Bakri Palan Loan Kaise Le
बकरी पालन का व्यवसाय एक बहुत लाभदायक Business है इस व्यवसाय से आप महीने की 2 से 3 लाख रु की आमदनी कर सकते हो | बहुत से लोग है जो बकरी पालन के Business से महीने की अच्छीआमदनी करते है इस Business को अगर आप साइंटिफिक तरीके से करते हो तो यह बहुत ही प्रॉफिट वाला व्यवसाय है |
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिये आप National Livestock Mission (NLM) योजना में पशुपालन लोन प्राप्त कर सकते हो NLM योजना में 50 लाख तक का लोन प्राप्त कर सकते हो | मुद्रा योजना में Allied to Agriculture व्यवसाय के लिये 10 लाख रु तक का लोन ले सकते हो | यहाँ पर एक बात आपको ध्यान रखना हा के मुद्रा योजना में Non Corporate Business और Non Agriculture Business के लिये लोन मिलता है | लेकिन कृषि से सबंधित व्यवसाय (Allied to agriculture Business) जैसे पोल्ट्री फार्मिंग, फिशरी, पशुपालन, डेयरी उद्योग, बकरी पालन, मधुमक्खी पालन आदि के लिये मुद्रा योजना में लोन ले सकते हो |
मुद्रा योजना में लोन लेने के लिये कोई गारंटर की जरुरत नहीं होती है, अगर आप कोई Business शुरू करना चाहते हो और आपके पास कोई सिक्यूरिटी नहीं है, तो आप मुद्रा योजना में ऋण ले सकते हो और अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हो |
पशुपालन लोन पर आपको 50% तक की SUBSIDY मिलती है । उदाहरण के लिये मान लीजिये आप अगर 50 लाख का PROJECT बनाते हो तो 50 प्रतिशत यानिकी 25 लाख रु तक की Subsidy मिल जायेगी |
यहां आप बकरी पालन व्यवसाय से सबंधित निम्न जानकारी प्राप्त करोगे
- इसमें आपको अधिकतम कितना लोन मिलता है ?
- लोन पर आपको कितनी सब्सिडी मिलती है और कैसे मिलती है ?
- लोन के लिये आवेदन कैसे करें ?
- जमीन और शैड वगेरा की व्यवस्था क्या होनी चाहिये ?
- आवेदन करने के लिए पात्र कौन है ? किन डाक्यूमेंट्स की जरुरत होगी |
बकरी पालन का व्यवसाय आप 20 बकरी और 1 बकरे से शुरू कर सकते हो | योजना के अनुसार अगर आप 20 बकरिया खरीदते हो तो 1 बकरा होना चाहिये | इसी प्रकार से 40 बकरिया और 2 बकरे से Business शुरू कर सकते हो | 100 बकरियो पर 5 बकरे होने चाहिये अगर आप बड़े लेवल पर व्यवसाय करना चाहते हो तो 500 बकरिया ले सकते हो जिसमे आपके पास 500 बकरिया और 25 बकरे होना चाहिये | किसान को शुरुआत में छोटे लेवल पर व्यवसाय करना चाहिये ताकि आपको अनुभव होगा इस व्यवसाय के लिये उनुभव बहुत जरुरी हा आपको जितना उनुभव होगा उतना ही आपका व्यवसाय सफल रहेगा |
बकरी पालन व्यवसाय के लिये कुल PROJECT का 10% किसान को निवेश करना होता है और 90% अमाउंट बैंक से और SUBSIDY से मिल जाता है, यानिकी उदाहरन के लिये मान लीजिये आपका 20 लाख का PROJECT है तो 50 लाख की SUBSIDY मिल जायेंगी और 10% किसान को लगाना होता है 20 लाख के PROJECT में 2 लाख रु किसान लगायेगा और 8 लाख रु का लोन बैंक से मिल जायेगा | तो इस प्रकार से आपको इस योजना में लाभ मिलता है |
इस बिज़नेस को कोन – कोन कर सकता है ?
बकरी पालन का व्यवसाय वे सभी लोग कर सकते है जो बकरी पालन में रूचि रखते है जो बकरी पालन का BUSINESS करना चाहते है वे सभी आवेदन कर सकते है | इस व्यवसाय को करने के लिये कोई विशेष पढाई या Qualification की जरुरत नही होती बस आपकी बकरी पालन में रूचि होना चाहिये | इस व्यवसाय को करने के लिये जरुरी चीज हा अनुभव आपके पास पूरा Experience होना चाहिये | इस व्यवसाय में Experience की बहुत Value होती है |
पशुपालन लोन कैसे ले ? डेरी फार्मिंग लोन की पूरी जानकारी देखें |
बकरी पालन व्यवसाय में लोन लेने के लिये बैंक की क्या शर्ते होती है ?
