How To Marriage Registration In Haryana 2024
दोस्तों हरियाणा में विवाह पंजीकरण करवाने के लिए ध्यान रखने योग्य जो सबसे जरूरी बात है वह यह है की दूल्हा और दुल्हन दोनों ही आयु सीमा सरकार द्वारा निर्धारित आयु के वराबर या उस से ज्यादा ही होनी चाहिए | जहाँ दुल्हे की आयु 21 वर्ष और दुल्हन की आयु 18 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिए |
अगर दूल्हा और दुल्हन की आयु इस से कम है तो उनका विवाह पंजीकरण नहीं होगा और इस तरह से विवाह पंजीकरण करवाना भी गैर -क़ानूनी है | दोस्तों अगर दूल्हा और दुल्हन की आयु पूरी है तो आप विवाह पंजीकरण करवा सकते है |
जरूरी दस्तावेज
दूल्हा / वर / GROOM की तरफ से महतवपूर्ण दस्तावेज
- दुल्हे का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण –पत्र या फिर स्कूल से प्रमाण पत्र या फिर दसवीं की मार्कशीट
- दुल्हे के माता –पिता का आधार कार्ड
- दुल्हे की फॅमिली आई-डी
- दुल्हे का राशन कार्ड
- शादी का कार्ड
- दो गवाह और उनके आधार कार्ड ( गवाह सिर्फ दो ही होंगे जिसमे दोनों किसी एक की तरफ से भी हो सकते है और एक –एक की तरफ से भी हो सकते है )
दुल्हन / वधु / BRIDE की तरफ से महतवपूर्ण दस्तावेज
- दुल्हन का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण –पत्र या फिर स्कूल से प्रमाण पत्र या फिर दसवीं की मार्कशीट
- दुल्हन के माता –पिता का आधार कार्ड
- दुल्हन की फॅमिली आई-डी
- दुल्हन का राशन कार्ड
- शादी का कार्ड
- दो गवाह और उनके आधार कार्ड ( गवाह सिर्फ दो ही होंगे जिसमे दोनों किसी एक की तरफ से भी हो सकते है और एक –एक की तरफ से भी हो सकते है )
नोट : अगर शादी किसी धर्मशाला या मैरिज पैलेस में हुई है तो उसकी रशीद ओरिजनल या फोटो कॉपी साथ में लगानी होगी |
विवाह पंजीकरण करने की पूरी प्रिक्रिया :-
अफ़ीडेविट टाइपिंग
शादी पंजीकरण में सबसे पहले हमें ब्यान और अफ़ीडेविट टाइपिंग करवाने होते है जो हमें किसी टाइपिस्ट से करवा सकते है |
और अगर आप खुद टाइपिंग करना जानते हो तो आप खुद ही टाइपिंग कर सकते हो जो भी अफ़ीडेविट चाहिए होते है वह आपको निचे दिए लिंक पर क्लीक करके उसे आप डाउन लोड कर सकते हो |
मेरिज सर्टिफिकट / विवाह पंजीकरण ऑनलाइन करने की पूरी प्रिक्रिया
ऑनलाइन करने के लिए आपको सबसे पहले सरकारी वेबसाइट पर जाएँ और उसे ओपन करें (https://shaadi.edisha.gov.in) इस वेबसाइट पर जाने के बाद अपने जी-मेल से उस वेबसाइट पर अपनी आई –डी बनाये जैसा की निचे फोटो में दिया गया है |
( NOTE: विवाह पंजीकरण के लिए आपके पास फॅमिली आई-डी होनी बहुत ही जरूरी है | और इस बात का भी विशेष ध्यान रखे की इसमें वाही नाम उठाये जाते है जो फॅमिली आई-डी में हमने करवाए हुए है )
जैसा की हम फोटो में देख रहे है आई-ड़ी खुल जाने के बाद हमें Register Marriage पर क्लीक करने के बाद हमें ऑनलाइन करने का पूरा फोर्मेट खुल जायेगा |
उसे आप ध्यान पूर्वक भर दें | जब आप इस पूरे फोर्मेट को सही से भर देते है तो आपको Next का आप्शन आ जाता है |(आप इस जानकारी को हमारे YouTube Channel पर देख सकते हो जिसे मैने step by step समझाया हुआ है ) अपनी सारी जानकारी भरने के बाद आपके पास निचे फोटो अपलोड करने का आप्शन आयेगा जिसमे आपको फोटो अपलोड करनी है |
विवाह पंजीकरण में फोटो का क्या साइज़ होगा और कितनी फोटो व किस तरह की फोटो अपलोड होगी
· एक फोटो दुल्हे /Groom की1
· एक फोटो दुल्हन / Bride की फोटो
· एक फोटो दुल्हे और दुल्हन की एक साथ में white colour background में (यह फोटो आपके विवाह पंजीकरण के सर्टिफिकेट पर आयगी )
· दो फोटो दुल्हे और दुल्हन की जिसमे माला एक दुसरे के गले में डालते हुए और एक फोटो माता –पिता के साथ आशीर्वाद लेते हुए
(सभी फोटो का साइज़ 100 KB से कम की होनी चाहिए )
