Fish Farming Business – Loan, Subsidy & Business Detail.

How to start Fish Farming Business.

मछली पालन व्यवसाय – लोन, सब्सिडी, तालाब निर्माण आदि सम्पूर्ण जानकारी देखें |

भारत एक कृषि प्रधान देश है जिसमें किसानों की आय का मुख्य साधन कृषि है | भारत सरकार कृषि के अलावा कृषि से जुड़े अन्य व्यवसायों को भी बढ़ावा दे रही है जैसे मछली पालन, मुर्गी पालन, पशु पालन, सूअर पालन, मशरूम उत्पादन आदि | अगर आप किसान हो और अपनी आय को बढ़ाना चाहते हो तो खेती बड़ी कार्य के साथ मछली पालन का बिज़नेस करके अपनी आय दो गुना कर सकते हो और खेती बाड़ी में प्राक्रतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई भी इस बिज़नेस के द्वारा कर सकते हो |   

            मछली पालन एक सरल बिज़नेस है किसान अपनी खेती के साथ आसानी से मछली पालन कर सकते है | अगर आप अलग से बिज़नेस के तौर पर मछली पालन करना चाहते हो तो यह बिज़नस कर सकते हो और अच्छा लाभ कमा सकते हो |

            मछली की मार्किट में बहुत अधिक मांग है इसकी बहुत बड़ी market है | Traders किसान के पास फार्म पर आ कर मछली का स्टॉक ले जाते है तो किसान को मार्केटिंग की भी कोई दिक्कत नहीं है |

            सरकार भी मछली पालन को बढ़ावा दे रही है और कई प्रकार की सरकारी योजनाओ में मछली पालन के लिए लोन और सब्सिडी का लाभ दिया जाता है | मछली पालन बिज़नेस लोन पर 60% तक सब्सिडी मिलती है |

यहाँ हम मछली पालन बिज़नेस और लोन सब्सिडी के बारे में डिटेल में जानकारी discuss करेंगे …

  • Fish Farming कैसे की जाती है और तालाब और फिश टेंक का निर्माण कैसे करना होता है ?
  • मछली पालन बिज़नेस के लिए सरकारी योजना में कितना लोन मिलता है और लोन पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?
  • Fish Farming बिज़नेस के लिए किसान के पास कितनी भूमि होनी चाहिये ?
  • लोन लेने के लिए क्या (CONDITION) शर्ते होती है ? किसान को किनकिन बातों का ध्यान रखना होता है ?
  • लोन के लिए आवेदन कैसे होगा और क्या क्या दस्तावेज की जरुरत होती है ? इस बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करोगे |
  • मछली पालन बिज़नेस में किसान का कितना खर्चा आ सकता है और कितना लाभ होता है ?

इस लेख में आप मछली पालन बिज़नेस से जुडी पूरी जानकारी टॉपिक वायज देखोगे …

Fish Farming कैसे की जाती है और तालाब / फिश टेंक का निर्माण कैसे करना है ?

यह बिज़नेस किसान खेती बड़ी कार्य के साथ भी कर सकते है और केवल मछली पालन भी कर सकते है दोनों ही तरीके लाभ वाले है |

Fish Farming बिज़नेस को 2 मोडल में कर सकते हो

  • मछली पालन बिज़नेस
  • हेचरी बिज़नेस

मछली पालन :- इस तरीके से आप मछली पालन करके और मछली बेच कर लाभ कमा सकते हो |

हेचरी :- इस बिज़नेस में Fish Seed (मछली के बच्चे) बेच कर लाभ कमा सकते हो | हेचरी बिज़नेस मछली के अंडे और छोटी मछली का उत्पादन करने का एक व्यवसायिक तरीका होता है |

फिश फार्मिंग तालाब / फिश टैंक का निर्माण कैसे करें ?

मछली पालन का व्यवसाय तालाब बना कर भी कर सकते हो और बयोफ्लोक टैंक (Bioflock Tank) बना कर भी कर सकते हो  | अगर किसान के पास भूमि की कमी है तो Bioflock Tank में भी मछली पालन कर सकते है और अच्छा लाभ बना सकते है | बयोफ्लोक टैंक इंजीनियर की देखरेख में बनाया जाता है इसमें एक कृत्रीम टैंक बनाया जाता है इसमें सभी प्रकार की जरुरी सुविधा जैसे ओक्स्सिज, पानी सप्लाई, शेड आदि  होती है | बयोफ्लोक टैंक का नीचे दिया गया चित्र देख सकते है …

तालाब का निर्माण इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कितना बड़ा बिज़नेस करना चाहते हो और कौन सी नस्ल की मछली पालन चाहते हो | आम तौर पर आयताकार तालाब बनाया जाता है और तालाब की दिशा पूर्व से पश्चिम रखनी चाहिये ताकि प्रकाश संस्लेष्ण क्रिया सही से हो सके |

           अगर आप मछली पालन के लिए लोन लेना चाहते हो तो तालाब का निर्माण विभागीय नियमानुसार बनाया जाता है | आपका लोन Sanction होने के बाद भूमि की मेजरमेंट की जाती है और इसके बाद विभाग के नियमानुसार इंजीनियर की देख रेख में तालाब की खुदाई की जाती है |

मछली पालन बिज़नेस के लिए सरकारी योजना में कितना लोन मिलता है और लोन पर सब्सिडी कितनी मिलती है ?

मछली पालन के लिए आप 2 प्रकार की सरकारी योजनाओ में लोन ले सकते हो |

  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Allied to agriculture Business Loan)
  • प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना |

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना – में allied to agriculture बिज़नेस के लिए अधिकतम 10 लाख तक का लोन ले सकते हो | मुद्रा योजना में कम से कम 50 हजार और अधिकतम 10 लाख का लोन मिलता है इस योजना में लोन लेने के लिए योजना के नियमानुसार कोलैटरल / security की आवश्यकता नहीं होती | आपको बिना security के लोन मिल सकता है |

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना – यह योजना मछली पालन के लिए ही बनायी गयी है इस योजना में लोन पर सब्सिडी का लाभ मिलता है | SC, ST कैंडिडेट और महिला आवेदक को 60% तक सब्सिडी मिलती है | सामान्य श्रेणी के आवेदक को 40% तक सब्सिडी मिलती है |

Subsidy
General Cast40%
sc, stCast/Women60%

उदाहरण के लिए –अगर आपका प्रोजेक्ट 10 लाख का है तो 60 % सब्सिडी यानिकी 6 लाख रु की सब्सिडी मिल सकती है |

Fish Farming बिज़नेस के लिए किसान के पास कितनी भूमि होनी चाहिये ?

कितनी भूमि की आवश्यकता होती है यह इस बात पर निर्भर करता है के आप कितना बड़ा बिज़नेस करना चाहते हो | शुरुआत में आप 1 एकड़ भूमि से भी सुरुआत कर सकते हो | अगर किसान के पास खुद की भूमि है तो भूमि की Registry, जमाबंदी, फडद आदि दस्तावेज होने चाहिये | अगर किसान के पास खुद की भूमि नहीं है तो आप लीज पर भूमि लेकर मछली पालन कर सकते हो | मछली पालन का व्यवसाय ग्राम पंचायत के तालाब में भी कर सकते हो | अगर आप लीज पर भूमि लेकर मछली पालन करना चाहते हो तो कम से कम 10 साल के लिए भूमि लीज पर लेनी होगी और लीज अग्रीमेंट Registered होना चाहिये |

मछली पालन का बिज़नेस आप बयोफ्लोक टैंक बना कर भी कर सकते हो | बयोफ्लोक टैंक फ़ीस फार्मिंग से भी किसान अच्छा प्रॉफिट बना सकते है |

आपके मन में सवाल होगा के 1 एकड़ के तालाब में कितनी मछलियाँ डाल सकते है ?

