How To Make Ayushman Golden Health Card ? Full Information.

आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये ? पूरी  जानकारी

भारत में आमजन के स्वास्थ्य को लेकर सरकार कई प्रयास कर रही है | जिसमें सरकार चाहती है की गरीब से गरीब व्यक्ति भी अपना व अपने परिवार का इलाज करवा सके यूँ तो भारत की राज्य सरकारों द्वारा भी गरीबों के इलाज के लिए अनेकों सरकारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है लेकिन फिर भी हमारे देश में केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के इलाज के लिए एक स्कीम लायी गई जिसे “आयुष्मान भारत योजना” के नाम लागु किया गया है जो एक स्वास्थ्य योजना है जिसके अंतर्गत लोगों को मुफ्त में 5 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाती है । वे लोग जो इलाज का खर्चा नहीं उठा सकते उन्हें इलाज दिलवाने के लिए सरकार द्वारा यह “आयुष्मान कार्ड” योजना शुरू की गई है जिस से गरीब और लाचार लोग अपना इलाज करवा सके |

आयुष्मान कार्ड क्या है ?

केंद्र सरकार द्वारा साल  2018  मे , राष्ट्रीय स्तर  पर  आयुष्मान भारत योजना  को  लांच  किया गया था, आयुष्मान कार्ड भारत सरकार की योजना है जिसके अंतर्गत गरीब परिवारों को 5 लाख तक की मुफ्त चिकित्सा सहायता दी जाती है आयुष्मान कार्ड सरकार द्वारा चलाई गई एक ऐसी योजना है जिसमें गरीब, पिछड़े, अनुसूचित जाति, घुमंतू, आदिवासी लोगों जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करतें हैं उनका आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड बनाया जाता है और इस कार्ड पर गरीब परिवारों के लोग मुफ्त में मान्यता प्राप्त बड़े प्राइवेट हस्पताल में अपनी बीमारी का इलाज करवा सकते है |

आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड जो की इस तरह का होता है :-

Untitled design – 1

इस कार्ड के आधार पर गरीब परिवार के सदस्य मान्यता प्राप्त प्राइवेट हॉस्पिटल व सरकारी हॉस्पिटल में अपना 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते है इलाज में व्यक्ति को भर्ती,दवाओं ,टेस्ट आदि की भी सुविधा दी जाती है जो बिलकुल फ्री होती है |

इस लेख में हम आयुष्मान कार्ड के बारे में निम्नलिखित टॉपिक्स पर डिटेल में DISCUSS करेंगे |

  •  आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाये ?
  • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन पात्र होता है ?
  • आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए क्या – क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे ?
  • आयुष्मान कार्ड पर कौन-कौन सी बिमारियों का ईलाज करवा सकते है ?

अगर आयुष्मान कार्ड के बारे में जानकारी चाहते हो या अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हो तो यह आपके लिए इम्पोर्टेंट लेख होगा |

  1. आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की नियम व शर्तें

आयुष्मान कार्ड के लिए निम्न लिखित लोग आवेदन कर सकते –

  • जो परिवार निराश्रित या फिर आदिवासी हैं ।
  • जो परिवार भूमिहीन हैं।
  • जिस परिवार में अगर कोई दिव्यांग सदस्य है ।
  • जो लोग दिहाड़ी मजदूर हैं ।
  • जो परिवार ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तथा उनका मकान कच्चा है ।
  • जो व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति से आता है ।
  • जो परिवार बी.पी.एल.श्रेणी में आते है।
  • जो परिवार जिनके घर में कोई कमाने वाला न हो।
  • वह व्यक्ति जो असहयाह व लाचार हो।
  • आवेदक परिवारों का नाम SECC 2011 लिस्ट में होना चाहिए।

(नोट: उपरोक्त लिखित में जो परिवार BPL (Below Poverty Line)  के निचे जीवन यापन करते है वे सभी आयुष्मान कार्ड बनवाने के पात्र है और आगे बताये गए प्रोसेस को Follow करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है )

  • आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है ?

