Pashu Palan Dairy Loan in Hindi

dairy loan apply

पशुपालन डेयरी लोन योजना फुल प्रोसेस

सरकार पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की सरकारी योजनायें चलाती है  जिसके तहत पशुपालकों को पशुपालन लोन और सब्सिडी का लाभ दिया जाता है |

पशुपालन व्यवस्या को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई प्रकार की योजनायें जैसे पशु K.C.C योजना, डेयरी लोन योजना, पशुपालन शेड लोन योजना, प्रधान मंत्री कामधेनु योजना, पशुपालन बीमा योजना, मधुमखी पालन वित् पोषण योजना, पोल्ट्री फार्म लोन योजना, चारा और चारा विकास योजना, मुर्गी पालन वित् पोषण योजना, कैंचुआ पालन (खाद) लोन योजना चलाती है | इन योजनाओं के तहत लाभ ले कर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोग पशुपालन का काम शुरू कर सकते है या पहले से पशुपालन का काम कर रहे हो तो उस काम को बढ़ा सकते है |

आज के इस लेख में हम पशुपालन डेयरी लोन योजना के बारे में डिटेल में discuss करेंगे इन सरकारी योजनाओं में आवेदन करके आप 50 हजार से ले कर 10 लाख तक का पशुपालन लोन ले सकते हो |

पशुपालन डेयरी लोन योजना में आवेदन करने के लिए क्या शर्तें है , जरूरी डॉक्यूमेंट क्या होंगे और इसके साथ साथ इस योजना में आपको कितना लोन मिलेगा और आपको कितनी सब्सिडी मिलेगी और इसी के साथ किस ब्याज दर पर आपको लोन का भुगतान करना होगा|

इस लेख में आगे हम जानेंगे की –

  • पशुपालन डेयरी लोन योजना क्या है ?
  • इस योजना में कितना लोन मिल सकता है
  • इस योजना में लोन देने के लिए बैंक की शर्तें क्या है ?
  • पशुपालन लोन लेने के लिए क्या- क्या दस्तावेज चाहिये?
  • लोन के लिये आवेदन कैसे करें
  • इस योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?

पशुपालन डेयरी लोन योजना क्या है :-

पशुपालन डेयरी लोन योजना पशुपालन और दूध उत्पादन को बढ़ावा देनें के लिये केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा मिलकर शुरू की गई योजना है इस योजना के तहत पशुपालकों को 50 हजार से ले कर 10 लाख तक का लोन दिया जाता है ताकि ये लोग अपनी आमदनी बढ़ा सकें और इसी के साथ – साथ पशुपालन और दूध उत्पादन में भी बढ़ावा हो | इस योजना के तहत पशुपालकों को लोन पर 50% तक की सब्सिडी मिल सकती है |

पशुपालन डेयरी लोन योजना के तहत गाय, भैस खरीद करने पर 50 हजार से ले कर 10 लाख तक का लोन दिया जाता है और इस लोन के लिये किसी प्रकार की गारंटी की जरूरत नहीं होती |

इस योजना में कितना लोन मिल सकता है-

इस योजना के तहत पशुपालक को लोन की राशी उनके पशु खरीदने पर निर्भर करती है इस योजना के तहत लोन पशुओं की संख्या के आधार पर दिया जाता है आप जितने पशु खरीदेंगे प्रति पशु के अनुसार लोन दिया जाता है |

