NABARD DAIRY LOAN 2024.

नाबार्ड डेयरी लोन 2024
नाबार्ड डेयरी लोन कैसे ले ? डेयरी लोन की पूरी जानकारी देखें

नाबार्ड / NABARD ( National Bank of Agriculture and Rural Development ) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही बेहतरीन योजना है | इस योजना के तहत कृषि व ग्रामीण क्षेत्र के विकास को बढ़ावा दिया जाता है | नाबार्ड के तहत सरकार द्वारा किसानो को कृषि कार्य व पशुपालन के लिए लोन दिया जाता है |

सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य है, कृषि व पशु पालन को बढ़ावा देना |

अगर आप एक किसान या पशुपालक हो और डेयरी का बिजनेस शुरू करना चाहते हो | लेकिन आपके पास पर्याप्त धन राशी नहीं है, तो आप नाबार्ड योजना के तहत लोन लेकर अपना डेयरी का बिजनेस शुरू कर सकते हो |

यहां हम नाबार्ड डेयरी योजना के बारे में जानेंगे :-

  • नाबार्ड क्या है ?
  • नाबार्ड योजना में कितना लोन मिलता है
  • नाबार्ड योजना के तहत लोन लेने के फायदे क्या है ?
  • लोन लेने के लिए आपके पास क्या – 2 दस्तावेज होने चाहिए ?
  • लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें  ?

नाबार्ड क्या है ?

लोन लेने से पहले नाबार्ड के बारे में जान लेना जरूरी है | कई लोग समझते हैं कि हमें डायरेक्ट नाबार्ड से लोन मिलता है जबकि ऐसा नहीं है | NABARD ( National Bank of Agriculture and Rural Devlopment ) “रास्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक” यह एक संस्था है इसकी सथापना वर्ष 1982 में की गयी थी | नाबार्ड के तहत कृषि व ग्रामीण विकास के लिए लोन / वित्त उपलब्ध करवाया जाता है |

इसकी विस्तृत  जानकारी के लिए नीचे दिया गया विडियो देख सकते हो ….

नाबार्ड के तहत डेयरी लोन कैसे ले ? पूरी जानकारी ..

नाबार्ड के द्वारा लोन कैसे मिलता है

इसको हम एक उदाहरण के माध्यम से समझते है |  मान लीजिए कि आप डेयरी बिजनेस के लिए लोन लेना चाहते हो | लोन के लिए आपको बैंक में आवेदन करना होता है | आप अपने नजदीकी किसी भी बैंक में आवेदन कर सकते हो |

                 जब आप बैंक में लोन के लिए आवेदन करोगे बैंक आपके आवेदन का सत्यापन करेगा और आगे प्रोसेस करेगा | इसके बाद बैंक लोन से सबंधित रिपोर्ट नाबार्ड के पास भेजेगा | नाबार्ड वेरिफिकेशन करने के बाद बैंक को लोन की राशी री फाइनेंस करेगा | इसके बाद बैंक आपको लोन उपलब्ध करवाएगा |

आप जब भी बैंक से कृषि व पशुपालन के लिए लोन लेना चाहे तो आपको बैंक के माध्यम से नाबार्ड योजना के तहत लोन अप्लाई करना होता है |

नाबार्ड योजना में कितना लोन मिलता है

नाबार्ड योजना में 3 लाख से 10 लाख तक का लोन मिल सकता है |

कृषि ऋण :-  नाबार्ड योजना में कृषि कार्य, पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी फार्मिंग आदि के लिए 3 लाख तक का लोन मिल सकता है |

ग्रामीण क्षेत्र में सूक्ष्म / लघु व्यवसाय :- नाबार्ड के तहत ग्रामीण क्षेत्र में सूक्ष्म / लघु व्यवसाय स्थापित करने के लिए 10 लाख तक का लोन मिल सकता है |

इसके आलावा ग्रामीण क्षेत्र में बुनियादी विकास के लिए और अधिक लोन मिल सकता है |

नाबार्ड योजना के तहत लोन लेने के फायदे –

  • अगर आप नाबार्ड के तहत लोन लेते हो तो आपको सबसे बड़ा फायदा ब्याज दर (Interest rate) का होता है इस योजना के तहत आपको 4% से 5% ब्याज दर पर ही लोन मिल जाता है जिस से किसान असानी से लोन को भर सकता है और उस पर ब्याज का ज्यादा भार भी नहीं आता है |
  • नाबार्ड योजना के तहत किसान को सब्सिडी का भी लाभ मिलता है सरकार समय-समय पर कई प्रकार की सब्सिडी जारी करती रहती है जिस से किसान को लाभ प्राप्त होता है |
  • नाबार्ड के तहत किसान नए डेयरी फार्म लगाने के लिए , मौजूदा डेयरी फार्म को बढाने के लिए और डेयरी उपकरण खरीदने के लिए लोन प्राप्त कर सकता है |

नाबार्ड के तहत डेयरी लोन लेने के लिए क्या क्या दस्तावेज होने चाहिए  |

  1. सबसे पहले आपके पास डेयरी ट्रेनिंग सर्टिफिकेट होना चाहिये जिसमें आपके पास  7 दिन से 10 दिन की ट्रेनिंग होनी चाहिये |
  2.  डेयरी बिज़नेस से जुडी विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी चाहिये |

प्रोजेक्ट रिपोर्ट क्या होती है ?

