|

Top 5 Important Govt Id Card

पांच महत्वपूर्ण सरकरी कार्ड जो सभी भारतीयों के पास होने चाहिए |

केंद्र सरकार आमजन के लिए तरह- तरह की स्कीमें लाती रहती हैं जिसमें सरकार का उद्देश्य आमजन को वे सारी सुविधाएँ उपलब्ध करवाने का प्रयास रहता हैं जिससे वे वंचित रह जाते हैं जैसे गंभीर बिमारियों के इलाज में असमर्थता, मजदूरों के कल्याण के लिए मजदुर कार्ड योजना, कामगार, घुमंतू लोगों के लिए योजना व असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों के लिए ई-शर्म कार्ड, गरीब लोगों के लिए राशन आदि का प्रवधान, किसानों के लिए योजनायें आदि इस प्रकार देश की केंद्र सरकार देश के कल्याण हेतु समय – समय पर अनेक सेवाएं उपलब्ध करवाती रहती हैं और आमजन को इन सेवाओं का लाभ मिलता रहता हैं | वे लोग जिन्हें इनके बारे में पता होता हैं वे तो इनका लाभ ले लेते हैं लेकिन वे लोग जिनको इन सभी सरकारी योजनाओं का पता नहीं होता हैं वे लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं सरकार द्वारा आमजन के लिए बनाये जाने वाले पांच ऐसे कार्ड जिन्हें बना कर आमजन लाखों रुपया का लाभ ले सकता हैं |

इस लेख में हम जानेंगे की

  • महत्वपूर्ण सरकारी पांच कार्ड कौन-कौन से हैं ?
  • इन पांच कार्ड पर कितना-कितना लाभ मिलता हैं ?
  • यह कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?
  • आवेदन के बाद लाभ कब तक शुरू हो जाता हैं ?
  • किस कार्ड पर कितने तक लाभ मिलता हैं ?
  • कौन सा कार्ड किसी विभाग (Department) से बनेगा और किस विभाग से लाभ मिलेगा ?

तो चलिये इस लेख में हम जानते हैं की वे कौन-कौन से कार्ड हैं जिनसे हमें लाखो रूपए तक का लाभ मिलता हैं और कैसे हम इन लाभों को प्राप्त कर सकते हैं और ये सभी कार्ड बिलकुल फ्री में बनते हैं

  • किसान क्रेडिट कार्ड  ( KCC CARD )

“भारत के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा अगस्त 1998 में शुरू की गई एक क्रेडिट योजना है। इस योजना के तहत किसानों को कृषि की आवश्यकताओं के लिए एडवांस वित्त प्रदान करने के लिए लागु की गई हैं”

 किसान क्रेडिट कार्ड :-

यह कार्ड किसानों के लिये बनाया जाता हैं जिसमें किसान को वित्तीय सहायता दी जाती हैं किसान जब खेती बाड़ी का काम करता हैं तो उसे फसल की उपज के लिये बीज,खाद,फर्टिलाईजर, बुआई, कटाई आदि के लिए वित्त की बहुत जरूरत पड़ती हैं ऐसे समय में किसान को वित्त के लिए समस्या का समाना न करना पड़े इसलिए सरकार ने 1998 में किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम को लागु किया जिसमे किसान अपने पास के एग्रीकल्चर डेवलपमेंट बैंक (ADB) में जा कर अपना किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता हैं और जब भी उसे वित्त की जरूरत हो वह उस बैंक से वित्त प्राप्त कर सकता हैं

किसान क्रेडिट कार्ड कोन – कोन बनवा सकता है ?

किसान क्रेडिट कार्ड वे सभी किसान बना सकते जिनके पास अपनी जमीन हैं या वे किसान जो भूमि को ठेके पर लेते हैं या फिर वे किसान जो भूमि बटाईदार पर ले रखी हैं तो आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं जब आप किसान क्रेडिट कार्ड बना लेते हैं तो किसान KCC कार्ड पर बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा दी जाती है | KCC कार्ड पर भूमि के आधार पर किसान अपनी जमीनों पर लिमिट करवा कर जितनी भूमि हैं उस अनुसार आप लोन प्राप्त कर सकते हैं | इस कार्ड पर अगर आप 1.6 लाख रुपया तक लोन लेना चाहते हो तो आपको किसी भी प्रकार की सिक्यूरिटी / collateral नहीं देनी पड़ता और 3 लाख रुपये तक का लोन लेने के लिये आपको केवल 4% तक ब्याज दर पर लोन मिल सकता है | KCC कार्ड का यह भी फायदा है के किसान जितना AMMOUNT यूज़ करेगा केवल उस पर ही ब्याज लगता है , और जो AMMOUNT KCC अकाउंट में होता है उस पर ब्याज नहीं लगता है |