उदाहरण के तौर पर –

अगर आप एक भैंस खरीदते हो तो आपको 80 हजार रूपये और अगर दो भैंस खरीदते हो तो आपको 1,60,000/- रूपये तक का लोन मिलता है | इसी प्रकार आप जितनी भैंस खरीदेंगे प्रति भैंस आपको 80 हजार रूपये के हिसाब से लोन मिल सकता है और अगर आप गाय खरीद करना चाहते हो तो आपको प्रति गाय के लिए लगभग 60 हजार रूपये मिल सकते है | पशुपालन के लिए शेड आदि बनाने हेतु सरकारी योजना में लोन मिलता है अगर आप पशुओं का शेड आदि बनाना चाहते हो तो इसके लिये भी लोन व सब्सिडी का लाभ ले सकते हो | पशुपालन शेड लोन लेने के लिए आपके पास कितने पशु है और उनके लिए कितने क्षेत्र में शेड की व्यवस्था करनी जरूरी है और शेड आदि बनाने के लिए अनुमानित खर्चा कितना आयेगा इसकी पूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिये और शेड में आये खर्चे के सभी बिल आदि आवेदन फॉर्म के साथ में जमा करवाने होते है |

How To Get Loan in PMEGP Scheme ?

इस योजना में पशुपालन लोन देने के लिए बैंक की क्या शर्तें है ?

पशुपालन लोन लेना चाहते हो तो आपको बैंक द्वारा निर्धारित शर्तों को पूरा करना  होता है जो की निम्न है –

01 अपके पास भूमि की रजिस्ट्री या लीज अग्रीमेंट होना चाहिये –  पशुपालन लोन लेने के लिए, पशु पालन रख-रखाव व हरे चारे हेतु आपके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिये | अगर आपके पास खुद की जगह है तो रजिस्ट्री आपके नाम होनी चाहिये और अगर आपके पास खुद की भूमि नहीं है और आप लीज पर भूमि ले कर पशुपालन करना चाहते हो तो आपके पास भूमि का लीज अग्रीमेंट होना चाहिये और लीज अग्रीमेंट कम से कम 10 साल का होना चाहिये |

02 आवेदक का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिये जो भी इस योजना में लोन के लिए आवेदन कर रहा है उस व्यक्ति का सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिये | पशु पालन लोन देने से पहले बैंक आपका सिबिल स्कोर चेक करता है | CIBIL SCORE जितना अच्छा होगा उतनी आसानी से लोन मिल सकता है व कम से कम ब्याज दर पर लोन मिल सकता है जितना अच्छा आपका सिबिल स्कोर होगा लोन मिलने का चान्स ज्यादा होगा |

03 आवेदक के पास डिटेल बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिये – पशुपालन लोन योजना में आवेदन करने के लिए आपके पास पशुपालन बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिये जिसमें आप कितने पशु खरीदने वाले हो, पशुओं के रख-रखाव के लिए कितनी भूमि चाहिये, चारे की व्यवस्था क्या होगी, दूध विक्रय करने के लिए किस डेयरी से टाई-अप किया हुआ है, पशुपालन बिजनेस के लिए कितनी लेबर की जरूरत होगी, पशु की खरीद व शेड व्यवस्था के लिए अनुमानित खर्चा कितना आयेगा इस प्रकार की सभी जानकारी बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में होती है | प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपके पशुपालन लोन के APPROVE होने में बहुत अहम भूमिका निभाती है आपकी प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर ही बैंक आपके बिजनेस के बारे में सही अनुमान लगा सकता है आपके पशुपालन लोन से जुडी जितनी अच्छी और स्पष्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपके पास होगी आपका लोन Approve होने में उतनी ही असानी होगी |

04. पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट और बिमा होना जरूरी है – आपके पास जो भी पशु आप खरीद कर रहें है उन पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिये अगर किसी पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो आप आपके नजदीकी वेटनरी पशु हॉस्पिटल में जा कर पशु हेल्थ सर्टिफिकेट बनवा ले इसी के साथ – साथ जितने भी पशु है उन सभी का बिमा करवा लें | पशु पालन लोन लेने के लिए पशु हेल्थ सर्टिफिकेट और पशु बिमा होना चाहिये |

05. आवेदक का पहले से किसी भी प्रकार का लोन बकाया नहीं होना चाहिये – पशुपालन लोन लेने के लिए आवेदक को पहले से किसी भी बैंक आदि से लोन लिया हुआ है तो उस लोन का भुगतान कर देना चाहिये और बैंक से बैंक का नो डयुज़ सर्टिफिकेट  ले लेना चाहिये जिस से आपको लोन लेने में असानी होगी |

