय तक मिल रही है और उस लोन को कितने समय बाद भरा जाना जरूरी है
  • आपको लोन की राशी इतनी ही लेनी है जिनती आप भर सको |
  • लोन हमेशा अपने आय को ध्यान में रखते हुए ही ले |
  • लोन कम अवधि के लिए ही लें , अधिक अवधि के लिए लोन मतलब अधिक ब्याज दर|
  • लोन लेते समय जो भी नियम व शर्तें है उन्हें ध्यान से पढ़े और समझें |
  • गोल्ड लोन लेते समय अपने सोने का सही मूल्याकन करवाएं |
  • गोल्ड लोन लेने के बाद लोन की किश्तें समय पर भरें, देरी होनी पर आपको जुर्माना और अतिरिक्त शुल्क भरना पड़ सकता है |
  • गोल्ड लोन लेते समय इस बात का भी ध्यान रखें की जहाँ से गोल्ड लोन ले रहें है वहां गोल्ड सुरक्षित है भी या नहीं | जहाँ आपका गोल्ड सुरक्षित हो वहीं से गोल्ड लोन लें |
  • गोल्ड लोन लेने पर किसी भी प्रकार का Hidden Charges तो नहीं है इस बात का भी जरुर पता कर लें |
  • ज्यादातर बेंक में गोल्ड लोन पर प्री पेमेंट पेनेल्टी नहीं लगती है, तो आप जिस संसथान / बैंक से गोल्ड लोन ले रहे हो वहां ये जरुर निश्चित कर लेना चाहिए की प्री पेमेंट पेनेल्टी तो नहीं लगती है |

गोल्ड लोन लेते समय जरूरी डॉक्यूमेंट कौन कौन से होने चाहिये

  • व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना चाहिये |
  • बैंक पासबुक होनी चाहिये |
  • अगर व्यक्ति 5 लाख रूपये से अधिक का लोन लेना चाहता है तो उसके पास पैन कार्ड होना चाहिये |
  • गोल्ड और गोल्ड ज्वेलरी के बिल और प्रमाण पत्र होना चाहिये |

गोल्ड लोन लेते समय ब्याज दर कितनी होती है ?

(नोट : इस लेख में हम मुथूट फाइनेंस बैंक से गोल्ड लोन लेने के बारे में बताने वाले है , अलग -अलग बैंक में अलग -अलग ब्याज दर हो सकती है लोन लेने से पहले ब्याज दर पता कर लें )

मुथूट फाइनेंस पर 10 ग्राम सोने पर कम से कम 1 % ब्याज दर के अनुसार 36,000/- रूपये दिये जाते है |

और अगर अधितकम 1.5 % ब्याज दर के अनुसार 45,000/- रूपये तक लोन ले सकते हो |

(नोट : यह दर गोल्ड के PRICE पर निर्भर करती है, यह अभी के समय के अनुसार है भविष्य में यह कम या ज्यादा भी हो सकता है )

कितने गोल्ड पर कितना लोन मिलता है ?

10 ग्राम सोने पर कम से कम 36,000/- रूपये और अधिकतम 45,000/- रूपये मिलते है |

(नोट : यह राशी सोने की कीमत की अनुसार बदलती रहती है )

अगर लोन नहीं भरा जाता तो क्या होता है |

अगर व्यक्ति से गोल्ड लोन व उसका ब्याज नहीं भरा जाता तो उसके बाद वह बैंक उस व्यक्ति के गोल्ड की निर्धारित समय के बाद नीलामी कर देगा |

गोल्ड लोन ना भरने पर सबसे पहले बैंक से आपको कॉल व massage के द्वारा इन्फॉर्म किया जाता है, और ब्याज भरने के लिए कहा जाता है | अगर ऋणी ब्याज भी नहीं भरता और बार बार लोन को अनदेखा करता है और लम्बे समय तक ब्याज वगेरा कुच्छ नहीं भरता तो बैंक द्वारा  निर्धारित एक निश्चित अवधि के बाद उसके गोल्ड की नीलामी की जा सकती है |

  आप जब भी गोल्ड लोन लेते हो तो आपको ध्यान रखना है की आप अपना ब्याज समय समय पर भरते रहे और अपना लोन री-न्यू करवाते रहे ताकि आपको किसी प्रकार की पेनेल्टी और अतिरिक्त चार्जिज का सामना ना करना पड़े |

    तो यह थी जानकारी गोल्ड लोन के बारे में इस प्रकार की और अधिक जानकारी पाने के लिए और वीडियो फोर्मेंट में जानकारी देखने के लिए आप हमारा YOU TUBE चैनल DIGITAL PATHSHALA / डिजिटल पाठशाला जरुर देखें … निचे दिए गए YOU TUBE बटन पर क्लिक करें …

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.