How To Make Pashu Kisan Credit Card

पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये ?

( लोन RS 3 लाख रुपये )

नमस्कार दोस्तों, यह ARTICLE पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में है | पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर आपको पशुपालन के लिये लोन मिलता है | इसमें आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिलता है | इसमें 1 लाख 60 हज़ार का लोन बिना सिक्योरिटी के बिना गारंटी के सीधा लोन मिल जाता है | और अगर आप 3 लाख तक का लोन चाहते हो तो आप बैंक में DOCUMENT रख कर, सिक्योरिटी जमा करवा के 3 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हो | सरकार का उदेश्य है देश के सभी किसानो को पशुपालन के प्रति बढ़ावा देना जिससे किसान पशुपालन करके आय दोगुना कर सके। सरकार द्वारा सभी प्रकार के पशु के लिए अलग अलग लोन राशि दी जाती है |

                                                  इस लेख में हम पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तृत जानकारी साँझा करेंगे। अगर आप पशुपालन का व्यवसाय करना चाहते हो और लोन लेना चाहते हो तो आपके लिए यह बहुत महत्वपूर्ण जानकारी होगी।  इस ARTICLE में हम निमंलिखित टॉपिक पर बात करेंगे

  1. शु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाता है ?
  2. पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कैसे करें ?
  3. पशु किसान क्रेडिट कार्ड कौन–कौन बनवा सकता है ?
  4. पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिये जरुरी DOCUMENTS क्या लगाने होते है ?
  5.  इस कार्ड पर अधिकतम कितना लोन होता है ?

इस प्रकार से TOPIC WISE ONE BY ONE करके इस ARTICLE में पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारें में विस्तृत जानकारी होगी | अगर आप पशुपालक हो और पशुपालन के लिये लोन चाहते हो तो आपके लिये यह जरुरी जानकारी होगी | इस ARTICLE को पूरा ध्यान से पढ़े |

  1. सबसे पहले समझ लेते है किसान क्रेडिट कार्ड क्या है ? और सरकार का क्या उदेश्य है ?
  2. किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का सरकार का मुख्य उदेश्य किसानों को आय को दोगुना करना है | सरकार ने पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिये इस योजना को आरम्भ किया | जिससे किसानो को पशुपालन के लिये आसानी से ऋण मिल सके | इस योजना के तहत किसान बिना Security के बैंक से ऋण लेकर अपने पशुओ की देखभाल अच्छे से कर सकेंगे | इस योजना में किसानो को पशुपालन के लिए लोन मिलता है। पशु किसान क्रेडिट योजना में लोन लेने पर साथ में किसानो को PKCC कार्ड की सुविधा भी दी जाती है जिसकी सहायता से किसान को जब भी पशुओ की देख रेख के लिए पैसो की आवश्यकता होती है तो किसान PKCC क्रेडिट कार्ड से आसानी से लोन प्राप्त कर सकते है।  PKCC कार्ड के माध्यम से पशुपालन के व्यवसाह में वृध्दि होगी |
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना लोन मिलता है ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर 1 लाख 60 हज़ार तक का लोन बिना Security के मिलता है | अगर आप 1.60 लाख तक का लोन लेना चाहते हो तो आपको कोई गारंटर | Security की जरुरत नहीं है आप सीधा लोन प्राप्त कर सकते हो | 1.60 लाख से अधिक 3 लाख तक का लोन लेना चाहते हो तो आपको कोई Document / Security बैंक में जमा करवानी होगी |  यह लोन आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर मिलता है | इसकी ब्याज दर लगभग 4% होती है | अगर आप 3 लाख से अधिक ऋण लेते 10 लाख तक का ऋण लेते हो तो ब्याज दर 12% तक लगती है | और अधिक लोन लेने के लिये किसान को जमीन गिरवी रखनी पड़ती है | लेकिन 3 लाख तक लोन लेने के लिये केवल 4 % तक का ही ब्याज लगता है |

किसान क्रेडिट कार्ड पर आपको गाय, भैंस, भेड़, बकरी, मुर्गी, सूअर आदि पशु खरीदने के लिये लोन मिलता है | इसमें – 

        1. गाय के लिये  –  40783 /- प्रति गाय

         2. भैंस             –   60249 /- प्रति भैंस

         3. भेड़, बकरी   –   4063 /- प्रति भेड़, बकरी

         4. अंडे देने वाली मुर्गी  – 720 /- प्रति मुर्गी

          5. सूअर          –  16327 /-

का ऋण दिया जाता है | यह ऋण एक साथ नही मिलता |   पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर 6 समान किस्तों में ऋण मिलता है जैसे मान लीजिये अगर भैंस के लिये 60,000 /- का ऋण मिलता हो | तो अगर आपका 5 भैसों के लिये कुल 3 लाख का लोन होता है | तो आपके 50 हज़ार 50 हज़ार करके कुल 6 किस्तों में लोन मिलेगा |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड की अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो वॉच कर सकते हो।

