| |

Benefits of Labour Card in Hindi, Labour Card Ke 10 Bade Fayde

मजदुर कार्ड के लाभ क्या है || लेबर कार्ड के 10 बड़े फायदे

हमारे देश में करोड़ो मजदूर है | भारत सरकार इन सभी मजदूरों के लिए समय समय पर कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाये लेकर आती है, जैसे मजदूर कार्ड, ई श्रम कार्ड, PM विश्वकर्मा योजना आदि | इन योजनाओ के तहत मजदूर वर्ग को सीधा आर्थिक लाभ दिया जाता है |

                                                                 इस लेख में हम मजदूर कार्ड / लेबर कार्ड के बारे में डिटेल में जानकारी प्राप्त करेंगे | अगर आपका मजदूर कार्ड / लेबर कार्ड बन चूका है तो आप सरकार से लाखों रुपयों का लाभ ले सकते हो, मजदूर कार्ड एक वैध मजदूर पहचान दस्तावेज है | मजदूर कार्ड पर मजदूर कार्ड धारको को स्वास्थ्य बीमा, दुर्घटना बीमा, मातृत्व लाभ, पेंशन योजनाओं, और शिक्षा छात्रवृत्ति जैसी विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ  दिया जाता है |

अगर आपका मजदूर कार्ड नहीं बना हुआ है तो हम जानेंगे :-

  1. मजदूर कार्ड / लेबर कार्ड क्या होता है ?
  2. मजदूर कार्ड कैसे बनाया जाता है व कौन – कौन मजदूर कार्ड बनवा सकता है ?
  3. मजदूर कार्ड पर कितना लाभ मिलता है ?
  4. मजदूर कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?
  5. मजदूर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे किया जाता है ?  

मजदुर कार्ड या लेबर कार्ड क्या है ?

जो लोग असंगठित क्षेत्र में श्रमिक का काम करते है जैसे राज मिस्त्री का काम करने वाले, पेंटर का काम काम करने वाले, Ellectrician, मजदूर, ईंट – भटों पर काम करने वाले, बढ़ई, वेल्डर, प्लम्बर या वे लोग जो मार्बल, ग्रेनाईट आदि का काम करते हो, यानिकी वे मजदुर जो Constrcution से जुड़ा हुआ कोई भी काम करते हो उन सभी मजदूरों का मजदुर कार्ड बनाया जाता है । मजदूर कार्ड एक वैध मजदूर पहचान दस्तावेज है।

                                                         सरकार का मजदूर कार्ड / लेबर कार्ड बनने का उद्देश्य श्रमिकों को सुरक्षा और लाभ प्रदान करना है और यह सुनश्चित करना की श्रमिक को उनके काम का सही मूल्य मिले। लेबर कार्ड श्रमिकों को विभिन्न आपतियों में सुरक्षा और आर्थिक मदद प्रदान करता है । जैसे मजदुर के साथ किसी प्रकार की कोई दुर्घटना या स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्यां आती है तो लेबर कार्ड के द्वारा मदद की जाती है । इसके अलावा श्रमिक को शिक्षा व प्रशिक्षण सम्बन्धी योजनायें, पारिवारिक सुरक्षा सम्बन्धी बहुत सारी योजनाओ का लाभ दिया जाता है ।

मजदूर कार्ड कैसे बनाया जाता है कौन – कौन मजदूर कार्ड बनवा सकता है ?

पात्रता :-

  • मजदुर कार्ड के लिये श्रमिक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो एवं 60 वर्ष से कम होनी चाहिये ।
  • मजदुर कार्ड के लिये निर्माण श्रमिक के रूप में पिछले 1 वर्ष में 90 दिन या उस से अधिक दिनों तक Constraction का काम किया हुआ होना चाहिये ।
  • मजदुर कार्ड बनवाने के लिये पहले से किसी अन्य कल्याणकारी बोर्ड में सदस्यता नहीं होनी चाहिये।

E Shram Card Benefits

मजदुर कार्ड ऑनलाइन आवेदन का प्रोसेस क्या है ?

अलग – अलग राज्यों में मजदुर कार्ड बनवाने का प्रोसेस अलग – अलग होता है । आप अपने राज्य के श्रम विभाग की वेबसाइट पर मजदूर कार्ड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । कुछ गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) भी मजदूर कार्ड प्राप्त करने में सहायता प्रदान करते हैं ।

                                                  अगर आप हरियाणा के निवासी हो तो आप इसकी ओफिसिअल वेबसाइट  https://hrylabour.gov.in/ पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हो और यहाँ से लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हो | ऑनलाइन आवेदन के लिए आप नजदीकी CSC सेंटर से भी आवेदन कर सकते हो | मजदुर कार्ड आवेदन करने के लिए आपकी फॅमिली आईडी में Occupation के स्थान पर Construction Worker दर्ज  होना चाहिये तभी आप अपना मजदुर कार्ड बनवा सकते हो |

मजदूर कार्ड बनवाने के लिए निचे दिया गया यह वीडियो वाच कर सकते हो | वीडियो देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें ….