किसी भी बैंक से लोन लेने के लिए बिज़नेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट होनी बहुत जरूरी होती है |

प्रोजेक्ट रिपोर्ट आपके बिजनेस से जुड़ी सारी जानकारी होती है जैसे -आपका बिजनेस क्या है ? आपके पास कितनी लेबर है ? अगर आप डेयरी का बिजनेस करना चाहते हो तो आपके पास कितने पशु हैं ?  उनकी नस्ल क्या है ? दूध का उत्पादन कितना होगा ? दूध का विक्रय आप कहां पर करोगे ? आपका कौन सी कंपनी के साथ Tai up कर रखा है ? कितना आपने इन्वेस्टमेंट किया है और आपके बिज़नेस से अनुमानित प्रॉफिट कितना हो सकता है | इस प्रकार से आपके बिज़नस के बारे में पूरी जानकारी आपके प्रोजेक्ट रिपोर्ट होती है |

        बैंक आपकी बिज़नेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट देख कर ही आपके लोन का अनुमान लगाता है और इस रिपोर्ट के आधार पर ही आपको लोन देता है जितनी अच्छी और सही आपकी बिज़नेस प्रोजेक्ट रिपोर्ट होगी आपको लोन मिलने के उतने ही आसानी होगी |

  • आपके पास भूमि से संबंधित डॉक्यूमेंट होने चाहिये | अगर आपके पास भूमि का स्वामित्व है तो आपको रजिस्ट्री के डॉक्यूमेंट, जमाबंदी आदि साथ लगानी होगी और अगर आप लीज पर भूमि लेते हो तो लीज एग्रीमेंट साथ में लगाना होगा |
  • KYC Documents (Adhar Card, Voter Card, Pen Card Etc)
  • Resident Proof (Voter Card, Ration Card, Ellectrician Bill, Passport Etc)
  • Category Document (SC, BC, OBC Certificate)
  • Bank Account
  • अगर आपके पास पहले से डेयरी बिजनेस का कोई एक्सपीरियंस है तो आपको एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट साथ में लगा देना है |

लोन अप्लाई करने के लिए उपरोक्त सभी दस्तावेज होने चाहिए |

लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

नाबार्ड योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको बैंक में जाना है | वहां पर आपको आवेदन फॉर्म मिलेगा आवेदन फॉर्म आप अच्छी तरह से भरकर सारे जरुरी दस्तावेज फार्म के साथ में सलंगन कर दे | जितने भी दस्तावेज आपने फार्म में लगायें है उन सभी डॉक्यूमेंट पर नंबर लिख देना है ताकी आपकी फाइल में से कोई भी दस्तावेज गुम ना हो | कम्पलीट फाइल बना कर विभाग में जमा करवा देनी है |

इसके बाद बैंक आपका लोन प्रोसेस करता है, आपके दस्तावेजो की जाँच की जाती है | आपका CIBIL SCORE चेक किया जायेगा उसके बाद आपका लोन सैंक्शन किया जाता है | लोन Approved होने के बाद लोन की राशी डायरेक्ट उनके खाते में जाएगी जहां से आपने पशु खारिदे है | अगर आप पशुओं का शेड बनाने के लिए लोन लेना चाहते हो तो उससे संबंधित जितने भी बिल है वो आपको साथ में सलंगन करने होते हैं और डायरेक्ट अमाउंट है उनके खाते में जाएगा जहां से आपने सामान ख़रीदा किया है |

समापन / Completion

यह थी नाबार्ड के तहत डेयरी लोन से जुडी जानकारी | उम्मीद है आपको पूरी जानकारी समझ में आ गयी होगी | हमने यह जानकारी बैंक व सरकारी विभाग में जा कर पता की है | अगर आप डेयरी लोन लेना चाहते हो तो आपके लिए यह जानकारी बहुत महत्वपूर्ण होगी |

अगर आप इस तरह की जानकारी विडियो फॉर्मेट में देखना चाहते हो तो आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala विजिट करें | नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …..

Similar Posts

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.