|

How To Make ABHA Card Full Detail.

ABHA CARD , HOW TO MAKE ABHA CARD

आभा कार्ड कैसे बनवाये पूरी जानकारी

हैल्लो दोस्तों, यह लेख आभा कार्ड के बारे में है | आभा कार्ड (ABHA) जिसका मतलब है आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट, जिसे हेल्थ आईडी भी कहा जाता है | यह भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक पहल है | जो नागरिको को अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रिकॉर्ड में प्रबंधित करने में मदद करती है, यानिकी आभा हेल्थ कार्ड में आपके स्वास्थ्य सबंधी रिकॉर्ड डिजिटल रूप में दर्ज होता है |

    आप अपने स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी अब ऑनलाइन डिजिटल रूप में आभा कार्ड में सुरक्षित रख सकते है | हमें जब भी जरूरत हो हम उस जानकारी का इस्तेमाल कर सकें, इस कार्ड में एक व्यक्ति की उसके ईलाज से जुड़ी सारी जानकारी होती है जैसे उस व्यक्ति की मेडीकल रिपोर्ट, दवाईयों की रिपोर्ट, ईलाज का क्या प्रोसेस रहा है, मरीज को क्या बीमारी है और बीमारी का स्तर क्या है, डॉक्टर ने क्या सलाह दी है और उस बीमारी के क्या क्या टेस्ट करवाए गए है इस प्रकार की स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकरी एक ही कार्ड (ABHA CARD) में दर्ज होती है |

आज के इस लेख में हम आभा कार्ड के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे

  1. आभा कार्ड क्या है ?
  2. आभा कार्ड क्यों जरूरी है ?
  3. आभा कार्ड बनाने के लिये जरूरी डॉक्यूमेंट क्या लगते है ?
  4. आभा कार्ड बनाने का ONLINE प्रोसेस क्या है ?
  5. आभा कार्ड बनाने की कंडीशन व ध्यान रखने योग्य बातें क्या है
  6. आभा कार्ड बनवाने की Fees कितनी लगती है ?
  7. आभा कार्ड के क्या – क्या लाभ है और क्या आभा कार्ड पर आर्थिक सहायता भी मिलती है ? 
  8. अगर आभा कार्ड बंद  करना चाहे तो इसे डिलीट / निष्क्रिय  कैसे करें ?

तो सबसे पहले जान लेते है की आभा कार्ड क्या होता है ?

आभा कार्ड एक हेल्थ आईडी दस्तावेज है, जैसे हमारा आधार कार्ड, पेन कार्ड होता है यह उनकी तरह ही दीखता है | आभा कार्ड को भारत सरकार द्वारा 2021 में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के द्वारा शुरू किया गया था | इस कार्ड में 14 अंको को एक यूनिक आईडी नंबर होता है इस कार्ड में व्यक्ति के स्वास्थ्य डेटा / मेडिकल हिस्ट्री को सुरक्षित रखा जाता है | आभा हेल्थ कार्ड आप कभी भी बनवा सकते हो और जब चाहे कभी भी इसे निष्क्रिय / Delete करवा सकते हो | आभा कार्ड को उधारण की मदद से डिटेल में समझते है

अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे अपने ईलाज के दौरान कई प्रकार के लैब टेस्ट, दवाइयां, चेक-उप आदि करवाने पड़ते है और आगे भविष्य में उन रिपोर्ट्स की जरूरत हो सकती है इसलिए उन रिपोर्ट को सम्भाल कर रखना होता है | और ऐसे मामलों में रिपोर्टस गुम हो जाये तो फिर से अपनी रिपोर्ट्स करवानी पड़ती है या फिर हर बार हॉस्पिटल जाने पर उस व्यक्ति को अपनी जितनी भी रिपोर्ट्स होती है उन्हें साथ लेकर जाना होता है | लेकिन आभा कार्ड में मरीज की बीमारी से जुडी हुयी सारी जानकारी ऑनलाइन डिजिटल रूप में दर्ज होती है | जिसकी सहायता से डॉक्टर जब चाहे उसकी मेडिकल हिस्ट्री देख सकता है | लेकिन आभा कार्ड से मेडिकल हिस्ट्री देखने के लिए मरीज की अनुमति लेना जरुरी है बिना उस व्यक्ति की उनुमती के मेडिकल हिस्ट्री कोई नहीं देख सकता है |

इस कार्ड में व्यक्ति अपने स्वस्थ से जुड़ी सारी जानकारी रख सकता है और वह जब चाहे उस जानकारी का इस्तेमाल कर सकता है। आभा कार्ड का उद्देश्य व्यक्ति के ईलाज से जुड़ी सारी जानकारी को ऑनलाइन रिकॉर्ड रखना है ताकि उस व्यक्ति को अपनी रिपोर्ट्स को हर बार हॉस्पिटल ना ले जाना पड़े ।

HOME LOAN कैसे ले फुल प्रोसेस

आभा कार्ड क्यों जरूरी है ?