मजदूर कार्ड पर कितना लाभ मिलता है ?

मजदुर कार्ड पर मिलने वाली 10 बड़ी योजनाये ?

मजदुर कार्ड पर सरकार द्वारा कई प्रकार की योजनाओ के तहत लाभ दिया जाता है , जिनमे से टॉप 10 योजनाओ की जानकारी हम यहाँ पर उपलब्ध करवा रहे है | जिनसे आपको सरकार से आर्थिक लाभ लेने में बहुत लाभ मिलेगा

01 मजदुर पेंशन योजना इस योजना में जिस मजदुर की कॉपी बनी होती है उसकी आयु 60 वर्ष से अधिक होने पर सरकार द्वारा उस मजदुर को बुढ़ापा पेंशन दी जाती है जिसमें उस मजदुर को प्रति महीने लगभग 3,250/- रु०पेन्सन दी जाती है ।

मजदुर कार्ड पर पेंशन लेने की कुछ शर्तें है जैसे –

  • मजदुर का लेबर कार्ड / मजदूर कार्ड  बना होना चाहिये |
  • अपनी 60 वर्ष की आयु का वेद्य प्रमाण पत्र होना चाहिये |
  • एक घोषणा पत्र देना होता है की आप अन्य किसी भी विभाग, बोर्ड, निगम, संस्था से किसी भी प्रकार की पेंशन नहीं ले रहे हो |

अगर आप इन उपरोक्त लिखित शर्तों को पूरा करते हो तो आप इस कार्ड के आधार पर बुढ़ापा पेंशन ले सकते हो ।

02 कन्यादान व शादी सहायता योजना इस योजना के तहत पंजीकृत मजदुर जब अपनी बेटी की शादी करता है तो उसे सरकार द्वारा कन्यादान के तौर पर शादी के लिए 50,000/- + 51,000/- =  1,01,000 रु० की राशी दी जाती है । हरियाणा राज्य में बेटी की शादी पर कुल 1,01,000 रु०दिया जाता है, अलग – अलग राज्यों में यह राशी कम या ज्यादा हो सकती है आप भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में जा कर इस योजना के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हो और योजना के लिए आवेदन कर सकते हो ।

03 घातक बीमारी के ईलाज के लिये वित्तीय सहायता मजदुर कार्ड पर श्रमिक को घातक बीमारी का ईलाज करवाने के लिये सरकार द्वारा वित्तीय सहायता दी जाती है जिसमें अगर मजदुर किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो जाता है जैसे कैंसर, टी. बी, एड्स आदि तो इसके ईलाज के लिये मजदुर को 1 लाख रु० तक का हॉस्पिटल इनडोर ईलाज के लिये आर्थिक सहायता दी जाती है ।

04 मातृत्व लाभ व पितृत्व लाभ योजना – इस योजना के तहत अगर मजदुर महिला जिसका लेबर कार्ड बना हुआ है और वह बच्चे को जन्म देती है तो नवजात शिशु की उचित देखभाल व महिला के पोष्टिक आहार के लिये महिला मजदुर को मातृत्व योजना में 36,000/- रु० की वित्तीय सहायता दी जाती है | अगर पुरुष का मजदुर कार्ड बना हुआ है तो उसे पितृत्व योजना के तहत 21,000/- रु० की वित्तीय सहायता दी जाती है । 

                                                          अगर पति और पत्नी दोनों का मजदुर कार्ड बना हुआ है तो दोनों में से किसी एक के द्वारा ही आवेदन किया जा सकता है । और किसी एक मजदूर कार्ड पर ही लाभ मिलता है |

Top 5 Important Govt Id Card

05 मृत्यु सहायता व दाह संस्कार योजना –  अगर मजदुर की मृत्यु हो जाती है तो श्रमिक की मृत्यु पर 2 लाख रु० की वित्तीय सहायता व 15,000 /- रु० की दाह संस्कार सहायता मजदुर के क़ानूनी उतराधिकारी (Nominee) को कुल 2 लाख 15 हजार रुपये की सहायता राशी दी जाती है ।

                                        इस योजना के तहत सहायता राशी लेने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र व नॉमिनी का क़ानूनी उतराधिकारी होने का प्रमाण – पत्र व इसके साथ – साथ अन्य जरूरी दस्तावेज होने चाहिये ।

