How To Get Education Loan 2024

How To Get Aducation Loan 2024
How To Get Aducation Loan 2024

अगर आप विद्यार्थी हो और आपने अपनी 12 वी कक्षा तक की पढाई पूरी कर ली है | अब आप Higher Education की पढाई करना चाहते हो, लेकिन अगर आपके पास उच शिक्षा की पढाई करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं है, तो आप बैंक से Education Loan ले सकते हो | अगर आप Education Loan लेना चाहते हो या इसकी जानकारी जानना चाहते हो तो इस लेख में हम Education Loan के बारे में पूरी जानकारी बतायेंगे |

Source of Loan Information

इस लेखे में दी गयी जानकारी बैंक में पूछताछ करके और छात्रो से बातचीत करके, जिन्होंने शिक्षा हेतु लोन लिया है और इन्टरनेट की मदद से प्राप्त की गई  है | यहां पर दी गयी जानकारी विश्वसनीय है | इस जानकारी से आपको काफी मदद मिलेगी |

इस लेख में हम Education Loan के बारे में टॉपिक वायज पूरी जानकारी समझेंगे |

  • Education Loan किस किस कोर्स के लिए ले सकते है ?
  • Education Loan के लिए पात्रता (Eligibility) क्या है ?
  • जरूरी दस्तावेज  (Required Documents)
  • Education Loan लेने का प्रोसेस क्या है ?
  • अधिकतम कितना लोन मिल सकता है ?
  • Education Loan लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

Education Loan किस – किस कोर्स के लिए ले सकते है ?

भारत में Education Loan सबसे बेहतरीन लोन है कोई भी स्टूडेंट जो भारत में रहकर या फिर विदेश जा कर पढाई करना चाहता है या IIT, IIM आदि की पढाई के लिए  Education Loan ले सकता है |

  • देश के किसी शिक्षण संसथान में पढ़ाई करने के लिए
  • विदेश में पढाई करने के लिए
  • IIT, IIM आदि की पढाई के लिए Education Loan ले सकते है |

भारत में निम्न कोर्स के लिए बैंक से शिक्षा लोन ले सकते हो  

  • Graduation,
  • Post-graduation,
  • UGC/ AICTE/IMC/Govt
  • IIT, IIM etc.
  • Teacher,
  • Nursing Courses,
  • Aeronautical, pilot training, shipping etc,
  • Regular Degree/Diploma Courses like Aeronautical, pilot training, shipping etc
  • Job oriented professional,
  • Graduation Degree courses,
  • Post Graduation Degree and Diploma courses like MCA, MBA, MS, etc,

विदेश में पढाई के लिए लोन (Studies in abroad)-

  • Job Oriented Professional,
  • Technical Graduation Degree Courses,
  • Post Graduation Degree and Diploma Courses like MCA, MBA, MS, etc,
  • Courses Conducted By CIMA .

(अधिक जानकारी के लिए आप बैंक में विजिट कर सकते है या फिर इनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है )

Education Loan पात्रता (Eligibility) क्या है ?

  • स्टूडेंट भारत का नागरिक होना चाहिये |
  • स्टूडेंट के पास अपना Entrance Exam Result होना चाहिये |
  • स्टूडेंट Graduation, Post-Graduation, Teacher Training, Nursing Courses, Job Oriented Professional से जुडी स्टडी के लिये लोन ले सकता है |
  • स्टूडेंट विदेश में Job Professional, Technical Graduation,Post Graduation, Diploma Courses Like Mca, Mba, Ms आदि के लिए लोन ले सकते है |

जरूरी दस्तावेज  (Required Documents)

  • स्टूडेंट के पास 10Th, 12Th, Graduation  मार्कशीट होनी चाहिये |
  • स्टूडेंट के पास अपना Entrance Exam Result होना चाहिये |
  • जिस College में दाखिला हुआ है उस कालेज के डॉक्यूमेंट जैसे Offer Letter, Admission Letter आदि होना चाहिये |
  • College में कोर्स की Fees कितनी है और Fees का भुगतान कैसे किया जायेगा उसकी पूरी जानकारी कॉलेज द्वारा दी हुई होनी चाहिये |
  • College द्वारा अगर किसी भी प्रकार की स्कालरशिप दे जाती है तो बैंक को उसकी जानकारी देनी होती है |
  • अगर स्टूडेंट की पढाई में किसी प्रकार कर Gap है तो उसे Gap Year का एफिडेविट देना होता है |
  • स्टूडेंट और उसके पेरेंट्स की पासपोर्ट साइज़ फोटो देनी होगी |
  • अगर स्टूडेंट 7.5 लाख रूपये से अधिक लोन ले रहा है तो उसे Guarantor भी देना होगा | Other Co-Borower का  (Resident proof or ID Proof ) देना होगा |
  • स्टूडेंट के Parents के अंतिम 6 महीने की बैंक पासबुक की जानकारी होनी चाहिये |
  • स्टूडेंट और पेरेंट्स के आधार कार्ड होने चाहिये |
  • स्थाई पते के जरूरी डॉक्यूमेंट होने चाहिये |
  • Parents और स्टूडेंट के पास पैन कार्ड होने चाहिये |
  • अगर स्टूडेंट विदेश में पढाई कर रहा है तो उसके पास पासपोर्ट जरूरी होना चाहिये |
  • अगर इनकम टैक्स पे कर रहे है तो ITR की कोपी देनी होगी |

Education Loan लेने का प्रोसेस क्या है ?