आप 1 एकड़ में कितनी मछलियाँ डाल सकते हो यह इस बात पर निर्भर करता है की आपके पास सुविधा कैसे है जैसे पक्का तालाब है, एरिअटर की सुविधा है, पानी की गुणवता कैसे है और किस नस्ल की मछली पालन कर रहे हो |

अगर आप IMC (Indian Major Carp) मछली पालन करते  हो जिसमे रोहू, कतला, मृदल मछली की प्रजाति होती है | भारत में ज्यादातर किसान IMC मछली की फार्मिंग ही करते है | अगर IMC डालना चाहते हो तो 1 एकड़ में 4000 से 5000 मछलियाँ डाल सकते हो | और अगर आप कैट फिश की फार्मिंग करना चाहते हो तो 1 एकड़ में 15,000 से 20,000 मछलियाँ डाल सकते हो | इसकी और बेहतर जानकारी आपको ट्रेनिंग में मिल जाएगी और आपको अपने नजदीकी सफल फिश फार्म पर भी जाना चाहिये और अधिक जानकारी प्राप्त करनी चाहिये |

लोन लेने के लिए क्या शर्ते होती है | किसान को किन किन बातों का ध्यान रखना होता है ?

सरकारी योजना में लोन और सब्सिडी का लाभ लेने के लिए योजना के अनुसार बैंक की कई शर्ते होती है अगर आवेदक सभी conditions फुल फिल करता है तभी आपको बैंक से लोन मिलेगा …

  • ट्रेनिंग :- Fish Farming करने के लिए और इस बिज़नेस के लिए लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको ट्रेनिंग लेना जरुरी है |

आपके मन में सवाल होगा की ट्रेनिंग कहाँ से ले ?

         आप फिश फार्मिंग ट्रेनिंग अपने जिला में कृषि विज्ञानं केंद्र से प्राप्त कर सकते हो | लगभग सभी जिलो में कृषि विज्ञानं केंद्र होता है आप पता करें अगर ट्रेनिंग Available हो तो वहां से प्राप्त कर सकते है और ट्रेनिंग होने के बाद आपको सर्टिफिकेट मिल जायेगा | इसके अलावा आपके एरिया में पहले से जो सफल फिश फार्मिंग कर रहे है वहां से भी ट्रेनिंग और अनुभव ले सकते हो | सबसे पहले आपको ट्रेनिंग लेना है और ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिये |

  • भूमि :- फिश फार्मिंग करने के लिए किसान के पास पर्याप्त भूमि होनी चाहिये | और भूमी के दस्तावेज भी होने चाहिये | मछली पालन के लिए भूमि और पानी की सुविधा होनी चाहिये तभी आप फिश फार्मिंग कर सकते हो |
  • Detail Project Report :- आपके पास आपके बिज़नेस की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिये बैंक आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट से ही आपके बिज़नेस के बारे में सही सही अनुमान लगता है | प्रोजेक्ट रिपोर्ट में बिज़नेस की पूरी जानकारी दर्ज होती है | लोन लेने से पहले डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनवा लेना जरुरी है |
  • ITR रिपोर्ट :- लोन लेने के लिए आपके पिछले 3 साल की ITR रिपोर्ट होनी चाहिये | आपके पास ऑडिटेड ITR होनी चाहिये | अगर आपके पास सभी डाक्यूमेंट्स होते है तो आपको आसानी से लोन मिल सकता है |
  • अनुभव (Experiance) :- सफल फिश फार्मिंग करने के लिय बिज़नेस शुरू करने से पहले मछली पालन का अनुभव जरुर लेना चाहिये, आप अपने क्षेत्र में सफल मछली पालन पर विजिट करें और वहा पर अनुभव करें के मछली फीडिंग कैसे की जाती है ? Water Monetring कैसे की जाती है ? Sampling कैसे की जाती है ? ग्रेडिंग कैसे करें आदि | आप Expireance जरुर करें |
  • Collateral :- अगर आप बैंक से फिश फार्मिंग लोन ले रहे हो तो बैंक आपसे कोलैटरल / Security की मांग कर सकता है | जितने Ammount का लोन लेना चाहते हो उसके बराबर आपके पास Collateral होना चाहिये | लोन लेने के लिए आपको अपनी भूमि बैंक के पास collateral / security के रूप में गिरवी रखनी पड़ सकती है |

लोन के लिए आवेदन कैसे होगा और क्या क्या दस्तावेज की जरुरत होती है ?