KCC कार्ड बनवाने पर किसान को RUPAY CARD दिया जाता हैं इस कार्ड की मदद से किसान जब चाहे  ATM मशीन से पैसे निकाल सकता हैं और उन्हें खेती-बाड़ी में प्रयोग कर सकता हैं इस कार्ड की मदद से किसान POS मशीन से भी TRANSACTION कर सकता हैं |

किसान क्रेडिट कार्ड सभी किसान बना सकते हैं लेकिन वे किसान जो डिफाल्टर हुये हैं उनका यह कार्ड नहीं बनेगा इस कार्ड को बनाने का उद्देश्य सरकार द्वारा किसानों को जरूरत पड़ने पर आसानी से पैसे उपलब्ध करवाना हैं ताकि किसानों को अपनी फसल के लिए वित्त पाने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और किसान अपनी फसल को सही समय पर खाद,दवाई,पानी आदि प्रदान कर सके जिस से किसान की फसल ख़राब न हो |

किसान क्रेडिट कार्ड सरकार द्वारा चलाई गई किसानों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना हैं जिसमें किसान अपनी फसल के लिए जब चाहे तब पैसे प्राप्त कर सकता है |

 किसान क्रेडिट कार्ड के मुख्य लाभ :-

  • इस कार्ड की मदद से किसान जब चाहे ATM व POS मशीन से पैसे प्राप्त कर सकता हैं|
  • इस कार्ड पर किसान को 1.6 लाख तक का लोन बिना सिक्यूरिटी के मिल जाता है |
  • इस कार्ड पर किसान 3 लाख रुपये तक का लोन कम से कम ब्याज दर लगभग  4% की दर से प्राप्त कर सकते हैं
  • KCC लिमिट के साथ फ्री में रुपये कार्ड भी दिया जाता है |

अत : किसान क्रेडिट कार्ड सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली एक बेहद ही महत्वपूर्ण योजना है जिस से किसान जरूरत पड़ने पर इसका लाभ उठा सकते हैं |

  • ई- श्रम कार्ड (E-SHARM KARD)

“ई-श्रम कार्ड योजना 26 अगस्त 2021 को केंद्र सरकार द्वारा लागु की गई एक योजना है जिसका उद्देश्य देश के हर असंगठित मजदूरों का पूरा डाटा इकठ्ठा करना हैं | असंगठित मजदूरों को ई-श्रम कार्ड की सुविधा दी जाएगी | जिसके द्वारा केंद्र सरकार द्वारा लागु की जाने वाली सभी योजनाओ का सीधा लाभ असंगठित मजदूरों को मिलेगा |

 ईश्रम कार्ड (E-SHARM KARD) क्या है ?

हमारे देश में बहुत बड़ी संख्या में अंसगठित मजदूर है, असंगठित मजदुर से मतलब ऐसे मजदुर जो अपने काम में निपुण हैं लेकिन किसी भी विभाग, संगठन या कम्पनी में रजिस्टर्ड नहीं है जैसे नाई का काम करने वाले, बढाई का काम करने वाले, राज मिस्त्र, दर्जी, प्लम्बर, पेंटर, ड्राईवर, शोपकीप, इलेक्ट्रीशियन ऐसे बहुत से मजदुर हैं जो अभी तक किसी भी विभाग आदि में न तो रजिस्टर्ड किया हैं और न ही किसी अन्य तरह का सरकारी लाभ मिलता हैं | ई – श्रम योजना के तहत इन श्रमिकों को पंजीकृत किया जाता है |  इस कार्ड में एक 16 अंकों का UAN (UNIVERSAL ACCOUNT NUMBER)  नंबर दिया जाता हैं जिस से इन मजदूरों को एक पहचान मिली हैं |

E-Shram कार्ड के लाभ :-

E-Shram कार्ड पर मजदूरों को समय समय पर कई प्रकार के लाभ दिये जाते है | E-Shram कार्ड के माध्यम से सरकार के पास मजदूरों का सही डाटा होता हैं जिसके आधार पर अगर देश में कोई प्राकृतिक आपदा आती है जैसे कोई महामारी,अकाल,बाढ़ आदि आती है तो सरकार E-Shram कार्ड धारकों को सीधा बैंक खातो में लाभ देती हैं |

