How To Split Family ID Haryana

फैमली आईडी को अलग कैसे करें ?

हेल्लो दोस्तों , हरियाणा में परिवार पहचान पत्र एक बहुत ही इम्पोर्टेंट दस्तावेज है , जैसे की आप सभी को पता है की हरियाणा में अगर आप किसी भी योजनाओं का लाभ लेना चाहते है तो आपके पास Family Id होना बहुत ही जरूरी हैं आज हरियाणा में सभी प्रकार के दस्तावेज ऑनलाइन बनवाने के लिए जैसे –आय प्रमाण पत्र ,जाति प्रमाण पत्र , बी.पी.एल. राशन कार्ड ,आयुषमन कार्ड आदि व अन्य किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए Family Id होना बहुत ही जरूरी हैं | आपकी सालन आय की वेरिफिकेशन भी फैमली आईडी से की जाती है |

                                           हरियाणा सरकार, हरियाणा में चलाई जाने वाली सभी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ Family Id के आधार पर ही देती है अगर आप किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हो तो उसका ऑनलाइन आवेदन फैमली आईडी से ही होगा | जब हरियाणा सरकारी ने Family Id बनवाने का आदेश जारी किया तो उस समय जो भी परिवार थे उन्होंने Family ID बनवा ली लेकिन उन्होंने इस बात का ध्यान नहीं दिया की अपनी अपनी आईडी अलग से बनवाई जावे जैसे अगर दो भाइयों का घर अलग-अलग है फिर भी उन्होंने एक ही आईडी में अपना नाम जुडवा दिया जिस से हुआ ये की जब Family Id में आय वेरीफाई हुई तो उनकी सालाना आय ज्यादा हो गई तो उनका बी.पी.एल. राशन कार्ड कट गया व इसके अलावा उस परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाले अन्य सेवाओं का लाभ भी बंद हो गया | जब इन परिवारों को इन सेवाओं के बंद होने का पता चला तो इन परिवारों ने अपनी-अपनी Family Id अलग करवानी चाही तो उस समय तक Family Id को अलग करने का कोई भी ऑप्शन नहीं था जिस से की ये परिवार अपनी Family Id अलग करवा सके | जिस कारण से उन परिवारों को बहुत परेसानी का सामना करना पड़ रहा था |

फैमली आईडी IMAGE

                                           लेकिन अभी सरकार ने Family Id को अलग करने के दो महत्वपूर्ण तरीकों को जारी किया है जिस से की आप अपनी Family Id अलग करवा सकते हो-

  • मैरिज सर्टिफिकेट बनवा कर
  • बिजली मीटर द्वारा फैमली आईडी स्पलिट करवाकर
  1. मैरिज सर्टिफिकेट बनवा कर –

अगर आप अपनी फैमली आईडी अलग करवाना चाहते हो तो आप मैरिज सर्टिफिकेट बनाकर अलग कर सकते है इसमें जब आप अपनी मैरिज फाइल ऑनलाइन करते हो उस समय एक ऑप्शन आता है जहाँ हम फैमली आईडी को अलग कर सकते हैं और अपनी अलग से फैमली आईडी बना सकते है जैसा के नीचे चित्र में दिखाया गया है |

लेकिन इस प्रोसेस में काफी ज्यादा समय लगता हैं आपको अपनी मैरिज फाइल को ऑनलाइन करवाना पड़ता है और शादी की पूरी फाइल तैयार होती है जिनमें आपके व आपके परिवार के डॉक्यूमेंट लगते है और फिर सर्टिफिकेट के लिय हमें अपनी तहसील कार्यालय में जाना पड़ता हैं और वहां जा कर हमें फोटो करवाने के बाद सर्टिफिकेट बनता है और फिर आपकी फैमली आईडी अलग होती है इस प्रोसेस में बहुत समय लगता है  इसलिये सरकार ने अब एक और ऑप्शन जारी किया है जिसके वजह से हम अपनी फैमली आईडी अब अलग करवा सकते हैं | फैमली आईडी जब से शुरू हुई थी तब से जब से फैमली आईडी को अलग करने का ऑप्शन फैमली आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर नहीं था लेकिन अभी हरियाणा सरकार ने फैमली आईडी को अलग करने का ऑप्शन फैमली आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है जिस से जो परिवार अलग –अलग रहते है लेकिन किसी वजह से उनकी फैमली आईडी एक साथ बनी हुई है तो उसे अब आसानी से अलग करवा सकते हैं|