उपरोक्त लिखित शर्तों और नियमों के आधार पर अगर आप पात्र पाए जाते हो तो आपको अपने नजदीकी नागरिक हॉस्पिटल (सरकारी हस्पताल) में अपना आधार कार्ड से अपना नाम चेक करवा सकते हो और SECC लिस्ट में नाम पाये जाने पर आप अपना आयुष्मान कार्ड खुद ही डाउनलोड कर सकते हो या अपने नजदीकी किसी भी CSC सेंटर में जा कर बायोमेट्रिक से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हो | अगर आप पात्र व्यक्ति हो और आपका नाम आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नहीं है तो क्षेत्र के निर्धारित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज की मदद से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के लिए सर्वे लिस्ट में अपने परिवार क नाम दर्ज करवाने की सिफारिश कर सकते हो |

आप अपने आधार कार्ड द्वारा और FAMILY ID के द्वारा अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हो | आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें ? इसके लिए निचे दिया गया विडियो देखें :-

  • आयुष्मान कार्ड में नाम नहीं है तो क्या करें ?

वह व्यक्ति जो उपरोक्त लिखित शर्तों व नियमों के अनुरूप है पात्र व्यक्ति है लेकिन उसका नाम अभी भी आयुष्मान कार्ड में नहीं आया है तो वह अपने नजदीकी नागरिक हॉस्पिटल (सरकारी हॉस्पिटल) में अपना नाम नोट करवा सकता है उसके बाद आगे जब भी सर्वे होता है तो उनका आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम आ जायेगा और उसका आयुष्मान कार्ड बन जायेगा |

  • आयुष्मान कार्ड बनाने की आयु की सीमा क्या है ?

अगर आप उपरोक्त लिखित नियम व शर्तों को पूरा करते हो तो इस कार्ड को किसी भी उम्र में बनवाया जा सकता है |

आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र है ?

आयुष्मान कार्ड के लिए निम्न लिखित लोग आवेदन कर सकते –

  • जो परिवार निराश्रित या फिर आदिवासी परिवार हैं।
  • जो भूमिहीन परिवार हैं।
  • जिस परिवार में दिव्यांग सदस्य हो ।
  • जो लोग दिहाड़ी मजदूर करके अपना गुजरा करते हैं।
  • जो परिवार ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तथा उनका मकान कच्चा हो।
  • जो व्यक्ति अनुसूचित जाति या जनजाति से आता हो ।
  • जो परिवार बी.पी.एल.श्रेणी में आते हो।
  • जो परिवार जिनके घर में कमाने वाला व्यक्ति ना हो।

(नोट: उपरोक्त लिखित में जो परिवार BPL (Below Poverty Line)  के नीचे जीवन यापन करते है वे आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है )

  • आयुष्मान कार्ड बनाने के लाभ क्या है ?
  • आयुष्मान  कार्ड  सबसे बड़ा लाभ हमें मिलता है की हम साल भर में 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं|
  • आयुष्मान  कार्ड  के द्वारा आप अपना इलाज देश के मान्यता प्राप्त बड़े से बड़े सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना फ्री इलाज में करवा सकते हो|
  • आयुष्मान  कार्ड  के द्वारा आप 5 लाख तक इलाज के साथ- साथ अपने टेस्ट ,दवाईयां व अन्य हॉस्पिटल के लाभ फ्री में करवा सकते हो |
  • आयुष्मान कार्ड  के तहत इलाज करवाने पर आपका एक भी रुपया नहीं लगता और आप अपना इलाज अच्छे से अच्छे हॉस्पिटल में फ्री में करवा सकते हो |
  • आयुष्मान कार्ड धारक बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती होने के 7 दिन पहले की जांचे व भर्ती के समय जो उपचार,भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद तक का चेकअप व दवाएं फ्री दी जाती है
  • आयुष्मान कार्ड में किन-किन बिमारियों का इलाज करवा सकते हैं ?

आयुष्मान  कार्ड योजना के तहत हमें सरकार द्वारा कई गंभीर बीमारियों फ्री में इलाज किया जाता है जिनमें निम्नलिखित बीमारियाँ है जैसे : – अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में कोरोना, कैंसर, गुर्दा रोग, हृदय रोग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिया, डायलिसिस, घुटना व कूल्हा प्रत्यारोपण, नि:संतानता, मोतियाबिंद ,आँखों का उपचार और अन्य चिह्नित गंभीर बीमारियों का नि:शुल्क उपचार इस योजना के तहत किया जाता है। मुख्यमंत्री कोविड-19 उपचार योजना के तहत भी पात्र लाभार्थियों का नि:शुल्क उपचार किया जाता है। 

  • अस्पताल में आयुष्मान कार्ड का उपयोग कैसे करें ?