06 मजदुर के बेटा /बेटी की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता व मेधावी छात्रवर्ती  योजना जिस मजदुर का लेबर कार्ड बना हुआ है उस मजदुर को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए विभाग द्वारा पहली कक्षा से डिप्लोमा, डिग्री, स्नातक स्नातकोतर आदि कक्षाओं तक 8 हजार से 20 हजार रुपये तक की वार्षिक वित्तीय सहायता दी जाती है । इसके अलावा श्रमिक के मेधावी बच्चे जिन्होंने दसवीं, बाहरवीं की परीक्षा में शेक्षिक उत्कृष्टता प्राप्त की है उनको मेधावी छात्रवृति (ईनाम राशी) के रूप में 21 हजार से 51 हजार रुपये की वित्तीय सहायता राशी दी जाती है ।

07 मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजनाइस योजना में श्रमिक के नॉमिनी को 5 लाख रुपये की वित्तिय सहायता दी जाती है ।

इस योजना के अन्तर्गत पंजीकृत मजदुर की कार्यस्थल पर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर विभाग द्वारा उसके नॉमिनी( क़ानूनी उतराधिकारी) को 5 लाख रुपये तक की वित्तिय सहायता दी जाती है ।

इस योजना का लाभ लेने के लिये निम्नलिखित शर्तें होती है –

  • दुर्घटना के सम्बन्ध में FIR होनी चाहिये ।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट होनी चाहिये
  • मृत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिये
  • संबधित अधिकारी द्वारा जाँच रिपोर्ट होनी चाहिये ।
  • नॉमिनी होने का प्रमाण-पत्र आदि ।

हरियाणा राज्य में इस योजना के तहत 5 लाख रुपये की सहायता देनें का प्रवधान है । अलग – अलग राज्यों में यह योजना अलग  हो सकती है इस योजना की जानकारी के लिए आप अपने राज्य के संबधित विभागीय अधिकारी से संपर्क करें ।

08 औजार और साइकिल योजना इस योजना के अन्तर्गत पंजीकृत मजदुर को अपने काम से जुड़े औजार खरीदने के लिए 8 हजार रुपये तक की सहायता राशी दी जाती है और साइकिल खरीदने के लिये 5 हजार रुपये की सहायता राशी दी जाएगी यानिकी मजदुर को औजार और साइकिल खरीदने के लिए सरकार द्वारा 13 हजार रुपये की सहायता राशी दी जाती है । यह योजना मजदूर कार्ड बनाने के 1 साल बाद दी जाती है और उसके बाद 5 – 5 साल पर यह लाभ दिया जाता है |

09 मकान की खरीद व निर्माण हेतु लोन सुविधा इस योजना में पंजीकृत मजदुर को उनके मकान खरीदने के लिए व मकान के निर्माण हेतु ब्याज मुफ्त 2 लाख रुपये का लोन दिया जाता है ।

इस योजना का लाभ लेने के लिये शर्तें है –

  • इस योजना में लोन पर ब्याज नहीं लगता । ब्याज मुक्त लोन मिलता है ।
  • मजदुर की आयु 52 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये ।
  • कामगार की 5 वर्ष की नियमित सदस्यता होनी चाहिये ।
  • इस लोन का री पेमेंट टाइम 8 वर्ष है ।

10 मजदुर को मुफ्त भ्रमण योजना की सुविधा – पंजीकृत मजदुर व मजदुर के परिवार के  4 सदस्यों को चार साल में एक बार प्रसिद्व धार्मिक/ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करने के लिये मुफ्त भ्रमण सहायता दी जाती है | भ्रमण पर खर्च हुई राशि जिसमें रेल, हरियाणा रोडवेज की बस द्वारा निर्धारित किराये आदि का भुगतान सहायता राशी दी जाएगी ।

इस योजना का लाभ लेने के लिये मजदुर की दो वर्ष की नियमित सदस्यता होनी चाहिये इसके साथ -साथ यात्रा के समय जो भी टिकेट मजदुर ने लिये है उन्हें इकठा रखना है और आवेदन करते समय उन्हें जमा करना होगा । इसके अलावा धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण की अवधि 10 दिनों से अधिक नही होनी चाहिए।

इस प्रकार से मजदूर को लेबर कार्ड / मजदूर कार्ड पर कई योजनाओ के तहत लाभ दिया जाता है | मजदूर कार्ड असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। यह उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं और का लाभ उठाने में सक्षम बनाता है। यदि आप असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं, तो आपको मजदूर कार्ड के लिए आवेदन करना चाहिए।

अतिरिक्त जानकारी:

  • आप अपने राज्य के श्रम विभाग की वेबसाइट पर मजदूर कार्ड के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • कुछ गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) भी मजदूर कार्ड प्राप्त करने में सहायता प्रदान करते हैं।

उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी । इस प्रकार की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा YOU TUBE चैनल DIGITAL PATHSHALA जरुर विजिट करें … निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ….

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.