How To Apply Marriage Registration In Haryana

फैमली आईडी अलग करवाने का दूसरा आसान तरीका है | ……

  •  बिजली के बिल की मदद से ऐसे करें फैमली आईडी अलग –

जिन लोगो के पास अपने नाम से बिजली मीटर लगा हुआ है वह परिवार अपनी  फैमली अलग- अलग कर सकते हैं| जैसे मान ले एक फैमली आईडी में दो भाई हैं और वे दोनों ही अलग-अलग रहते हैं और उनका बिजली मीटर भी अलग अलग हैं तो इस कंडीशन में वे फैमली आईडी को अलग-अलग करने की रिक्वेस्ट लगा सकते हैं |

जिन परिवारों के पास अपने नाम से बिजली का मीटर लगा हुआ है जिनके पास Electricity Bill Consumer Number आईडी है वह अपनी फैमली आईडी की अलग कर सकता है |

  • अगर हमारे नाम से अलग बिजली मीटर लगा हुआ है तो फैमली आईडी अलग करवाने के लिए क्या करें ?
  • अगर आपके पास आपके नाम का बिजली मीटर  (Electricity Bill Consumer Number ) है तो आपको अपना अपनी पुरानी फैमली आईडी व आपके अपने नाम का इलेक्ट्रिक बिल ले कर आपको अपने नजदीकी CSC Center जाना है और जो oprater है उसे फैमली आईडी को अलग (Split) करने की रिक्वेस्ट करनी है | फैमली आईडी के ऑफिसियल वेबसाइट पर स्प्लिट का ऑप्शन oprater की आईडी के द्वारा ही आ सकता हैं जिसमें वह आपकी पुरानी फैमली आईडी के द्वारा आपके मीटर बिल न० का प्रयोग करने आपके फैमली आईडी के अलग करने की रिक्वेस्ट अप्लाई कर देगा और कुछ समय बाद आपकी फैमली आईडी अलग हो जाएगी | ध्यान रखें फैमली आईडी के अलग (SPLIT) करने का ऑप्शन फैमली आईडी के सिटीजन पोर्टल पर नहीं आया हैं  | फैमली आईडी अलग करवाने के लिए CSC सेण्टर जाना होगा |

फैमली आईडी split के ऑप्शन कहाँ आयेगा उसके लिए नीचे दिये गए चित्र को देखें –

                                     

तो दोस्तों, विवाह पंजीकरण करवाकर या अलग से बिजली मीटर CONSUMER ID के द्वारा  ये दो तरीके हैं जिनकी मदद से आप अपनी फैमली आईडी अलग कर सकते हैं और अगर आप गरीबी रेखा से निचे आते हैं तो आप सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं |

  • फैमली आईडी के अलग करवाने के क्या –क्या लाभ मिलेंगे –

अगर आपकी फैमली आईडी अलग हो जाती है तो आपको कई लाभ मिलते हैं जैसे-

  • फैमली आईडी अलग होने के बाद आपकी आय कम हो सकती हैं |
  • फैमली आईडी अलग होने के बाद अगर आपकी आय 1.8 लाख रु० से कम हो जाती हैं तो आपका बी.पी.एल. कार्ड (B.P.L Card)  राशन कार्ड बन सकता है |
  • फैमली आईडी में आपकी आय 1.8 लाख रुपये से कम हो जाती हैं तो सरकार द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं जैसे विवाह शगुन योजना, मकान निर्माण योजना , शिक्षा छात्रवृत्ति, चिकित्सा सहायता आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते हो |

तो अगर आपकी फैमली आईडी एक साथ बनी हुई है तो आप इन दो तरीकों से अपनी फैमली आईडी अलग कर सकते हो फैमली आईडी यानि परिवार पहचान पत्र को कैसे अलग करें इसके लिए आप अगर और अधिक जानना चाहते हो तो आप यह विडियो जरुर देखें | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …….

 और अधिक  योजनाओं से जुडी जानकारी के लिए हमारे Youtube Channel पर विजिट जरूर करें  चैनल का लिंक निचे दिया गया है लिंक पर क्लिक करें  –

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.