इस योजना में आवेदन करने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे

  • KYC के डॉक्यूमेंट
  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बैंक अकाउंट
  • बैंक का कैंसिल चेक
  • जाति प्रमाण –पत्र
  • बिजनेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • बैंक का नो डयुज़ सर्टिफिकेट
  • पशु का इन्स्योरंश /बिमा
  • पशु का हेल्थ सर्टिफिकेट
  • जमीन की फड़द या लीज अग्रीमेंट
  • पशु पालन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट           

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 Detail

लोन के लिये आवेदन कैसे करें –

अगर आपके पास उपरोक्त सभी डाक्यूमेंट्स है और उपरोक्त लिखित सभी शर्ते पूरी करते हो तो आप पशुपालन डेयरी लोन योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर सकते हो |

लोन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक में जाना होता है आप आपके  नजदीकी बैंक में सभी डाक्यूमेंट्स ले कर जाना है पशु पालन लोन लेने के लिए आप HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक या फिर हरियाणा ग्रामीण बैंक आदि कई प्रकार के बैंक है जहाँ से लोन ले सकते हैं |

बैंक के लोन विभाग में पशुपालन लोन के बारे discuss करें और अपनी पशुपालन बिजनेस रिपोर्ट पेश करें अगर बैंक वाले लोन आवेदन लेने के लिए YES करते है तो बैंक में पशुपालन लोन आवेदन का फॉर्म मिलेगा वह फार्म बैंक अधिकारी की देखरख में  सही तरीके से भरकर सभी जरूरी दस्तावेज साथ सलंग्न करके बैंक में जमा करवा दे |  

इसके बाद बैंक, आवेदक का सिबिल स्कोर चेक करता है और बाकि लोन की जानकारी देखता है अगर आवेदक का सिबिल स्कोर बैंक के अनुसार सही है तो बैंक अधिकारी आपके फार्म जहाँ आपका पशु पालन है वहां जाते है और आपके उस स्थान का निरक्षण करते है और अगर आप पशुपालन बिजनेस की सभी शर्तों को पूरा करते हो तो बैंक से APPROVE कर देता है और उसके बाद किस्तों के रूप में लाभ मिल जाता है |

इस योजना में कितनी सब्सिडी मिलती है ?

इस योजना के तहत हमें लोन लेने पर 20% से  50% तक की सब्सिडी मिल सकती है |

लोन सब्सिडी बैंक द्वारा नहीं दी जाती है जबकि इस योजना में हमें सब्सिडी राज्य सरकार व केंद्र सरकार द्वारा दी जाती है | अलग –अलग राज्यों में सब्सिडी का प्रतिशत अलग – अलग हो सकता है |

इस योजना में केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा मिलकर ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र के लोगों को सब्सिडी दी जाती है बैंक द्वारा सिर्फ लोन दिया जाता है | इसमें 20% से 50% तक की सब्सिडी दी जा सकती है |

तो ये थी जानकारी पशुपालन लोन के बारे में सरकार समय-समय पर कई प्रकार की नई-नई योजनायें चलाती रहती है उन योजनाओं में लोन और सब्सिडी का लाभ लेने के लिए लगभग इसी तरह का प्रोसेस होता है इस लेख से आपको पशु पालन लोन के बारे में काफी सहायता मिली होगी | इस प्रकार आप इस प्रोसेस को फॉलो करके आसानी से पशुपालन डेयरी लोन योजना के तहत पशुपालन व्यवसाय के लिए लोन प्राप्त कर सकते हो |

इस प्रकार की और अधिक विडिओ फॉर्मेट में जानकारी पाने के लिए आप हमारा  YOUTUBE चैनल Digital Pathshala  को जरूर विजिट करें |

निचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें –

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.