PM Kisan Smman Nidhi Yojana, Benefit RS 6000/-

PM kisan smman nidhi yojana 2024, PM Kisan Yojana Online Registration

प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना

हमारा भारत देश कृषि प्रधान देश है हमारे देश में करोड़ो किसान है जिनका जीवन यापन कृषि पर निर्भर है | भारत सरकार इन सभी किसानों के लिए समय समय पर कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाये लेकर आती है | इन योजनाओं के तहत किसान को कृषि से जुड़ी सुविधाएं जैसे बीज, खाद, फ़र्टिलाइज़र और फसल बिमा की सुविधा दी जाती है ताकी किसान की फसल अच्छी हो |

                                  इस लेख में हम प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में डिटेल में जाकारी प्राप्त करेंगे | इस योजना में किसानो को 6000/- रु की आर्थिक सहायता दी जाती है | यह योजना फरवरी 2019 में शुरू की गयी थी, इस योजना में जिन किसानो के पास 2 हेक्टर यानिकी 5 एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि है उन किसानो को 6000/- रु का आर्थिक लाभ दिया जायेगा | छोटे और सीमांत किसानों को खेती करने में परेशानी न हो इसलिये इस योजना के तहत किसानो को आर्थिक सहायता दी जाती है |

इस लेख में हम प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे जैसे :–

  • प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना क्या है व इसका उद्देश्य क्या है ?
  • प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना का लाभ लेने के लिए पात्र कौन है ?
  • प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना को ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
  • PM किसान सामान निधि योजना का लाभ लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या है ?

प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना क्या है व इसका क्या उद्देश्य है |

प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना में छोटे व सीमान्त किसानों को अपनी खेतीबाड़ी से सम्बधित कार्य जैसे खाद,बीज, फ़र्टिलाइज़र आदि के लिए किसानों को सरकार द्वारा सहायता राशी दी जाती है जिसमें किसानों को प्रति वर्ष कूल 6 हजार रुपये दिये जाते है जिसमें किसान हो 2 – 2 हजार करके, कुल तीन किस्तो में 6000/- रु की राशी दी जाती है | किसान के आधार लिंक खाते में सीधा लाभ दिया जाता है |

प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के उदेश्य

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना को शुरू करने का उद्देश्य छोटे व सीमांत किसानों को आर्थिक मदद करना है, जब छोटे किसान अपने खेती बाड़ी करते है तो उन्हें अपनी बिजाई, खाद आदि के लिये पैसे की जरूरत होती है छोटे किसानों को इन खेतीबाड़ी के कार्य के लिए परेशानी न हो और सही समय पर उनकी जरुरत के लिए उन्हें पैसे मिल सके इसलिये सरकार ने प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना शुरू की है जिसमें किसानो को तीन किस्तों में पैसे भेजे जाते है |

प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना का लाभ कौन ले सकते है व कौन आवेदन नहीं कर सकता  :-

प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना का लाभ छोटे और सीमान्त किसान ले सकते है जिनके पास 2 हेक्टर से कम कृषि योग्य भूमि है यानिकी ऐसे किसान जिनके पास 5 एकड़ से कम कृषि योग्य भूमि है वे सभी किसान इस योजना में आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकते है |

इस योजना में कौन आवेदन नहीं कर सकते है ?

  • संवैधानिक पदाधिकारी – लोग जो पूर्व संवैधानिक पदाधिकारी है जैसे मंत्री, सासंद या विधायक आदि आवेदन नहीं कर सकते |
  • सेवानिवर्त पेंशन लेनें वाले लोग – वे लोग जो पेंशन धारक है और 10 हजार से ज्यादा की पेंशन प्राप्त करते हो वे इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते है |
  • आयकर दाता – वे लोग जो इनकम टैक्स का भुगतान करते है वे इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते |
  • पेशेवर व्यक्ति – वे लोग जो किसी पेशे में है जैसे – वकील, डॉक्टर, इंजीनियर, C.A आदि इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते |  

इस योजना में क्याक्या लाभ मिलता है

प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना में छोटे व सीमान्त को मुख्य तीन लाभ मिलते है

  1. इस योजना में छोटे व सीमान्त किसानों को कृषि के कार्यों के लिए 6 हजार मिलते है |
  2. इस योजना के तहत किसानों को हर चार महीने में 2 हजार की क़िस्त मिलती है |
  3. इस योजना में पंजीकृत होने के बाद  किसानो को KCC कार्ड का लाभ आसानी से मिल जाता है |
  4. छोटे व सीमान्त किसान  PM किसान मानधन योजना का लाभ भी ले सकता है |

KCC कार्ड कैसे बनवाये

इस योजना की पात्रता जरूरी डॉक्यूमेंट क्या – क्या है

  • किसान भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
  • किसान के पास भूमि के स्वामित्व का प्रमाण होना चाहिये जैसे भूमि की रजिस्ट्री , भूमि की फर्द, भूमि का इंतकाल आदि |
  • E-KYC डॉक्यूमेंट – किसान के पास E- KYC से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिये | E- KYC में किसान का आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक खाता आदि सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिये |
  • बैंक खता होना चाहिए और बैंक खाता आधार कार्ड के साथ लिंक होना चाहिए |
  • किसान की पास रजिस्टर मोबाइल नंबर होना चाहिए |

अगर किसान के पास उपरोक्त डॉक्यूमेंट है तो किसान प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना में आवेदन कर सकता है |

प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना को ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

अगर किसान समान निधी योजना के लिये आप पात्र है और किसान के पास सभी जरूरी दस्तावेज है तो किसान को इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है :–

ऑनलाइन आवेदन के लिये आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसके लिये www.pmkisan.gov.in इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो राईट साइड पर New Farmer Registration के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने किसान की डिटेल भरने का ऑप्शन ओपन हो जायेगा जैसा की चित्र में दिखाया गया है

इस ऑप्शन में किसान का मोबाइल नंबर भरके OTP वेरीफाई करना होगा OTP वेरीफाई करने के बाद किसान का आधार कार्ड का मोबाइल नंबर वेरीफाई करना होता है जिसमें किसान अपना आधार कार्ड में दिया हुआ मोबाइल नंबर भरकर अपना आधार वेरीफाई कर लें, आधार वेरीफाई करने के बाद आपके सामने NEXT ऑप्शन क्लिक करके किसान की सारी जानकारी जैसे स्थाई पता जिसमें आपका राज्य, जिला, तहसील,ब्लॉक , गाँव आदि, उसके बाद किसान की पर्सनल जानकरी जैसे नाम,पिता का नाम ,जाति जिसमें SC, BC व GENERAL, इसके बाद किसान का प्रकार क्या यानिकी किसान SMALL है या OTHER है,  इसके बाद LAND  रिकॉर्ड  भरना होता है इसके साथ राशन कार्ड नंबर आदि भर दें, यह जानकारी भरने के बाद किसान को अपनी जमीन की जानकारी जैसे खसरा नंबर, खाता नंबर, मुरबा नंबर, किला नंबर भर दें और जमीन की डॉक्यूमेंट जैसे फर्द, इंतकाल आदि अपलोड कर दें |

                                   डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको सारी जानकारी अच्छे से चेक कर लेनी और फिर आपको SAVE बटन पर क्लिक कर देना है SAVE बटन पर क्लिक करने के बाद आपका फॉर्म ऑनलाइन हो जायेगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा | आप रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर ले, रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आप अपने फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हो |

                               स्टेटस चेक करने के लिए आप फिर से इसी वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपको  New Farmer Registration के निचे Know Your Status पर क्लिक करके फॉर्म का जो आईडी नंबर आपको मिला था उसे यहाँ भर कर अपना स्टेटस चेक कर सकते हो और पता लगा सकते हो की आपका फार्म का स्टेटस क्या है व आपके पैसे कब तक आएंगे |

                               इस प्रोसेस के अनुसार आप आसानी से घर बैठे ही प्रधानमंत्री किसान समान निधी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और अपने फॉर्म का स्टेटस चेक भी कर सकते हो |

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इस जानकारी के लिए निचे दिया गया वीडियो जरुर देखें

PM KISAN SMMAN NIDHI YOJANA BENEFITS

                             ऑनलाइन आवेदन कम्पलीट होने के बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट जिसमे ऑनलाइन का स्टेटस , एफिडेविट , किसान की आईडी , पेन कार्ड , परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड , जमीन की रजिस्ट्री, इंतकाल की कॉपी , जमाबंदी की कॉपी, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का फार्म और अन्य डॉक्यूमेंट लगा कर पटवारी से वेरीफाई करवाना होता  है | इसके बाद अंत में फाइल आपके एरिया में ब्लॉक एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में जमा करवा देना है | इसके बाद आपका फॉर्म Approved कर दिया जाता है | 

नोट : इस योजना में ऑनलाइन करने से पहले आपको ध्यान रखना है की किसान की Land Seeding होनी चाहिये, किसान का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये और E-KYC के सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिये |

पशु किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये

किसान सम्मान निधि योजना के बारे में पूछे गये महत्वपूर्ण प्रश्न :-

01. पी एम किसान की वेबसाइट कौन सी है ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट  www.pmkisan.gov.in है इस वेबसाइट पर जा कर आप किसान सम्मान निधि योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो |

02. पी एम किसान रु 2000/- कैसे चेक करें ?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के ऑनलाइन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं।

इस वेबसाइट के होम पेज पर “KNOW YOUR STATUS” पर क्लिक करके जो आपके पास नया पेज खुलेगा उस पेज में आप जो ऑनलाइन करते समय आपके जो रजिस्ट्रेशन नंबर मिला था वह   भर दे, अगर आपके पास आईडी का नंबर नहीं है तो आप अपन स्टेटस को रजिस्टर्ड नंबर या फिर आधार कार्ड के द्वारा भी आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हो और जो भी क़िस्त आपकी आई हुई है उसकी डिटेल भी चेक कर सकते हो |

तो इस प्रकार से आप किसान सम्मान निधी योजना में आवेदन करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हो | इस प्रकार की और अधिक जाकारी के लिए आप हमारा YOU TUBE  चैनल  DIGITAL PATHSHALA जरुर विजिट करें | निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.