जैसे की आपको पता चल गया होगा की आभा कार्ड में मरीज के स्वस्थ से जुड़ी सारी जानकारी ऑनलाइन रिकॉर्ड के में संग्रहित होती है अगर किसी व्यक्ति का लम्बा ईलाज चल रहा है तो उसे समय-समय पर अनेक प्रकार के टेस्ट रिपोर्ट्स, दवाइयाँ आदि दी जाती है जिस कारण से जितनी भी रिपोर्ट्स होती है उसे हर बार डॉक्टर के पास हार्ड कॉपी लेकर जानी पड़ती है लेकिन अगर व्यक्ति अपना आभा कार्ड बनवा लेता है तो कार्ड में स्वास्थ्य से जुड़ी सारी जानकारी डिजिटल रूप में संग्रहित हो जाती है और मरीज को हर बार अपनी रिपोर्ट्स आदि साथ लेकर नहीं जाना पड़ता और उसकी सभी जानकारी सुरक्षित भी रहती है ।

आभा कार्ड कैसे बनवायें ?

आभा कार्ड आप ऑनलाइन घर बैठे ही फ्री बना सकते हो या फिर आप नजदीकी CSC केंद्र जा कर भी बनवा सकते हो ।

आभा कार्ड का ऑनलाइन प्रोसेस –

आभा कार्ड ऑनलाइन करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in जा कर सबसे पहले Create ABHA Number पर क्लिक करना है जैसे की निचे चित्र 01 में दिखाया गया है।

इसके बाद आभा कार्ड बनाने के दो ऑप्शन मिलेंगे जिसमें आप Create your ABHA number using Aadhaar Number या फिर Driving Licence इन दो ऑप्शन में से किसी एक के  द्वारा आप आगे के स्टेप में आएंगे मेने यहाँ आधार कार्ड का ऑप्शन सलेक्टे कर लिया है जैसे की चित्र 02 में दिखाया गया है

इसके बाद आपको आपका आधार नंबर भर दें फिर Terms and Conditions को  I agree पर टिक कर दे और फिर केप्चा भर दें और फिर Next पर क्लिक कर दें। जैसा की चित्र 03 में दिखाया गया है।

Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपके आधार कार्ड के साथ लिंक मोबाइल न० पर एक OTP जाता है जिसे आप Fill कर दे और जो अपना मोबाइल नंबर है उसे भर दें और Next पर क्लिक कर दें जैसा की चित्र 04 में दिखाया गया है।

Next ऑप्शन में आपको अपनी GMail ID add करनी होगी और फिर Next पर क्लिक कर दें उसके बाद उस Gmail पर वेरीफाई OTP आयेगा उसे वेरीफाई कर दें। जैसा की चित्र 05 में दिखाया गया है।

जीमेल वेरीफाई होने के बाद आपके सामने Create Your Unique ABHA Address का ऑप्शन आयेगा जैसा की चित्र 06 में दिखाया गया है यह आप अपना आभा नंबर बना लें और Create ABHA   पर क्लिक कर लें।

इसके बाद आपका आभा कार्ड बन जायेगा और आपकी सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी और आपका एक Unique ABHA Number आपके पास आ जायेगा जैसा की चित्र 07 में दिखाया गया है।

इसके बाद आप चाहे तो अपनी जानकारी Edit भी कर सकते है।

CSC सेंटर जा कर बनवायें आभा कार्ड

इसके अलावा  अगर आप अपना आभा कार्ड घर से नहीं बना पा रहे हो तो आप आपके नजदीकी किसी भी CSC सेंटर जा कर अपना आभा कार्ड बनवा सकते हो जब भी आप CSC सेंटर जाए तो आप अपना आधार कार्ड और अपना मोबाइल नंबर साथ जरूरी लेकर जाएँ । CSC सेंटर वाले बड़ी आसानी से आपका आभा कार्ड बना देंगे ।

आभा कार्ड बनाने की कंडीशन व ध्यान रखने योग्य बातें क्या – क्या है

  1. आवेदक के पास एक वैध और अपडेट आधार कार्ड होना चाहिए ।
  2. आधार कार्ड में आवेदक का मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये ।
  3. आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए ।
  4. आवेदक को अन्य दस्तावेज जैसे स्थाई पते या पहचान का डाक्यूमेंट्स भी जमा करवाना हो सकता है।
  5. यह कार्ड बच्चे से बूढ़े हर व्यक्ति बन सकता है इस कार्ड को बनाने की किसी तरह की AGE लिमिट नहीं है।
  6. आवेदक अपनी ABHA ID और पासवर्ड को गुप्त रखें।
  7. आवेदक अपनी ABHA ID और पासवर्ड को किसी के साथ शेयर न करें।

आभा कार्ड बनवाने की Fees क्या लगती है ?

