How To Get Benefit PM  Vishwakarma Yojana

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना आवेदन कैसे करें

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना

नमस्कार दोस्तों, यह Article PM विश्वकर्मा योजना के बारे में है | यह योजना सितम्बर 2023 में Launch की गई थी, और यह भारत सरकार की योजना है | भारत के सभी राज्यों के लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है इस योजना में हाथ और औजारों से काम करने वाले कारीगर व शिल्पकारों को सीधा लाभ दिया जायेगा PM विश्वकर्मा योजना में कारीगरों को उनके व्यवसायों से संबधित ट्रेनिंग दी जाती है और जितने दिन की ट्रेनिंग होती है उतने दिन प्रति दिन के हिसाब से 500/-रु० प्रतिदिन के हिसाब से स्टाई फण्ड दिया जायेगा यानिकी अगर आप 15 दिनों की ट्रेनिंग लेते हो तो आपको 500/- रू० प्रति दिन के हिसाब से 15 दिनों के 7,500/- रू० दिया जायेगा इसके साथ –साथ ट्रेनिंग कम्पलीट होने के बाद श्रमिक को एक वेल्युअबल (Valuable) सर्टिफिकेट दिया जायेगा जो की श्रमिक के लिये भविष्य में उसके लिये बहुत ही फायेदेमंद होगा |

                                       Training होने के बाद अपना व्यवसाय शुरू करने के लिये 3 लाख रु. का लोन दिया जाता है | पहले 1 लाख रु. का और बाद में 2 लाख रु. का कुल 3 लाख रु का लोन दिया जायेगा | और यह लोन बिना Collateral बिना Security के मिलेगा | तो PM विश्वकर्मा योजना श्रमिको के लिये बहुत Important योजना है | PM विश्वकर्मा योजना शुरू करने का सरकार का उदेश्य है, MSME उधोगो को बढ़ावा देना | जो छोटे व सूक्ष्म उधोग है उनको बढ़ावा देना व उन उधोगो को बड़ा बनाना |

इस ARTICLES में PM विश्वकर्मा योजना के बारे में DETAIL में DISCUSS करेंगे जैसे :- 

  1. इस योजना में कौन – कौन से व्यवसायों को रखा गया है कौन -2 से व्यवसायों के लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है |
  2. इस योजना में आवेदन करने के लिये Elligibility क्या होनी चाहिये |  पात्रता क्या है ?
  3. इस योजना में ट्रेनिंग कैसे लें और कितना वेतन मिलेगा |
  4. इस योजना में लोन कितना मिलता है ? और इस पर कितना Intrest Rate लगेगा ? इसके बारे में डिटेल में Discuss करेंगे |
  5. PM विश्वकर्मा योजना में APPLY करने के लिये डॉक्यूमेंट क्या-क्या चाहिये 
  6. PM विश्वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करें ? ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? 

                                  इस प्रकार से One by One करके सभी Topics पर बात करेंगे, तो अगर आप श्रमिक हो तो आपके लिये यह बहुत Importent Articles होगा | इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें | 

  1. तो सबसे पहले देखते हैं कि PM विश्वकर्मा योजना में कौन-कौन से  व्यवसाय को रखा गया है | शुरुआत में इस योजना में 18 प्रकार के व्यवसाय को रखा गया गया है |
  1. Carpenter ( बढई का काम करने वाले )
  2. Boat Maker ( नाव बनाने वाले )
  3. लोहे का काम करने वाले जैसे ( शस्त्रकार )
  4. लोहार
  5. हथोड़ा, औजार बनाने वाले
  6. ताला बनाने वाले Lock Swich )
  7. सोनार ( सोना चांदी आदि धातु का काम करने वाले )
  8. कुम्हार ( मिट्टी के घड़े आदि बनाने वाले )
  9. पत्थर तरासने वाला, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाले आदि |
  10.  चमड़े का काम करने वाले, चरमकार, जूते बनाने वाले Footwear Artist आदि |
  11.  राजमिस्त्री ( Mason )
  12.  टोकरी बनाने वाले, दरी बनाने वाले, झाड़ू आदि बनाने वाले
  13.  Traditional खिलौने बनाने वाले |
  14.  नाई का काम करने वाले |
  15.  मालाकार ( माला आदि बनाने वाले )
  16.  धोबी का काम करने वाले |
  17.  दर्जी का काम करने वाले |
  18.  मछली का जाल बनाने वाले |

