PPF – Public Provident Fund, Account Opening, Compounding Intrest, & Tax Benefits Complete Info.
PPF खाता कैसे खोले, चक्रवर्धी ब्याज, टैक्स, और Withdrawal की पूरी जानकारी |
PPF (Public Provident Fund) पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी एक लोकप्रिय बचत योजना है | अगर आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बिना रिस्क के investment करना चाहते हो तो पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड निवेश सबसे उचित विकल्प होगा |
इस लेख में हम भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक investment scheme (PPF) के बारे में बताने वाले है इस scheme में आप बिना किसी रिस्क के investment कर सकते हो और 7 से 8% तक का return प्राप्त कर सकते हो और इसी के साथ -साथ आप चाहो तो अपने टैक्स को भी बचा सकते हो |
इस लेख में हम Public Provident Fund के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे जैसे :-
- PPF fund योजना क्या है ?
- PPF fund में निवेश करने पर कितना लाभ मिल सकता है ?
- PPF fund में निवेश करने पर कितना चक्रवर्धी ब्याज मिलता है ?
- PPF fund में कौन कौन Investment कर सकता है ?
- PPF fund खाता कैसे खोलें ? इसमें निवेस करने का पूरा प्रोसेस क्या है ?
- PPF fund से पैसे कैसे निकालें ?
- PPF fund खाता कैसे बंद करें |
- PPF Fund और Mutual Funds SIP में क्या अंतर है ?
PPF fund योजना क्या है ?
PPF fund भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही बढ़िया दीर्घ कालीन बचत (long term investment scheme) इस scheme के तहत निवेशक को गारंटीड रिटर्न मिलता है और इस fund की सबसे अच्छी बात है की आपका Investment रिस्क फ्री होता है | PPF में इन्वेस्टमेंट करके टैक्स बचत का लाभ भी मिलता है | PPF Fund में निवेश करने पर 15 साल का लॉक इन पीरियड होता है | 15 साल के बाद आप अपने पैसे निकल सकते हो | अगर आप extend करना चाहो तो आगे 5 साल के लिए extend भी कर सकते हो | और अपने निवेश को और अधिक बढ़ा सकते हो |
PPF fund Scheme Detail | |
ब्याज दर | 7.1% वार्षिक (वर्तमान) 2024-25 |
न्यूनतम जमा राशी | 500 रूपये वार्षिक |
अधिकतम जमा राशी | 1.5 लाख वार्षिक |
समय अवधि | 15 साल (Lock in Period) |
जोखिम | यह सरकारी योजना है , ( जोखिम फ्री ) |
कर (Tax) लाभ | 1.5 लाख रूपये जमा करवाने तक टेक्स लाभ (अंडर सेक्शन 80C) |
PPF fund में निवेश करने पर कितना लाभ मिल सकता है ?
PPF fund भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है इस योजना में investment कर्ता को कई प्रकार के लाभ मिलते है जैसे –
- PPF fund में व्यक्ति को investment करने पर सरकार द्वारा Tax का लाभ भी मिलता है |
- PPF में व्यक्तिगत (Individual) आवेदन कर सकता है और लाभ कमा सकते है |
- यह सरकारी योजना है और एक सुरक्षित investment है |
- मात्र 500 रूपये से investment शुरू कर सकते है |
- अधिकतम 1.5 लाख रूपये सालाना investment कर सकते है |
- आप ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी भी मोड में Investment डिपाजिट कर सकते हो |
- खाता धारक अपने नॉमिनी को भी जोड़ सकता है |
- PPF fund investment रिस्क फ्री investment होता है |
- व्यक्ति 5 साल के बाद चाहे तो अपनी आधी investment निकाल सकता है |
PPF fund में निवेश करने पर कितना चक्रवर्धी ब्याज मिलता है ?
वर्तमान समय में PPF fund पर प्रति वर्ष 7.1% की ब्याज दर दी जा रही है | इस योजना में चक्रवृद्धि ब्याज (compound interest) का लाभ ले सकते है | जिसका मतलब है व्यक्ति को प्रत्येक पिछले वर्ष के ब्याज पर भी ब्याज मिलेगा |
उदाहरण के लिए मान लेते है, अगर आप सालाना 10,000 रु PPF Account में जमा करवाते हो और उस पर मान लेते है 1000 रु का ब्याज बनता है तो अगले साल आपको 10,000 + 1000 = 11,000 रु पर ब्याज जुड़ेगा | इस प्रकार इस पर चक्रवर्धी ब्याज का लाभ मिलता है |
इसमें ध्यान देने योग्य बात यह है की व्यक्ति को महीने की 5 तारीख से पहले अपना PPF fund जमा करवाना होता है तभी आपको उस महीने का ब्याज मिलेगा |
ब्याज दर तय करने का तरीका
PPF Fund की ब्याज दर वित् मंत्रालय द्वारा निर्धारित की जाती है यह ब्याज दर प्रत्येक 3 महीने में बदलती रहती है | इसकी ब्याज दर वित वर्ष (Financialm Year) 31 मार्च को निर्धारित होती है |
PPF Fund पर ब्याज दर को आप किसी भी ऑनलाइन PPF fund Calculater पर कैलकुलेट कर सकते हो और आपको कितना लाभ मिलेगा इसका अनुमान लगा सकते हो |
Mutual Fund में इन्वेस्टमेंट कैसे करे ? SIP की पूरी जानकारी सीखें |
PPF फण्ड में कौन Investment कर सकता है ? (Elligibility)
- व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिये |
- एक व्यक्ति एक PPF Fund खाता खोल सकता है |
- NRIs और HUFs व्यक्ति इस Fund में Investment नहीं कर सकते|
- KYC के जरुरी दस्तावेज (आधार कार्ड, पेन कार्ड, निवास प्रमाण, फोटो आदि ) होने चाहिए |
PPF fund खाता कैसे खोलें ? इसमें निवेश करने का पूरा प्रोसेस क्या है ?