तो सबसे पहले बैंक आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट देखता है कि आपके पास एक सही / PERFECT PROJECT REPORT होनी चाहिये | आपकी PROJECT REPORT के आधार पर ही बैंक आपके BUSINESS का अनुमान लगाता है | PROJECT REPORT में आपके BUSINESS की पूरी जानकारी होती है जैसे Business Location के बारे में, Business की प्रक्रति के बारे में, आप बकरी पालन या भेड पालन क्या व्यवसाय करना चाहते हो इसकी जानकारी होती है, कौन सी नस्ल के जानवर रखोगे इसकी जानकारी होती है, किसान का आगे 5 साल का या 10 साल का Feture प्लान क्या होगा इसकी जानकारी होती है, आपके PROJECT पर कुल खर्च कितना होगा, और कुल लाभ कितना होगा इस प्रकार की पूरी जानकारी होती है | PROJECT REPORT आप C.A. (Charted Accountent) से बनवा सकते हो या बैंक में किसी अधिकारी की मदद से बनवा सकते हो | आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट Prfect होना चाहिये तो आपको लोन लेने में आसानी होगी और बैंक भी आपके BUSINESS के बारे में ठीक से अनुमान लगा सकेगा |
- TRAINING – ( प्रशिक्षण ) :- बकरी पालन के व्यवसाय के लिये Training का होना बहुत जरुरी है आपके पास बकरी पालन व्यवसाय का Training Certificate होना चाहिये | अगर पशुपालन / बकरी पालन व्यवसाय का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये सरकारी संस्थाये पूरे भारत में Available है। प्रत्येक जिले में कृषि विज्ञान केंद्र होता है, आप कृषि विज्ञान केंद्र से 15 दिन का 1 महीने का प्रशिक्षण करके सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हो ।
- LEASE AGREEMENT / LAND REGISTRY :- किसान के पास बकरी पालन का व्यवसाय करने के लिये हरे चारे के लिये और शैड बगैरा बनाने के लिये प्राप्त भूमि होनी चाहिये अगर खुद की भूमि है तो रजिस्ट्री की कॉपी साथ लगाना होता है और अगर खुद की भूमि नहीं है तो Lease पर भूमि लेकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं अगर आप Lease पर भूमि लेते हो तो Lease Agreement Register होना चाहिये कम से कम 7 से 10 वर्ष के लिये Lease Agreement Register होनी चाहिए।
- CIBILE SCORE :– बैंक से लोन लेने के लिये Cibile Score की अहम भूमिका होती है, इसके आलावा आवेदक Defauter नहीं होना चाहिए अगर आपका Cibile Score अच्छा होगा अगर Cibile Score 850–900 या इससे अधिक होता है तो इसे Exilent Cibile Score माना जाता है अगर आपका Cibile Score Exilent है तो आपको बहुत आसानी से लोन मिल जाएगा अगर आवेदक Defaulter होता है तो Cibile Score Poor होगा और Loan मिलने में Problem हो सकती है।
- KYC Document :– आपके पास KYC के सभी Document होने चाहिये जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड और आपका निवास प्रमाण से संबंधित दस्तावेज वोटर कार्ड, राशन कार्ड यह दस्तावेज आवेदक करते समय साथ में लगाने होंगे ।
- Quotation / Ivoice :- आपने शेड वगेरा के लिये जो Meterial लिया है उसका Quotation / Ivoice साथ लगाना होता है | तो सभी डॉक्यूमेंट साथ सलंग्न करें ताकि आपको आसानी से लोन मिल जाये |
अब बात करते हैं बकरी पालन व्यवसाय से जुड़े कुछ जरूरी सवाल-जवाब के बारे में जो हर किसान के मन में होते हैं। इसके बाद आवेदन कैसे होगा इस बारे में बात करेंगे ।
- बकरी पालन व्यवसाय के लिये अधिकतम कितना लोन मिल सकता है |
बकरी पालन व्यवसाय में लोन आपकी Project के आधार पर मिलता है मान लीजिये आपका 50 लाख का Project है तो 50% इसकी सब्सिडी मिलेगी यानी कि 25 लाख रुपए की सब्सिडी मिलेगी 10 % पूंजी किसान को लगानी होती है यानीकि ₹5 लाख किसान लगायेगा और बाकी ₹40 लाख रु का लोन हो जायेगा यानीकि जितना आपका Project होता है उसका 50 % सब्सिडी 10 % किसान 40 % लोन मिलता है।
- ब्याज कितना लगता है ?