  • ई-श्रम कार्ड पर पंजीकृत श्रमिकों को 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर तक मिलता है
  • भविष्य में ई-श्रम कार्ड में कई नयी योजनायें जैसे आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आदि क्षेत्र शामिल हो सकते हैं ।

Home Loan Process

03.आयुष्मान भारत कार्ड  :-

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 23 सितम्बर 2018 में भारत भर में लागू किया गया था। वित्त मंत्री अरूण जेटली ने इस योजना की घोषणा की। इस योजना का उद्देश्य उन लोगों की मदद करना था जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन लोगों के इलाज के लिए सुविधा प्रदान करना था जिसमें प्रार्थी को 5 लाख तक सहायता राशी दी जाती है |

आयुष्मान भारत कार्ड योजना क्या है  :-

आयुष्मान भारत कार्ड योजना केंद्र सरकार की योजना है इस योजना में भारत के सभी राज्यों के पात्र व्यक्ति आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं  इस कार्ड के बनवाने के बाद व्यक्ति को अपने इलाज के लिए सरकार द्वारा 05 लाख तक की चिकित्सा सहायता दी जाती हैं | एक व्यक्ति जिसका आयुष्मान भारत कार्ड बना हुआ है और उसे किसी भी प्रकार की गम्भीर बीमारी हो जाती हैं तो वह अपन इलाज मान्यता प्राप्त सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल में 5 लाख रुपया तक का इलाज फ्री में करवा सकता हैं | आयुष्मान कार्ड धारक बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती होने के 7 दिन पहले की जांचे व भर्ती के समय जो उपचा, भोजन और डिस्चार्ज होने के 10 दिन बाद तक का चेकअप व दवाएं फ्री दी जाती है |

आयुष्मान कार्ड कैसे बनता है ?

आयुष्मान कार्ड  बनाने के लिए अगर आप पात्र पाए जाते हो तो आपको अपने नजदीकी नागरिक हॉस्पिटल (सरकारी हस्पताल) में अपना आधार कार्ड से अपना नाम चेक करवा सकते हो और SECC लिस्ट में नाम पाये जाने पर आप अपना आयुष्मान कार्ड खुद ही डाउनलोड कर सकते हो या अपने नजदीकी किसी भी CSC सेंटर में जा कर बायोमेट्रिक से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हो |

आयुष्मान भारत कार्ड योजना के लाभ

  • आयुष्मान  कार्ड  द्वारा हम साल भर में 5 लाख तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं|
  • आयुष्मान  कार्ड  के द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा सकते हो|
  • आयुष्मान  कार्ड  में इलाज के साथ- साथ टेस्ट ,दवाईयां व अन्य हॉस्पिटल के लाभ फ्री में मिलते हैं |
  • आयुष्मान कार्ड पर बीमार व्यक्ति को हॉस्पिटल को 7 दिन पहले भर्ती, जांचे, दवाइयां व 10 दिन बाद तक का चेकअप फ्री में दिया जाता है |

TOP 5 कार्ड कैसे बनवा सकते हो और इन पर लाभ लेने के लिए क्या करना होगा इस जानकारी के लिए निचे दिया गया वीडियो देख सकते है :…

  • . बी.पी.एल. कार्ड  

बी.पी.एल. कार्ड  की शुरुआत 1940 में अंग्रेजों के द्वारा आमजन को अनाज की कमी की पूर्ति के लिए की गई थी जब से यह योजन चली आ रही है यह एक ऐसा कार्ड है जो गरीबी रखा के निचे आने वाले परिवारों का बनाया जाता हैं | बी.पी.एल. कार्ड:- BPL कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्ड है इस कार्ड पर आपको कई प्रकार की योजनाओं के तहत लाखों रुपयों का लाभ मिलता हैं |

जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है या जो परिवार BELOW POWERTY LINE से नीचे जीवन यापन करते हैं उन परिवारों का BPL राशन कार्ड बनाया जाता हैं | यह कार्ड पीले, गुलाबी रंग का होता है |

इस कार्ड पर आपको मुफ्त राशन, गेंहूँ, चावल, चीनी, खाद्य तेल आदि मुफ्त में मिलते हैं इसके अलावा जिनका BPL कार्ड बना हुआ है उनको कई प्रकार की स्कीमें के तहत सीधा लाभ दिया जाता है | हरियाणा में अगर BPL  कार्ड है तो बेटी की शादी करने पर लड़की को 71 हजार रुपयों की शगुन राशी समाज कल्याण विभाग द्वारा मिलती हैं | वहीं BPL कार्ड धारक के अगर घर कच्चा है तो उन्हें PMAY (प्रधानमंत्री आवास योजना) में पक्का मकान बनाने के लिए 2.5 लाख रुपये तक की सहायता राशी मिलती हैं और मकान नवीनीकरण के लिए भी सरकार 80 हजार तक की राशी मिलती हैं | इसके अलावा BPL परिवारों को और भी निम्नलिखित लाभ दिए जाते है :-