   तो यह सभी व्यवसायों में काम करने वाले शिल्पकार | कारीगर PM विश्वकर्मा योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते हैं |

2. इस योजना में आवेदन करने के लिये पात्रता क्या है | कौन-कौन लोग इस योजना में आवेदन कर सकते हैं |

  • इस योजना में आवेदन करने के लिये Minimum Age 18 वर्ष होनी चाहिये  जिस दिन ऑनलाइन आवेदन करते हो उस समय आपकी Age 18 वर्ष होनी चाहिये | 
  • आवेदक का किसी भी राज्य सरकार या केंद्र सरकार की योजना में लोन Pending नहीं होना चाहिये | पिछले 5 वर्षों में PMEGP योजना, PM स्वनिधि योजना, या मुद्रा योजना आदि में लोन बकाया नहीं होना चाहिये | यानीकि मान लीजिये आपने PM मुद्रा योजना में कोई लोन ले रखा है और आपका लोन अभी तक Complete नहीं हुआ है PENDING है तो आप PM विस्वकर्मा योजना में आवेदन के पात्र नहीं होंगे
  • आवेदन को पंजीकरण की तिथि पर सबन्धित व्यवसाय में सलंगन होना चाहिये | यानीकि आप जिस व्यवसाय के लिये आवेदन कर रहे हो वह व्यवसाय में लगे होने चाहिये | ऐसा नहीं है कि आपने अपना व्यवसाय छोड़ दिया है और इसके बाद आप आवेदन कर रहे हो तो आपको लाभ नहीं मिलेगा।
  • इस योजना में एक परिवार में केवल एक सदस्य ही आवेदन कर सकते हैं एक परिवार से मतलब है कि पति-पत्नी और Unmarried (अविवाहित ) बच्चे उनमें से केवल एक सदस्य आवेदन कर सकता है |
  • सरकारी सेवा में कार्यरत व्यक्ति और उनके परिवार के सदस्य इस योजना के तहत पात्र नहीं होंगे | यानीकि किसी परिवार PM विश्वकर्मा  योजना में आवेदन के पात्र नहीं है |

3. इस योजना में Training कितने दिन की होती है और ट्रेनिंग का कितना लाभ मिलता है ?

PM विश्वकर्मा में आवेदन करने के बाद सबसे पहले आवेदन के कौशल की पहचान की जाती है और 5 दिन की Basic Training दी जाती है कम से कम 5 दिन की ट्रेनिंग होती है जो की Basic Training है और अगर आप ADVANCE TRAINING लेना चाहते हो तो 15 दिनों की ADVANCE TRAINING दी जाती है ? ट्रेनिंग के समय आवेदक को वेतन भी दिया जाएगा ₹500 प्रतिदिन के हिसाब से जितने दिनों की ट्रेनिंग होगी उतने 500 प्रतिदिन के हिसाब से वेतन दिया जायेगा यानीकि अगर 15 दिनों की ट्रेनिंग होगी तो 7500/- रु. का वेतन भी साथ में दिया जायेगा |

इसके अलावा TRAINING COMPLETE  होने के बाद कारीगर और औजार TOOLKIT खरीदने के लिये ₹15000 की सहायता दी जायेगी | जिसकी सहायता से वे अपने व्यवसाय से सबंधित औजार खरीद सकते हैं

4. इस योजना में लोन कितना मिलता है और इस पर ब्याज दर क्या होगी|

– PM विश्वकर्मा योजना में अपना व्यवसाय स्थापित करने के लिये Credit Support दिया जाता है | इस योजना में उद्यमी को 3 लाख रु. तक का लोन दिया जाता है सबसे पहले ₹100,000 का लोन दिया जाता है जिसकी अवधि डेढ़ साल की होती है | 18 महीनो  में लोन Repayment करना होता है |  दूसरी बार 2 लाख रु. का लोन दिया जाता है जिसकी अवधि 2.5 साल की होती है जो की 30 महीनो में लोन Repayment करनी होती है |

                    PM विश्वकर्मा योजना में आपको बिना कलेक्टर ( बिना कोई चीज गिरवी रखे ) बिना सिक्योरिटी के लोन मिलता है इस योजना में आपको बहुत ही कम ब्याज दर यानीकि केवल 5% इंटरेस्ट रेट पर लोन मिलता है

                      इसके अलावा PM विशवकर्मा योजना में Digital Transaction को भी Parmot किया गया है अगर उद्यमी Digital Transaction करता है तो प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर एक रुपये Transaction Benefit मिलेगा | 1 महीने में 100 Transaction कर सकता है |

5. PM विश्वकर्मा योजना में आवेदन कैसे करें ? 

  • अगर आप पात्र व्यक्ति हो और सभी Condition को Complete करते हो तथा ऊपर बताये हुये 18 प्रकाश के व्यवसाय में से किसी में कार्य करते हो तो आप PM विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हो |   

                                     

इस योजना में लाभ लेने के लिये ONLINE आवेदन करना होता है इसके लिये आपको Site Visit करना है pmvishwakarma.gov.in इस साइट पर जाकर आप कॉर्नर में LOGIN का ऑप्शन दिया गया है यहां से CSC के माध्यम से आवेदन होगा |

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके लिए यह वीडियो जरूर देखें

         PM विश्वकर्मा योजना के बारे में इस वीडियो में पूरी जानकारी दी गयी है

 ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC CENTER जाना है वहां से आप ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं इसके लिये आपके पास जरूरी Documents – आधार कार्ड, बैंक अकाउंट आधार लिंक, Resident Proof, Caste Proof और E SHRAM कार्ड की आवश्यकता होगी | PM विश्वकर्मा योजना में ऑनलाइन आवेदन बायोमेट्रिक के आधार पर किया जायेगा | जब आपसे CSC से आवेदन करोगे तो आपका फिंगरप्रिंट बायोमेट्रिक किया जायेगा | इसके लिये आवेदक को स्वयं आवेदन के लिये  CENTER जाना होगा |

पीएम विश्वकर्मा योजना 2023 ऑनलाइन फॉर्म / डिटैल

योजना  प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना
नोडल मंत्रालयसूक्ष्म लघु और माध्यम उद्योग मंत्रालय
प्रारम्भ अक्टूबर 2023
लाभार्थी सभी कारीगर, उधमी , और कुशल श्रमिक
पात्रता सभी शिल्पकार व कारीगर
कुल ट्रेड18 ट्रेड
पीएम विश्वकर्मा योजना लाभ    कौशल उन्नयन, उन्नयन के लिए किफायती ऋण 15000 /- का टूलकिट प्रोत्शाहन और विपणन सहायता
ऋण / Loan  5 % ब्याज दर पर 3 लाख रुपये
प्रारम्भ तिथि अक्टूबर 2023
अंतिम तिथि घोषित नहीं है
आवश्यक दस्तावेज  आधार कार्ड, बैंक खता पासबुक, निवास, ई श्रम कार्ड, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी और अन्य दस्तावेज
आधिकारिक वेबसाइट  pmvishwakarma.gov.in

                         तो यह थी जानकारी PM  विश्वकर्मा योजना के बारे में मैंने यहां पर Topic One by One करके पूरी जानकारी Complete करने की कोशिश की है उम्मीद करता हूं कि आपको जानकारी अच्छी लगी होगी |   

                                       मैंने यहां पर सभी Topics Clear करने की कोशिश की है फिर भी अगर कोई जानकारी छूट जाती है तो आप मुझे कमेंट करके पूछ सकते हो इस विषय से संबंधित जानकारी में आपके साथ शेयर करूंगा | आपसे Request है कि आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों / रिश्तेदारों के साथ Share जरूर करें और पूरा Articles पढ़ने के लिये आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद | जय हिंद वंदे मातरम |

इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा YOU TUBE चैनल DIGITAL PATHSHALA जरुरु विजिट करे।  निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें :-

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.