मछली पालन व्यवसाय के लिए लोन हेतु सबसे पहले आपको अपने जिला कार्यालय में “ मछली पालन विभाग ” में जाकर अपने ब्लॉक के FISHERY इंस्पेक्टर से बात करना है | मछली पालन बिज़नस के बारे में और लोन के बारे पूछताछ करनी है वहां आपको सारी जानकारी बता देंगे | जानकारी प्राप्त करने के बाद अगर आप लोन के लिए पात्र हो तो उसी कार्यालय में आपको आवेदन फार्म मिलेगा | आवेदन फार्म अच्छी तरह से भर कर उसके साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगा कर कार्यालय में जमा करवा दे | उसके बाद विभागीय कार्यवाही की जाएगी आपका आवेदन आगे प्रोसेस किया जाता है | फील्ड का सर्वे वगेरा किया जाता है, भूमि की मेजरमेंट की जाती है | लोन SANSECTION होने के बाद योजना के नियमानुसार मछली पालन तालाब का निर्माण करवाया जाता है |

      अगर आप mudra योजना में आवेदन करना चाहते हो तो आपको अपने बिज़नस की प्रोजेक्ट रिपोर्ट और अन्य दुसरे सभी डाक्यूमेंट्स लेकर बैंक में जाना है | बैंक में लोन वाले विभाग में जाकर बैंक अधिकारी से मछली पालन लोन के बारे में बात करें और अपनी बिज़नस प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिखाए | उसके बाद बैंक आपका CIBIL स्कोर चेक करेगा और अगर आप पात्र होंगे तो आपको बैंक में mudra लोन आवेदन फॉर्म मिलेगा फॉर्म अच्छी तरह से भर कर और सभी जरुरी दस्तावेज साथ लगा कर बैंक में जमा करवाना होता है | इसकी और अधिक डिटेल में जानकारी के लिए       आप इसकी अधिकारिक वेब साईट www.mudra.org.in विजिट कर सकते हो | mudra लोन की जानकरी आप बैंक से भी प्राप्त कर सकते हो |

लोन लेने के लिए जरुरी दस्तावेज :

  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट (Detail Project Report)
  • भूमि के दस्तावेज (भूमि पंजीकरण पत्र, जमाबंदी, नक्सा)
  • ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
  • KYC Documents (आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पेन कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर, ईमेल )
  • Category Documents

उपरोक्त सभी डाक्यूमेंट्स आपके पास होने चाहिए इनके आलावा बैंक और भी दस्तावेज की मांग कर सकता है | आवेदन करने से पहले आपको सभी दस्तावेज तैयार कर लेने है ताकि आपको आसानी से लोन मिल सके |

मछली पालन बिज़नेस में किसान का कितना खर्चा सकता है और कितना प्रॉफिट होता है ?

      मछली पालन करने में किसान का कितन खर्चा आता है यह निश्चित जानकारी नहीं पता कर सकते क्योंकि यह कई कारको पर निर्भर करता है जैस अगर आपने ट्रेनिंग की है और आपके पास अच्छा अनुभव है तो आप खर्चा कम रख सकते और लाभ अधिक बना सकते हो | यहा हम देखेंगे अगर आप 1 एकड़ भूमि पर तालाब में मछली पालन शुरू कर रहे हो तो अनुमानित खर्चा कितना आता है और लाभ कितना होता है |

     अगर आप IMC (Indian Major Carp) रोहू, कतला, मृदल  आदि  मछली पालन करते हो तो 1  एकड़ में मछली पालन का लगभग कुल खर्चा 4 लाख का होगा जिसमे शीड, लेबर, फीड, मेडिसिन, हार्वेस्टिंग आदि सभी खर्चे आते है | अगर आप 11 महीनो में हार्वेस्टिंग करते हो तो आपकी कुल सेल लगभग 6 से 7 लाख तक हो सकती है | आप 1 एकड़ तालाब में IMC फिश फार्मिंग से 3 से 3.5 लाख तक का लाभ प्राप्त कर सकते हो |

     किसान का जैसे -2 अनुभव बढ़ता है वे अपने खर्चे कम कर सकता है और अपने लाभ को बढ़ा सकते  है | मछली पालन का व्यवसाय प्रॉफिट वाला बिज़नस है और सरकारी योजना में लोन लेकर ये बिज़नस करते है तो प्रॉफिट ही होता है | इस लेख में मैंने सभी टॉपिक्स को Discuss किया है |

इस प्रकार की और अधिक जानकारी वीडियो फोर्मेंट में देखने के लिए आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala (डिजिटल पाठशाला) विजिट करें .. नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.