आभा कार्ड फ्री में बनाया जाता यानिकी आभा कार्ड को बनाने पर किसी भी प्रकार की fees नहीं लगती लेकिन अगर आप किसी CSC सेंटर से आभा कार्ड बनवाते हो तो वह आपसे आभा कार्ड बनाने के कुछ Fees ले सकता है जो उसका ऑनलाइन करने का चार्ज हो सकता है।

Top 5 Govt ID Card

आभा कार्ड के लाभ

  • व्यक्ति के ईलाज का ऑनलाइन रिकॉर्ड :- आभा कार्ड में एक व्यक्ति के ईलाज से जुड़ी सारी जानकारी का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखा जाता है जिसे जब चाहे उस जानकारी को देख सकते है।
  • स्वास्थ्य से जुड़े लाभ :- आभा कार्ड में स्वास्थ्य सेवायें जैसे अस्पताल, क्लीनिक और मेडीकल की जानकारी दी जाती है जिस से व व्यक्ति जो अपना ईलाज करवाना चाहता है उसे इस सब के बारे में आभा कार्ड से जानकारी मिल जाती है। यहाँ सभी प्रकार के डॉक्टरों व सभी सरकारी और निजी अस्पतालों की सूची होती है।
  • अपने ईलाज की बेहतर जानकारी :- आभा कार्ड में व्यक्ति की बीमारी से जुड़ी सारी जानकारी जैसे उसकी दवा, लैब रिपोर्ट्स, डॉक्टर से अपॉइंटमेंट और चेक-अप आदि की सारी जानकारी दर्ज होती है। इसके साथ – साथ मरीज की पुरानी बीमारियाँ की जानकारी भी दर्ज होती है।
  • आपातकालीन स्तिथि में सुविधा :- आभा कार्ड को आपातकालीन स्तिथि में प्रयोग किया जा सकता है अगर किसी व्यक्ति को हेल्थ इमरजेंसी हो जाती है तो डॉक्टर आभा कार्ड से उसके पुराने मेडीकल रिपोर्ट्स देख सकता है जैसे ब्लड रिपोर्ट, डॉक्टर रिपोर्ट आदि जिस से डॉक्टर द्वारा ईलाज करने में आसानी होती है।
  • डॉक्टरों व अच्छे हॉस्पिटल की ऑनलाइन जानकारी :- आभा कार्ड धारक आभा हेल्थ मोबाइल ऐप का उपयोग करके घर से ही आप बीमारी से जुड़े हॉस्पिटल या डॉक्टरों की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हो।

आभा कार्ड डिलीट कैसे करें

आभा कार्ड को जब चाहे आप निष्क्रिय कर सकते हो | आभा कार्ड डिलीट करने के लिए आपको आभा कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in जाना है व अपने आभा कार्ड को लॉग इन कर लें और उसके बाद आपको प्रोफाइल पर क्लिक करना है जब आप प्रोफाइल पर क्लिक करोगे तो आपके सामने प्रोफाइल डिलीट का ऑप्शन आ जायेगा जहा से आप अपना आभा कार्ड डिलीट कर सकते हो।

ज्यादातर पूछे जाने वाले प्रशन

(Frequently asked questions)

 Q. अगर आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है तो क्या आभा कार्ड बनवा सकते है ?

A.- YES/ हाँ , अगर आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना हुआ है तो भी आप आभा कार्ड बनवा सकते हो यह कार्ड आपके स्वस्थ से जुडी जानकारी सुरक्षित रखता है ।

Q. क्या आभा कार्ड पर आर्थिक सहायता मिलती है 

A.- No / नहीं,  आभा कार्ड पर किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिलती है यह एक कार्ड है जो एक व्यक्ति की स्वस्थ से जुड़ी जानकारी का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखता है जिस से वह व्यक्ति जब चाहे तब अपने स्वस्थ से जुडी जानकारी देख सकता है।

Q. आयुष्मान और आभा कार्ड में क्या अंतर है ?

A.- आयुष्मान कार्ड द्वारा ईलाज करवाने पर सरकार द्वारा 5 लाख रूपये तक का फ्री ईलाज की सुविधा दी जाती है वहीँ आभा कार्ड एक हेल्थ कार्ड है जिसमें आप अपने स्वस्थ से जुड़ी जनकारी ऑनलाइन रिकॉर्ड रख सकते हो ।

Q. आभा कार्ड के लिए कौन पात्र है?

A.- यह कार्ड बच्चे से बूढ़े हर व्यक्ति बना सकता है इस कार्ड को बनाने की किसी तरह की AGE लिमिट नहीं है ।

सरकारी योजनाओ की वीडियो फोर्मेंट में जानकारी पाने के लिए आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala जरुर देखें ..नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.