इसमें सबसे पहली फोटो दुल्हे की अपलोड होगी और दुसरे नम्बर पर दुल्हन की फोटो अपलोड होगी और तीसरे नम्बर पर Couple फोटो अपलोड होगी और बाकि दोनों जगह पर बाकि दोनों फोटो अपलोड होगी | फोटो अपलोड करने के बाद आप सभी भरे हुए फॉर्मेट को सही से चेक कर लें | क्योंकि एक बार NEXT करने के के बाद आप दुबरा से सही नहीं कर सकते | सभी सही से चेक करने के बाद आप NEXT आप्शन कर दें | Next आप्शन खुल जाने के बाद आपके सामने दस्तावेज / डॉक्यूमेंट उपलोड करने का आप्शन आयेगा | और आपको उसमे डॉक्यूमेंट उपलोड करने है |
हरियाणा शादी /विवाह पंजीकरण में डॉक्यूमेंट केसे अपलोड करें
जब आप सभी फोर्मेट भर देते हो और NEXT आप्शन पर जाते हो तो डॉक्यूमेंट /दस्तावेज उपलोड का TAB खुल जाता है ……
डॉक्यूमेंट अपलोड करने की पूरी प्रिक्रिया
· GROOM AGE PROOF :- इस आप्शन में आप दुल्हे /GROOM के जन्म प्रमाण पत्र को अपलोड करोगे जिसमे आप निम्न लिखित डॉक्यूमेंट करने होगें –
– स्कूल का सर्टिफिकेट (10TH की DMC )
– जन्म प्रमाण पत्र
– या फिर अपनी उम्र का कोई सेल्फ डेक्लाराशन बनवा सकते हो |
· BRIDE AGE PROOF :- इस आप्शन में आप दुल्हन /BRIDE के जन्म प्रमाण पत्र को अपलोड करोगे जिसमे आप निम्न लिखित डॉक्यूमेंट करने होगें –
– स्कूल का सर्टिफिकेट (10TH की DMC )
– जन्म प्रमाण पत्र
– या फिर अपनी उम्र का कोई सेल्फ डेक्लाराशन बनवा सकते हो |
· GROOM ADDRESS PROOF :- इस आप्शन में आप दुल्हे /GROOM के जन्म –स्थान का कोई प्रमाण –पत्र अपलोड करना होगा जिसमे आप निम्न लिखित डॉक्यूमेंट करने होगें –
– राशन कार्ड
– बी पी अल कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइंसेस
– हरियाणा रहयाशी प्रमाण पत्र
· BRIDE ADDRESS PROOF :- इस आप्शन में आप दुल्हन /BRIDE के जन्म –स्थान का कोई प्रमाण –पत्र अपलोड करना होगा जिसमे आप निम्न लिखित डॉक्यूमेंट करने होगें –
– राशन कार्ड
– बी पी अल कार्ड
– पासपोर्ट
– ड्राइविंग लाइंसेस
– हरियाणा रहयाशी प्रमाण पत्र· PROOF OF MARRIAGE इस आप्शन में आप शादी कार्ड को अपलोड करेंगे | शादी कार्ड आप लड़के या लड़की दोनों में से किसी एक का अपलोड कर सकते है |
अगर शादी सामूहिक हुई है तो उस स्थान की जो स्लिप या लैटर पैड पर लिखवा कर अपलोड कर सकते हो |
· अगर आपकी शादी /पंजीकरण तीन माह से ज्यादा की हो गई है तो आपको देरी होने की UNDERTAKING रिपोर्ट लगेगी |
उसके बाद आपके पास पेमेंट का आप्शन आयेगा और अपनी पेमेंट कर दे –
शादी ऑनलाइन करने में कितनी फीस /चालान लगता है
शादी पंजीकरण जब हम ऑनलाइन करते है तो उसमे सबसे अंतिम चरण में हमें सरकारी फीस का चालान कटता है |
· अगर हम शादी होने के तीन महीने यानिकी 90 दिन के अंदर ही शादी पंजीकरण करते है तो उसका 100 रुपया का चालान भरा जाता है और उस चालान की रशीद को हमें मैरिज फाइल में साथ लगाना पड़ता है जो फाइल हम तहसीलदार को जमा करवाते है |
· अगर शादी तीन माह से लेकर एक साल के अंदर हम पंजीकरण करवाते है तो 350 रुपया का चालान भरा जाता है |
. अगर शादी का समय एक साल से ज्यादा का समय हो चूका है तो उसका चालान 450 रुपया का भरा जाता है |
उसके बाद आप NEXT क्लीक करें और उसके बाद आपके पास Appointment बुक करना होता है | अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के बाद दूल्हा – दुल्हन और दोनों के माता पिता और दो ग्वाह के साथ तहसीलदार कार्यालय में उपस्थित होना पड़ता है। तहसील में सभी सदस्यों के ब्यान होते है और एफिडेविट पर फोटो होती है। इसके बाद फाइल कार्यालय में जमा करवा देनी होगी। सारा प्रोसेस कम्पलीट हो जाने के बाद लगभग 10 – 15 दिन में विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाता है। अगर उपरोक्त सभी सदस्यों में से (अगर दूल्हा-दुल्हन के माता पिता ) में से अगर कोई नहीं है | अगर मृत्यु हो चुकी है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र साथ लगाना होता है। तहसील कार्यालय में सभी सदस्यों को अपने असली डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाना होता है |
समापन / Completion
इस प्रकार से आप अपनी शादी का पंजीकरण करवा सकते हो | अगर आप इस जानकारी को विडियो फोर्मेंट में देखना चाहते हो तो आप हमारा Youtube चैनल “Digital Pathshala” विजिट कर सकते हो | नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें …