|

Sukanya Samridhi Yojana Details

Sukanya Samriddhi Yojana Details

How to Get Benefit in Sukanya Samridhi Yojana

सुकन्या समृद्धि योजना

नमस्कार दोस्तों, यह ARTICLES सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में है | इस योजना में आपको 67 लाख रू का लाभ मिलता है |  यह योजना बेटी के भविष्य के लिये बनाई गई है | इस योजना को कम से कम 250 /- रु सालाना से शुरू कर सकते हो और अधिकतम 1.5 लाख रु सालाना जमा करके अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते है | ब्याज और मिच्चोरिटी की विस्तृत जानकारी निम्नलिखित है :-

  S.N  मासिक जमा  जमा / Maturity Peried  कुल जमा  ब्याज  मिच्चोरिटी    ( Maturity Amount )  
1.250 रु.15 साल / 21 साल45,000 रु.89,860 रु.1,34,860 रु.
2.1,000  रु15 साल / 21 साल1,80,000 रु.3,59,454 रु. 5,39,454 रु  
3.2,000  रु.15 साल / 21 साल3,60,000 रु.7,18,895 रु.10,78,895 रु.
4.5,000 रु.15 साल/ 21 साल9,00,000 रु.17,97,248 रु.26,97,248 रु.
5.12,500 रु.15 साल/ 21 साल22,50,000  रु.44,93,119 रु.          67,43,119 रु.  

               जानकारी सुकन्या समृद्धि योजना Topicwise :-

तो सबसे पहले टॉपिक वाइज, one by one करके डिटेल में जान लेते है :

  1. यह योजना केवल बेटी के लिये है, अगर आपके बेटी है तो आप सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खुलवा सकते हो | यह खाता 2 बेटियों के लिये खुलवा सकते हो, लेकिन अगर आपने पहले 1 बेटी का खाता खुलवाया हुआ है और इसके बाद आपके जुड़वा 2 बेटीयां हो जाती है तो आप जुड़वा दोनों बेटियों का खाता भी खुलवा सकते हो यानिकी पहले आपने 1 बेटी के लिये खाता खुलवाया हुआ था और बाद में 2 जुड़वा बेटियों के लिये भी खाता खुलवा लिया इस प्रकार से 3 बेटियों के लिये खाता खुलवा सकते हो | अगर 3 लड़की  है तो आप केवल 2 लड़कियों के लिये ही अप्लाई कर सकते हो अगर पहले 1 लड़की और इसके बाद 2 लड़कियां जुड़वां हो गयी हो तो आप 3 लड़कियों के लिये आवेदन कर सकते हो। 
  2. Girl Child की आयु 1 वर्ष से 10 वर्ष तक होनी चाहिये | अगर बेटी की आयु 10 वर्ष या इस से कम है तो आप पात्र हो और सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हो | लेकिन अगर 10 वर्ष से 1 दिन भी ज्यादा हो गया तो आप खाता नही खुलवा सकते आयु के प्रमाण के लिये आपको जन्म प्रमाण पत्र देना होता है |
  3. DEPOSIT CONDITION = सुकन्या समृद्धि योजना ACCOUNT मेंआप कम से कम 250 /- सालना आपको डालना होता है और अधिकतम 1.5 लाख रु ही सालाना डाल  सकते हो | अमाउंट आप जैसे चाहो वैसे डाल सकते हो | मान लीजिये आप 50 हज़ार रु सालाना जमा करना चाहते हो तो आप एक साथ ही 50 हज़ार रु जमा कर सकते हो या 10 – 10 हज़ार करके 5 बार में जमा कर सकते हो या कम ज्यादा आप अपनी सुविधा अनुसार सुकन्या समृद्धि ACCOUNT में जमा कर सकते हो | लेकिन एक वित वर्ष में यानिकी 1 अप्रैल से लेकर 31 मार्च तक एक FINANCIAL YEAR में ज्यादा से ज्यादा आप 1.5 लाख रु एक खाते में जमा कर सकते हो, अगर दो बेटियों का खाता है तो 1.5 – 1.5 लाख करके दोनों खातो में जमा कर सकते हो | और कम से कम 250 /- रु सालाना जमा करके भी खाता चालू रख सकते हो या मान लीजिये आपने किसी वर्ष 250 रु भी नही डाले तो अगले वर्ष कुच्छ EXTRA पेनेल्टी देकर खाता पुनः चालू कर सकते हो | खाते में आप अपनी मर्जी के अनुसार किसी वर्ष कम और किसी वर्ष ज्यादा अमाउंट भी जमा करवा सकते हो | इसमें FIX अमाउंट जमा करवाने की कोई कंडीशन नही होती | आप जब चाहो जितना चाहो पैसे जमा कर सकते हो, लेकिन प्रति वर्ष 1.5 लाख रु तक जमा करवा सकते हो |
  4. MATURITY = सुकन्या समृद्धि खाता 21 वर्ष तक होता है | इस खाते में आपको 15 वर्ष तक पैसे जमा करने होते है इसके बाद 6 वर्ष तक आपको कोई पैसा जमा नही करना होता और 21 वर्ष के बाद आपको पूरा पैसा ब्याज सहित मिल जाता है | अगर बेटी की पढाई के लिये या शादी के लिये पैसों की जरुरत हो तो जब बेटी की आयु 18 वर्ष हो जाती है तो उसकी HIGHER EDUCATION के लिये जितना पैसा जमा किया है, उसके ब्याज को छोड़कर उस पैसे का आधा अमाउंट निकलवा सकते है | और अगर बेटी की शादी के लिये पैसों की आवश्यकता है तो पूरा पैसा निकलवा सकते है | जब बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक हो जाती है  तो वह स्वयं खाता धारक बन जाती है तथा अपने खाते से पैसे निकलवा सकती है |