यहां हम उदाहरण के लिए SBI Educaton लोन का प्रोसेस समझेंगे :

                 SBI Education Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले आपके नजदीकी SBI बैंक में जाना होता है आपको उस बैंक में Education Loan के बारे में पता करना होगा | बैंक आपको लोन मेनेजर के पास भेजगा लोन मेनेजर आपको Education Loan के बारे में विस्तारपूर्वक बता देगा |

                 इसके बाद आपको आपके डॉक्यूमेंट, आपके कोर्स के हिसाब से आपको कितना लोन मिलेगा, आपके लोन को आप कब तक भर सकते हो , आपके लोन पर ब्याज दर क्या होगी, टैक्स की छुट कितनी होगी ये सभी प्रकार की जानकारी बैंक द्वारा दी जाती है |

                 सारी जानकारी समझ लेने के बाद आपको अपने जरूरी डॉक्यूमेंट और बैंक द्वारा जो भी अन्य जरूरी दस्तावेज की मांग की जाती है वे सभी बैंक में जमा करवाने है | इसके बाद बैंक आपका लोन प्रोसेस करेगा |

अगर आपके लोन की राशी 4 लाख रूपये से कम है तो बैंक आपके मार्जिन मनी और गारंटर नहीं मांगता| वही अगर आपके लोन की राशी 4 लाख से 7.5 लाख रूपये है तो बैंक आपसे 5% से 20% तक की मार्जिन मनी की डिमांड कर सकता है | अगर आपके लोन की राशी 7.5 लाख रूपये से अधिक तो आपको बैंक को गारंटर देंगा होगा |

                 जितने भी जरूरी डॉक्यूमेंट हैं उन्हें बैंक को देने के बाद बैंक आपके लोन को आगे प्रोसेस कर देगा जिसके बाद बैंक जब भी आपका कॉलेज शुरू होगा निर्धारित समय पर आपकी fees कॉलेज को भेज दी जाएगी |

(नोट: बैंक आपके लोन की राशी आपके कॉलेज को सीधा भेजेगा , लोन की राशी बैंक स्टूडेंट को नहीं देगा जबकि स्टूडेंट ने जिस कॉलेज में दाखिला लिया हुआ है उस कॉलेज के खाते में fees जमा की जाती है |)

                 SBI बैंक में Education Loan लेने का यह पूरा प्रोसेस है अगर आप education loan लेना चाहते हो तो आपका लोन इस प्रकार से प्रोसेस होता है |  बैंक की नियम व शर्ते समय दर समय बदलती रहती है तो जब भी आपको बैंक से लोन लेना हो आप एक बार बैंक में जरूरी विजिट करें |

अधिकतम कितना लोन मिल सकता है ?

SBI Education Loan में आप 1.5 लाख रूपये से 1.5 करोड़ रूपये तक का लोन ले सकते हो, लोन की राशी आपकी पढाई पर निर्भर करती है आपके कोर्स की जितनी fees होगी अपको उतना लोन मिलेगा |

आपके लोन की राशी आपके द्वारा लिए गये कोर्स पर निर्भर करती है आपका कॉलेज आपकी fees की रिपोर्ट बनाता है आपको वह रिपोर्ट बैंक में लोन लेते समय जमा करवानी होती है उसके हिसाब से ही बैंक आपको लोन देता है |

    SBI Education Loan में आपको कुछ निर्धारित सीमा के बाद मार्जिन मनी भी जोड़ना होता है जिसमें आपके द्वारा मार्जिन मनी 5% से 15% तक हो सकती है |

  • लोन भुगतान का समय (Repayment loan)- इस लोन को स्टूडेंट द्वारा अधिकतम 15 साल के भीतर भरना होता है | स्टूडेंट को 1 साल का Moratorium Period का समय दिया जाता है | स्टूडेंट यह लोन अपना कोर्स पूरा करने के एक साल बाद भरना शुरू कर सकता है | इसमें स्टूडेंट का कोर्स पूरा होने के बाद 1 साल का Moratorium Period दिया जाता है |
  • ब्याज की प्रक्रिया – इस लोन पर स्टूडेंट को साधारण ब्याज देना होता है जब तक की स्टूडेंट का कोर्स चलता रहता है और एक साल के moratorium period तक स्टूडेंट को साधारण ब्याज ही लगता है | लोन approved होने के बाद उसी दिन से ब्याज लगना शुरू हो जाता है | लेकिन EMI कोर्स पूरा होने के बाद भी 1 साल बाद शुरू होती है | स्टूडेंट को कोर्स पूरा होने के बाद जॉब तलाश करने के लिए 1 साल का टाइम दिया जाता है |

Education Loan लोन लेने के लिए आवेदनकैसे करें  ?

Education Loan के लिए बैंकके माध्यमसे भीआवेदन कर सकते हो और ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हो | अगर बैंक के माध्यम से आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए आपको बैंक में विजिट करना होगा और एप्लीकेशन फार्म के साथ सभी जरुरी दस्तावेज लगा कर जमा करवाना होता है |

                       इसके आलावा आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हो ऑनलाइन आवेदन करने के लिए साईट विजिट करें www.vidyalakshami.co.in या आप एक अन्य दूसरी साईट विजिट कर सकते हो www.jansamarth.in  यहाँ से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो |

हम उम्मीद करते है की आपको इस लेख से Education Loan के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी | हमने पूरी जानकारी टोपिक वायज बताई है | अगर आपको इस से सबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करे | हम पूरी कोशिस करेंगे आपके सवाल का जवाब देने का |

इस प्रकार की जानकारी वीडियो फोर्मेंट में देखने के लिए आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala विजिट कर सकते है | नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.