बी.पी.एल. कार्ड के क्या लाभ (Benefits of BPL Card)

  • बीपीएल कार्ड धारकों को सस्ते दर पर खाद्य पदार्थ जैसे दाल, चीनी, गेहूं, खाध तेल आदि मिलता हैं
  • बीपीएल कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सम्बधित लाभ मुफ्त में मिलते हैं
  • बीपीएल कार्ड धारकों के बच्चों को निशुल्क शिक्षा व छात्रवृत्ति मिलती है ।
  • बीपीएल कार्ड धारकों को कई प्रकार के अन्य लाभ जैसे – आवास निर्माण, शादी सहायता आदि कल्याणकारी योजनाओ का लाभ भी दिया जाता है ।

05. मजदुर कार्ड (Labour Card)  

मजदुर कार्ड उन व्यक्ति का बनाया जाता हैं जो लोग राजमिस्त्री, प्लम्बर, पेंटर, बढाई, वेल्डर, आदि का काम करते है इन लोगों को सरकार द्वारा इन्हें आर्थिक मदद दी जाती है जिनमें इन लोगों को कई प्रकार की योजनाओ के द्वारा लाखों रुपया का लाभ दिया जाता हैं जिनमें – बच्चों की शिक्षा ,शादी व अन्य कई प्रकार की आर्थिक मदद मिलती हैं |

मजदुर कार्ड पर मजदूरों को कई प्रकार का लाभ मिलता हैं जैसे – उपकरण खरीदने के लिए सरकार से पैसे मिलते हैं, बच्चों की पढाई के लिए छात्रवृत्ति योजना मिलती हैं, लड़कियों के लिए शादी सहायता राशी मिलती हैं, अगर मजदुर की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो सरकार से 5 लाख रुपया तक की सहायता राशी दी जाती है | मजदूरों को भ्रमण करने के लिये यात्रा के लिये सरकारी योजना में लाभ मिलता हैं | मजदुर कार्ड पर बहुत प्रकार की योजनायें हैं जिनका लाभ श्रमिक प्राप्त कर सकते हैं |

मजदूर कार्ड (Labour Card) कैसे बनवाये ?

अगर कोई पात्र व्यक्ति है तो मजदुर कार्ड ऑनलाइन प्रोसेस के द्वारा बनवा सकता है | यह कार्ड बनवाने का प्रोसेस अलग – अलग राज्य में अलग – अलग हो सकता है, इसकी ऑनलाइन सबंधी अधिक जानकारी के लिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए CSC सेण्टर से सम्पर्क करे |  हरियाणा राज्य में लेबर कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए और इसकी अधिक जानकारी के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.hrylabour.gov.in  विजिट कर सकते है |

मजदूर कार्ड के क्या – क्या  लाभ है ?

  • मजदूर कार्ड पर श्रमिक को ओजार खरीदने के लिए सरकार से सहायता राशी दी जाती है |
  • मजदूर कार्ड पर श्रमिक के बच्चो को शिक्षा के लिए छात्रवर्ती दी जाती है |
  • अगर मजदूर कार्ड धारक की  मृत्यु हो जाये तो उसके नॉमिनी को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाता है ।
  • मजदूर कार्ड धारक को अन्य कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ दिया जाता है जैसे – आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आदि |
  • अगर मजदूर की काम के दोरान किसी दुर्घटना में कार्यस्थल पर मृत्यु हो जाये तो मजदूर कार्ड धारक के कानूनी नॉमिनी को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 5 लाख रुपयों की सहायता राशी दी जाती है |

तो यह थी जानकारी TOP 5 सरकारी कार्ड्स के बारे में जिन्हें बनवा कर आप सरकारी योजनाओ में लाखों रुपयों का लाभ प्राप्त कर सकते हो | अगर हमें सभी सरकारी योजनाओ का ज्ञान होता है तो हम जरूरत के समय सरकारी लाभ लेकर अपने बिज़नस और अपने लाभ को और बढ़ा सकते है | इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा YOU TUBE चैनल जरुर विजिट करे … नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.