अगर किसी CONDITION में GARDIAN की मृत्यु हो जाती है तो बेटी का खाता CONTINUE रख सकते है उस लड़की का कोई अन्य भाई, माता, चाचा कोई भी पैसे जमा करवा सकते है और खाता CONTINUE रख सकते है | अगर लड़की की आयु 18 वर्ष से अधिक हो जाती हैं और उसके बाद उसके GARDIAN की मृत्यु हो जाये तो वह स्वय खाता चालू रख सकती है | अगर खाते में मान लीजिये 5 वर्ष तक पैसे जमा किये और बाद में किसी कारण वश जमा नहीं कर सके तो भी खाता चालू रहेगा और योजना का लाभ मिलेगा | अगर किसी CONDITION में पुत्री की मृत्यु हो जाती है तो उसका खाता CLOSE करके जमा किया हुआ AMOUNTS ब्याज सहित निकलवा सकते है |

  • ब्याज दर : – सुकन्या समृद्धि योजना में अभी वित वर्ष 2023 – 24 में ब्याज दर 8 % है  इसके पहले 7.6 % ब्याज दर थी | सुकन्या समृद्धि योजना में ब्याज दर कम या ज्यादा हो सकती है जैसे ब्याज दर कम या ज्यादा होती है उस दर के अनुसार ही आपको ब्याज का लाभ मिलेगा | अगर ब्याज दर कम हो जाती है तो कम ब्याज जुड़ेगा और अगर ब्याज दर बढ़ जाती है तो अधिक ब्याज जुड़ेगा |
  • ACCOUNT OPENING PROCESS : – सुकन्यासमृद्धियोजना का खाता खुलवाने का कोई चार्ज नही लगेगा | यह ACCOUNT फ्री खोला जाता है लेकिन ACCOUNT में कम से कम 250 /- रु जमा करवाने होते है | जो कि सुकन्या समृद्धि योजना के नियमानुसार है | इसके 250 /- कम से कम होना चाहिये और अधिक से अधिक 1.5 लाख रु सालाना होना चाहिये |

इस योजना की विस्तृत जानकारी केलिए आप यह वीडियो जरूर वॉच करें

                                           इस योजना में खाता कैसे खुलवाये 

आप किसी भी सरकारी बैंक, प्राइवेट बैंक, और डाकघर में खाता खुलवा सकते हो ज्यादातर लोग सुकन्या समृद्धि योजना का खाता डाकघर में ही खुलवाते है | आप जिस बैंक में या डाकघर में A/C   खुलवाना चाहते हो उसमे खाता खुलवा सकते हो |

  • जरुरी DOCUMENTS : – सुकन्यासमृद्धि योजना का A/C खुलवाने के लिये जरुरी DOCUMENTS है |
  • PARENTS का आधार कार्ड
  • PAN CARD
  • 4 PASSPORT SIZE PHOTO
  • GIRL CHILD का आधार कार्ड
  • GIRL CHILD का BIRTH CERTIFICATE

यह सभी डाक्यूमेंट्स लेकर आप डाकघर या बैंक में जाये जहा आप खाता खुलवाना चाहते हो | बैंक से सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म लेकर फार्म भरें और बैंक में जमा करवा दें | इस प्रकार से आपका खाता चालू हो जायेगा | सुकन्या समृद्धि योजना बहुत ही फायदेमंद योजना है अगर आपके कोई बेटी है तो आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हो | यह सरकार की योजना है और यहाँ पर आपके पैसे बिलकुल सुरक्षित रहते है और आप अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकते हो |    

सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में ज्यादातर पूछे जाने वाले जरुरी सवाल

  1. सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 250  जमा करेंगे तो 21 वर्ष में कितना मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में  15 वर्षो तक हर महीने पैसा जमा करना पड़ता है यदि 250 रुपए हर महीने 15 वर्षो तक जमा करते हैं, तो बेटी के 15  वर्ष पुरे होने पर कुल 45,000 रुपए जमा होंगे, बेटी की उम्र 21 वर्ष पुरे होने पर कुल “1,34,860  रुपए” मिलेगा। AMMOUNT ब्याज पर भी डिपेंड करता है।  अगर ब्याज कम या ज्यादा होगा तो राशी कम ज्यादा हो सकती है।  इसकी अनुमानित पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है।

  • सुकन्या खाता खोलने की उम्र कितनी है ?

Girl Child की आयु 1 वर्ष से 10 वर्ष तक होनी चाहिये | अगर बेटी की आयु 10 वर्ष या इस से कम है तो आप पात्र हो और सुकन्या समृद्धि योजना का खाता खुलवा सकते हो | लेकिन अगर 10 वर्ष से 1 दिन भी ज्यादा हो गया तो आप खाता नही खुलवा सकते आयु के प्रमाण के लिये आपको जन्म प्रमाण पत्र देना होता है |

  • सुकन्या समृद्धि योजना के नुकसान क्या है?

सुकन्या समृद्धि योजना का एक नुकसान ये है कि इसमें उम्र सीमा का बंधन है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से ज्‍यादा है, तो आप उसके लिए इस योजना के तहत अकाउंट नहीं खोल सकते. ऐसे माता-पिता को बेटी के भविष्‍य के लिए निवेश का कोई और जरिया ढूंढना होगा. उम्र के बंधन के कारण देश की तमाम बेटियां इस योजना का लाभ नहीं ले पातीं

                                                      तो यह थी जानकारी सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में मैंने आपको POINT TO POINT सभी TOPICS के बारे में बताया है | इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए और फाइनेंस रिलेटेड जानकारी के लिए हमारा YOU TUBE चैनल जरूर विजिट करें। निचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें :

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.