Which type of ration card is best ? Type of Ration Card.

Which type of ration card is best Type of Ration Card.
Which type of ration card is best Type of Ration Card.

इस लेख में हम आपको भारत में कितने प्रकार के राशन कार्ड बनते है और किस प्रकार के राशन कार्ड पर कितना लाभ मिलता है आपको डिटेल में बताने वाले है और इसी के साथ- साथ हम आपको यह भी बताने वाले है की आप बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवा सकते हो |

भारत में मुख्यत 3 प्रकार के राशन कार्ड बनते है –

01. गुलाबी राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना परिवार )

02. पीला राशन कार्ड (बीपीएल राशन कार्ड)

03. खाखी राशन कार्ड (एपीएल राशन कार्ड)

गुलाबी राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना परिवार ) क्या है और इस कार्ड पर क्या लाभ मिलता है

गुलाबी कार्ड यानि अंत्योदय अन्न योजना उन परिवारों का बनाया जाता है जिनकी पारिवारिक आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर होती है और वे परिवार जो अपना व अपने परिवार का पालन-पोषण करने में समर्थ नहीं होते ऐसे अभी परिवारों का गुलाबी राशन कार्ड बनाया जाता है |

गुलाबी राशन कार्ड में वे परिवार जो बेघर परिवार है, आश्रय विहीन परिवार है, निराश्रित परिवार जो मुख्य रूप से जीवित रहने के लिए भीख वगैरह मांग करके अपना गुजारा करते हैं, एक ही कमरे वाले घर या कच्ची दीवारें और कच्ची छत वाले मकान में रहने वाला परिवार, कानूनी रूप से रिहा किए गए बंधुवा मजदूर वाला परिवार, जिस परिवार का मुख्य विकलांग सदस्य हो और परिवार में कमाई करने वाला अन्य कोई भी सक्षम वयस्क सदस्य नहीं है, ऐसे भूमिहीन परिवार जिनके पास आय का कोई भी स्थाई साधन नहीं है, जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है, यानी कि जो बहुत ही पिछड़ा हुआ परिवार है उन सभी परिवारों का गुलाबी राशन कार्ड बनाया जाता है |

गुलाबी राशन कार्ड के लाभ –

मुफ्त राशन सुविधा दी जाती है-  गुलाबी कार्ड धारक को फ्री में या फिर 1 या 2 रूपये प्रति किलो के हिसाब से 35 किग्रा गेहूं दी जाती है चाहे परिवार में कितने भी सदस्य हो , इसके अलावा उनको  2.5 लीटर खाद्य तेल और 1 किग्रा चीनी दी जाती है |

(राशन की मात्रा अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग हो सकती है )

गुलाबी राशन कार्ड धारक को राशन कार्ड पर खाद्य सामग्री के अलावा सरकार की कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है जिसमें बेटी की शादी करने पर आर्थिक मदद, आवास बनाने के लिए आर्थिक मदद, बच्चों की शिक्षा का लाभ आदि |

पीला राशन कार्ड (बीपीएल राशन कार्ड) क्या है और इस कार्ड पर क्या लाभ मिलता है

वे परिवार जिनका जीवन यापन गरीबी रेखा से नीचे होता है उन लोगों का बीपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है BPL यानी Below Poverty Line यह राशन कार्ड पीले रंग का होता है |

बीपीएल कार्ड भी दो प्रकार के होते हैं जैसे सीपीएल कार्ड(CBPL) और एसबीपीएल(SBPL) कार्ड|

सीबीपीएल कार्ड जो सेंटर लेवल का बीपीएल कार्ड होता है और एस बीपीएल कार्ड स्टेट लेवल का बीपीएल कार्ड होता है|

बीपीएल राशन कार्ड पर मिलने वाले लाभ –

बीपीएल राशन कार्ड पर 5 किग्रा प्रति व्यक्ति के हिसाब से गेहूं मिलती है यानी कि आपके परिवार में जितने भी सदस्य हैं प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो गेहूं मिलती है|

उदाहरण के तौर पर मान लेते हैं कि आपके परिवार में पांच सदस्य हैं तो 5 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से 35 किलो गेहूं आपको मिलेगी इसके साथ-साथ आपको 2.5 लीटर खाद्य तेल मिलता है और 1 किग्रा चीनी मिलती है |