PPF fund खाता बैंक में, डाकखाने में और ऑनलाइन नेट बैंकिंग से भी PPF Account ओपन कर सकते हो |
Account Open करने के लिए सभी KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे :-
- आधार कार्ड
- पेन कार्ड
- निवास प्रमाण आईडी
- फोटो
- PPF खाता आवेदन फॉर्म
Account Opening प्रोसेस :- सबसे पहले आपको सभी दस्तावेज लेकर बैंक में या डाकघर में जाना है जहाँ आप अपना PPF खाता बनवाना चाहते हो | बैंक में आपको आवेदन फार्म मिलेगा आवेदन फार्म अच्छी तरह से भरकर सभी जरुरी डॉक्यूमेंट साथ सलंग्न करके साथ में नॉमिनी फॉर्म भरकर साथ लगा दे और बैंक में जमा करवा दे | इसके बाद बैंक अधिकारी आपके आवेदन के आधार पर आपका PPF Account ओपन कर देंगे | फॉर्म जमा करवाने पर जितनी भी जरूरी राशी है आपको जमा करवानी होगी |
आपके सभी डॉक्यूमेंट चेक होने के बाद आपको PPF fund की पासबुक आपको दे दी जाएगी और आपका PPF fund खाता शुरू हो जायेगा | PPF अकाउंट आप नेट बैंकिंग के माध्यम से घर बेठे ही ओपन भी कर सकते हो अगर आपके पास SBI बैंक में खाता है तो आप नेट बैंकिंग के माध्यम से घर बेठे ही अपना PPF Account बना सकते हो और इस योजना में निवेश का लाभ प्राप्त कर सकते हो |
PPF FUND पर लोन कैसे लें ?
PPF Fund पर लोन भी प्राप्त कर सकते है अपने PPF Fund पर अपनी मौजूदा राशी का 25% लोन प्राप्त कर सकते हो | PPF अकाउंट 3 साल पुराना हो जाने के बाद उसमें जितनी राशी जमा होती है उसका 25% ammount लोन प्राप्त कर सकते हो |
जब आप अपना पहला लोन भर देंगे तो उसके बाद ही PPF fund पर दोबारा से लोन ले सकते हो |
PPF fund से पैसे कैसे निकालें ?
अपने PPF fund से आप दो तरह से पैसे निकाल सकते है एक तो जब आपका PPF fund का टाइम पीरियड्स पूरा हो चूका है यानिकी आपके PPF fund को 15 साल हो चुके है तो आप अपने PPF fund से सारे पैसे निकाल सकते है |
दूसरा ऑप्शन है की आपके PPF fund का समय 5 साल से ज्यादा का हो चूका है और आपको पैसे की जरुरत हो जाती है तो आप कुच्छ राशी निकाल सकते हो |
पैसे निकालने का साधारण प्रोसेस है इसके लिए आपको अपने बैंक या पोस्ट ऑफिस में जाना वहां आपको फॉर्म जमा कर देना है | इसके बाद बैंक द्वारा आपको राशी दे दी जायेगी |
PPF fund पर कितना टैक्स Benefits मिलता है ?
भारतीय टैक्स नियमनुसार अगर आप PPF खाते में वार्षिक तौर पर 1.5 लाख रूपये की Investment करते हो तो आपको टैक्स की छुट दी जाती है |
अगर आप mutual फण्ड में SIP करना चाहते हो तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पूरा वीडियो देख सकते हो | …..
PPF fund खाता कैसे बंद करें |
PPF fund को हम 5 साल होने के बाद कुछ कंडीशन में इसे बंद कर सकते है जैसे व्यक्ति को कोई बीमारी के इलाज के लिए भुगतान करना हो, या अपने बच्चो की अच्छी पढाई के लिए पैसे चाहिए तो आप PPF fund खता बंद कर सकते हो और आपने जितने भी पैसे भरें हुये है वे निकाल सकते हो |
PPF Fund और Mutual Funds में क्या अंतर है ?
PPF Fund सरकार द्वारा शुरू की गई एक बचत योजना है इसमें निवेश पर रिस्क नहीं होता है और व्यक्ति को 7.1% के रेट से ब्याज दिया जाता है | निवेशक नियमित रूप से पैसे निवेश करके चक्रवर्धी ब्याज का लाभ प्राप्त कर सकते है |
Mutual Funds investment यह निवेश करने का एक बहुत ही बढ़िया तरीका है इसमें investment करके आप अच्छा return प्राप्त कर सकते हो | लेकिन metual fund में investment करने पर रिस्क अधिक होता है | लेकिन इसमें निवेशक को return PPF fund से अधिक प्राप्त होता है |
इस प्रकार की जानकारी वीडियो फोर्मेट में देखने के लिए आप हमारा You Tube चैनल डिजिटल पाठशाला जरुर विजिट करें … निचे दिए गए You Tube बटन पर क्लिक करें ….