अगर आपका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है और आप किसी बीमार का इलाज करवाना चाहते है तो आप आपना आयुष्मान कार्ड लेकर व आईडी ले कर ,आयुष्मान कार्ड मान्यता प्राप्त हॉस्पिटल में OPD (डेस्क) काउंटर पर जावें, और अपने आयुष्मान कार्ड व आईडी दिखायें और आयुष्मान कार्ड के आधार पर अपनी बीमारी का मुफ्त इलाज करवाने का अनुरोध करें | आप जिस भी क्षेत्र मैं है उस क्षेत्र में हॉस्पिटल चेक करने के लिए आप आयुष्मान की वेबसाइट   https://hospitals.pmjay.gov.in/ पर जा कर आप आसानी से चेक कर सकते हैं इस वेबसाइट में आप अपना राज्य और जिला के अनुसार चेक कर सकते और अपने नजदीकी हॉस्पिटल चेक करके अपना इलाज करवा सकते हो या फिर आप अपने नजदीक हॉस्पिटल्स में जा कर आप अपना आयुष्मान कार्ड ले जा कर चेक करवा सकते हो और अपना इलाज करवा सकते हो |

  • आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें (How To Download Ayushman Card)

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आयुष्मान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ जिसका लिंक है (beneficiary.nha.gov.in) जब आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप इस वेबसाइट पर क्लिक करके निचे दिखाई चित्र (01) में देखें

पर अपने जानकारी भरें –

उपरोक्त जानकारी भरने के बाद आप आगे क्लिक करेंगे तो आपकी और आपके परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी जिनके आयुष्मान कार्ड बने हुए है खुल जाएगी |

जैसा की चित्र 02 में दिखाया गया है –

जिस भी व्यक्ति का आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है उसके आधार कार्ड और मोबाइल नंबर पर  OTP जायेगा जैसा की चित्र 03 में दिखाया गया है

और OTP वेरीफाई करने के बाद आप आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हो |

अगर आप अपना आयुष्मान कार्ड घर से डाउनलोड करना चाहते हो तो ऊपर दिए विडियो को देख कर आसानी से डाउनलोड कर सकते हो बिलकुल फ्री –

मुख्यतःपूछे जाने वाले प्रश्न –

Q. 01. क्या बिना राशन कार्ड के आयुष्मान कार्ड बन सकता है?

A. आवेदक परिवारों  का नाम SECC 2011 लिस्ट में नाम आया हुआ है तो आवेदक का आयुष्मान कार्ड बन जायेगा |

Q.02. आयुष्मान कार्ड के लिए हॉस्पिटल कैसे पता करें ?

A.- आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर पता कर सकते है आप जिस भी राज्य और जिले में पता करना चाहते है उसका नाम आप सर्च करके आयुष्मान कार्ड मान्यता प्राप्त हस्पताल की जानकारी व पता जान सकते है |

Q.03. आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड में क्या अंतर है ?

A.- आयुष्मान कार्ड स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ एक कार्ड है जिसमें 5 लाख तक का फ्री इलाज मिलता है | वहीँ आधार कार्ड एक आईडी के रूप में प्रयोग किया जाता है जिसमे 12 अंको का आधार नंबर होता है जो की आईडी के प्रमाण के लिए प्रयोग किया जाता है  |

Q.04. आयुष्मान कार्ड पात्रता की जांच कैसे करें ?

A.— आयुष्मान कार्ड की वेबसाइट पर जा कर आप अपनी पात्रता देख सकते हैं

Q.5. – आयुष्मान कार्ड स्वंय घर बैठे कैसे अप्लाई करें ?

A.- अभी तक आयुष्मान कार्ड सेल्फ अप्लाई का कोई पोर्टल नहीं दिया गया है आयुष्मान कार्ड आवेदन करने के लिए CSC सेंटर या आयुष्मान केंद्र जाकर पता करें | आयुष्मान कार्ड आप घर से स्वयं डाउनलोड कर सकते हैं |

अंत दोस्तों आज के इस लेख में हमनें जाना है की आयुष्मान कार्ड क्या है ,कैसे बनता है व इसके लिए कौन-कौन पात्र है वह हम घर से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं | उम्मीद है दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जो जानकारी दी है वह आपको समझ में आ गई होगी | इस से सबंधित जानकारी के लिए Comment  में जरुर लिखें |

इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा YOU TUBE चैनल जरुर विजिट करें | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ….

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.