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ –
  1. इस योजना के तहत किसान बिना कोई चीज गिरवी रखे लोन प्राप्त कर सकता है |
  2. पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर न्यूनतम ब्याज दर पर अधिकतम 3 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकता है |
  3. पशु किसान क्रेडिट कार्ड किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है | इसको 1 साल में शून्य करना होता है अगर आज इसको भर दिया तो अगले दिन फिर से दोबारा लोन मिल जायेगा |
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये क्या पात्रता है | और कौन–कौन से DOCUMENT की जरुरत होगी |
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये सभी किसान पात्र होते है जो पशुपालन का व्यवसाय करना चाहते है | इसके लिये अगर किसान के पास जमीन नही है और वह पशुपालन का व्यवसाय करता है तब भी वह किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकता है |
  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये जरुरी DOCUMENT क्या–क्या है ?
  • PKCC कार्ड बनवाने के लिये पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिये |
  • पशु का बीमा होना चाहिये | 
  • आवेदक डिफाल्टर नहीं होना चाहिये | उसका CIBIL SCORE अच्छा होना चाहिये |
  • इसके आलावा जरुरी DOCUMENTS– KYC Documents, ID Proof और Resident Proof की जरुरत होती है |
  • ID Proof में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट आदि Document लगा सकते हो |
  • Resident Proof में आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड, Resident Certificate आदि लगा सकते हो |
  • इसके साथ–साथ पैन कार्ड साथ में लगा देना है |
  • Bank A/C की पासबुक लगानी है |
  • पासपोर्ट Size Photo साथ में लगानी है |
  • Email ID और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने वाले कुच्छ बैंक जहा से आपको आसानी से पशु किसान क्रेडिट कार्ड मिल सकता है |

  • STATE BANK OF INDIA
  • PUNJAB NATIONAL BANK
  • HDFC BANK
  • EXIS BANK
  • BANK OF BARODA

ICICI BANK  या कोई Financial Institution से पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन कर सकते हो आप जिस बैंक में पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिये आवेदन करते हो उस बैंक में आपका Saving Bank A/C होना चाहिये |

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिये आवेदन कैसे करें ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने का आवेदन बैंक में होगा आपको अपने नजदीकी बैंक में जाना है जहाँ पर आपका बैंक अकाउंट है | बैंक से आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म मिलेगा | आवेदन में पुच्छी गयी सभी जानकारी ध्यान से भर लेना है | या किसी बैंक अधिकारी की मदद से फॉर्म भरवा लीजिये | फॉर्म भरने के बाद सभी जरुरी दस्तावेज जो मैंने आपको बताये है वे फॉर्म के साथ लगा कर फॉर्म बैंक में जमा करवा देना है | इसके बाद बैंक अधिकारी आपके फॉर्म की जांच करेंगे और अगर आपकी सभी जानकारी  सही है और आप पात्र व्यक्ति हो तो 15 दिन से 30 दिनों में आपको PKCC प्राप्त हो जयेगा | पशु किसान कार्ड की वैधता 5 वर्ष की होती है | लेकिन 5 वर्ष के बाद किसान इसे पुन: नवीनीकरण करवा सकते है | PKCC कार्ड KCC किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही होता है | इसका प्रयोग पशुपालन कार्य के लिये किया जाता है |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े हुए कुछ जरुरी सवाल जो की ज्यादातर पूछे जाते है। 

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?

अगर आप पशुपालक हो तो PKCC कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो और पशु कसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हो। इसके लिए सभी जरुरी दस्तावेज जो मेने आपको इस आर्टिकल में बताये है वो सभी डॉक्यूमेंट आपके पास होने चाहिए डाक्यूमेंट्स लेकर बैंक में जाना है और बैंक से आप आवेदन कर सकते हो। अगर आप पात्र व्यक्ति हो तो 15 से 20 दिनों में पशु कसान क्रेडिट कार्ड बना दिया जाता है।

  • पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने का क्या फायदा है ?

पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर पशुपालन वयवसाय के लिए लोन मिलता है।  इस योजना में आप अपनी जरुरत के अनुसार 50 हजार से लेकर 3 लाख तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हो। इसमें आपको बहुत ही कम ब्याज दर पर लोन मिलता है।  पशु किसान क्रेडिट कार्ड पर आपको केवल 4 % पर लोन मिल जाता है। 

  • किसान क्रेडिट कार्ड बनाने में कितना समय लगता है ?

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम पशुपालन वयवसाय को बढ़ावा देने के लिए चलाई जाती है। इस योजना में किसानो को लगभग 15 दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ मिल जाता है। इसके लिए जरुरी है के किसान बैंक की सभी कंडीशन को पूरा करें , जैसे किसान का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए , किसान डिफॉल्टेर नहीं  होना चाहिए , सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स होने चाहिए , पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए और अन्य सभी कंडीशंस कम्पलीट होती है और अगर पात्र व्यक्ति है तो लगभग 15 दिन में PKCC का लाभ मिल जाता है।

                         तो यह थी जानकारी पशु किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में उम्मीद करता हूँ कि आपको काफी सहायता मिलेगी और अगर आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हो तो इस प्रकार से बनवा सकते हो |

इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा YOU TUBE चैनल DIGITAL PATHSHALA जरूर विजिट करें चैनल का लिंक निचे दिया गया है। 

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.