बीपीएल परिवार को राशन कार्ड पर खाद्य सामग्री के अलावा सरकार की कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाता है जिसमें बेटी की शादी करने पर आर्थिक मदद, आवास बनाने के लिए आर्थिक मदद, बच्चों की शिक्षा का लाभ आदि |

खाखी राशन कार्ड (एपीएल राशन कार्ड) क्या है और इस कार्ड पर क्या लाभ मिलता है

वे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयापन करते हैं जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी है और जो समृद्ध परिवार है उन लोगों का एपीएल राशन कार्ड बनाया जाता है यह हरे रंग का राशन कार्ड होता है इस राशन कार्ड पर राशन नहीं मिलता लेकिन इस राशन कार्ड को व्यक्ति दस्तावेज के रूप में प्रयोग कर सकता है जैसे रेजिडेंट प्रूफ , आईडी प्रूफ के रूप में|

तो अगर आपको राशन कार्ड की आईडी की आवश्यकता है तो एपीएल राशन कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है जैसे- एलपीजी गैस कनेक्शन के लिए, बिजली कनेक्शन के लिए, पानी कनेक्शन के लिए इस प्रकार से आप एपीएल राशन कार्ड को आईडी प्रूफ के रूप में प्रयोग कर सकते हो |

तो भारत में मुख्यत 3 प्रकार के राशन कार्ड होते है आप जिस भी केटेगरी में आते है वह राशन कार्ड बनवा सकते है |

अब हम देखते है की किस राशन कार्ड पर सबसे अधिक लाभ मिलता है –

गुलाबी यानी अंतोदय अन्य योजना राशन कार्ड है वह सबसे अच्छा राशन कार्ड माना जाता है क्योंकि इस राशन कार्ड पर अन्य राशन कार्ड से अधिक लाभ मिलता है गुलाबी राशन कार्ड पर फ्री राशन के साथ-साथ कई प्रकार की सरकारी योजनाओं में सीधा आर्थिक लाभ दिया जाता है और इस राशन कार्ड पर राशन भी अधिक मिलता है|

इसके साथ -साथ बीपीएल परिवारों को भी खाद्य सामग्री के अलावा सरकार की कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं में भी लाभ मिलता है |

गुलाबी और बीपीएल परिवारों को मिलने वाली मुख्य सरकारी योजनायें –

  • फ्री एलपीजी गैस कनेक्शन– जिसमें एक भरा हुआ गैस सिलेंडर, एक गैस स्टोव, एलपीजी होज और रेगुलेटर आदि मुफ्त में दिए जाते हैं|
  • फ्री शोचालय योजना- इस योजना के तहत इन परिवारों को घर में शोचालय बनाने के लियी 14,000/- रूपये की आर्थिक मदद दी जाती है |
  • आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड – इस योजना के तहत सरकार गुलाबी और बीपीएल कार्ड धारकों के आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड बनाती है जिसके तहत गरीब परिवार 5 लाख रूपये तक का अपना फ्री ईलाज करवा सकते है |
  • लोन और सब्सिडी का लाभ– सरकार की विभिन योजनाओं के तहत गुलाबी और बीपीएल परिवार के लोग अपना व्यवसाय स्थापित करना चाहते हैं अपना कोई रोजगार स्थापित करना चाहते हैं और उनके पास अगर पैसे की कमी है तो वे सरकार की कई प्रकार की योजनाएं जैसे कि पीएम सवनिधि योजना, स्टैंड अप इंडिया योजना, पीएम ईजीपी योजना इस प्रकार की सरकार की कई योजनाओं में लोन और सब्सिडी का लाभ प्राप्त कर सकते हैं|
  • मुफ्त आवास का लाभ- अगर आपका गुलाबी या बीपीएल कार्ड बना हुआ है तो आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए 1 लाख से ₹2.5 लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हो |
  • मुफ्त प्लॉट आवंटित योजना
  • छात्र-छात्राओं को मुफ्त शिक्षा का लाभ
  • मुफ्त चिकित्सा सहायता

इस प्रकार की कई कल्याणकारी योजनायें है जो गुलाबी और बीपीएल राशन कार्ड धारकों को दी जाती है |

उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आया होगा और और आपको राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी समझ में आयी होगी |

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.