- ब्याज केवल आपको लोन के अमाउंट पर लगेगा उदाहरण के लिये अगर Project 20 लाख का है तो 50% Subsidy मिलेगी यानी कि ₹10 लाख और 10% पूंजी खुद लगाओगे यानीकी 20 लाख का 10% ₹2 लाख खुद लगाने होते हैं और ₹8 लाख का लोन होता है तो आपको ब्याज केवल ₹8 लाख पर ही लगेगा जो लोन का अमाउंट है उस पर ही ब्याज लगता है | आमतोर पर ब्याज दर केवल 10% से 12% होती है बाकी ब्याज दर बैंक पर भी डिपेंड करता है |
- सबसे जरूरी सवाल जो सभी किसान भाई जानना चाहते हैं क्या बकरियां पहले खरीदनी होगी और शैड बगैरा पहले बनाना होगा या लोन मिलने के बाद शैड बनाना होगा और बकरियां खरीदनी होगी ?
- तो इसका जवाब हा के लोन मिलने से पहले आपको बकरियां नहीं खरीदना होता है और ना ही पहले शैड बनाना होता है शैड और बकरियां लोन मिलने के बाद ही खरीदना होता है |
पहले आपको फॉर्म अप्लाई करना है इसके बाद बैंक आपके आवेदन को Verify करेगा आपका Cibile Score चेक करेगाइसके बाद डिटेल Verified हो जाने के बाद आपका लोन Approved हो जायेगा तो सबसे पहले आपको लोन की राशि मिलेगी, लोन की राशि का पूरा यूज करके शैड बनाना होगा या बकरी खरीदना होगा | जब शैड वगैरा बन जाएगा तब आपकी 50% सब्सिडी आपके खाते में आ जायेगी | यानीकी ₹10 लाख कि कुल सब्सिडी मिलनी है तो उसका 50% , 5 लाख की Subsidy आ जायेगी | इसके बाद आप की Subsidy + Loan + आपकी खुद की पूंजी मिला कर आपको काम पूरा कर लेना है, आपको बकरियां खरीदना है, शैड बनाना है जब आपका काम पूरा हो जायेगा तो उसके बाद विभाग से अधिकारी आयेंगे और वेरीफाई करेंगे अगर आपका सारा काम Project Report के अनुसार आपने किया है तो आपकी रिपोर्ट आगे भेज देंगे और आपकी बाकी की बची हुयी Subsidy Approved कर दी जायेगी | इस पुरे प्रोसेस को कम्पलीट होने में लगभग 1 से 2 साल तक का समय लग सकता है |
आवेदन कैसे करें ?
बकरी पालन के लिये आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में और NLM योजना में लोन प्राप्त कर सकते हो अगर आपका 10 लाख तक का Project है तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना में 10 लाख रु. तक का लोन बिना गारंटर के प्राप्त कर सकते हो |
अगर 50 लाख या इससे अधिक का लोन लेना चाहते हो तो NLM योजना के तहत आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हो | National Livestock Mission योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिये साइट Visit करना है nlm.udyamimitra.in or मुद्रा योजना में आवेदन करने के लिये साईट विजिट कर सकते हो udyamimitra.in इन साईट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो | ये govt की साईट है |
बकरी लोन के लिए आवेदन कैसे करें इसके लिये आप यह वीडियो जरूर देखें :-
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए बैंक में भी विजिट कर सकते हो बैंक में बकरी लोन के बारे में पता करें और आप मुद्रा लोन योजना NLM (National Livestock Mission) योजना के तहत आवेदन कर सकते हो आप जिस बैंक में आवेदन कर रहे हो उस बैंक में सेविंग अकाउंट होना जरूर चाहिए और अकाउंट की के वाई सी पूर्ण होनी चाहिए |
समापन / Completion
तो यह भी तो यह थी जानकारी बकरी पालन लोन के बारे में मैंने टॉपिक वायज पूरी जानकारी बताने की कोशिस की है | यह आर्टिकल केवल Education के लिये है लोन सबंधी अधिक जानकारी के लिये और योजना में कितनी Subsidy मिलती है, कितना ब्याज लगेगा और लोन लेने के लिये जरुरी दस्तावेज क्या क्या लगाने होंगे इन सभी की विस्तृत जानकारी के लिये आपको बैंक और वितीय सस्थान से पता करें |
इस प्रकार की जानकारी विडियो फोर्मेंट में देखने के लिये हमारा You Tube चैनल “Digital Pathshala” विजिट कर सकते है | नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें …