Haryana Labour Card Benefits 2024

Haryana Labour Card Benefits
Haryana Labour Card Benefits 2024.

क्या आप भवन निर्माण से सबंधित काम करते हो ? अगर आप Construction Worker का काम करते हो, तो आप सरकारी योजना में मजदूर कार्ड बनवा सकते हो | मजदूर कार्ड पर सरकार द्वारा देशभर में Construction Work का काम कर रहे मजदूरों को तरह- तरह की सामाजिक व आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है, ताकी सभी मजदूरों का कल्याण हो और उनकी सामाजिक व आर्थिक स्तिथि में सुधार हो सके |

इस लेख में हम आपको बताएँगे हरियाणा सरकार द्वारा Construction Worker को मजदुर कार्ड पर कौन – कौन सी योजनायें दी जाती है |  साथ ही यह भी बताएँगे की इन योजनाओं के तहत आप कैसे लाभ प्राप्त कर सकोगे और कितना लाभ आपको दिया जायेगा |

मजदुर कार्ड कौन – कौन बनवा सकता है ?

वे मजदुर जो भवन निर्माण से जुड़े हुए काम करता है जैसे राजमिस्त्री का काम करने वाला, मजदूरी का काम का काम करने वाला, प्लंबर करने वाला बढई का काम करने वाला, पैंटर का काम करने वाला, इलेक्ट्रीशियन का काम करने वाला और वैल्डर का काम करने वाला यानिकी जो मजदुर भवन निर्माण से संबंधित कोई भी काम करता है | वे सभी मजदूर Labour Card  / मजदूरी कार्ड बनवा सकता है |

मजदूरी कार्ड पर कौन – कौन सी योजनाये चलायी जाती है ?

हरियाणा राज्य में मजदूर कार्ड पर लगभग 34 योजनाये चलायी जाती है | जिनके तहत श्रमिक को लाखों रुपयों का लाभ दिया जाता है | इसकी अधिकारिक वेब साईट है www.hrylabour.gov.in इस वेब साईट से आप श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो और सभी योजनाओ की जानकारी भी देख सकते हो | अगर आपका मजदूर कार्ड बन चूका है तो आप यहाँ से ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते हो | आगे हम हरियाणा राज्य में मजदूर कार्ड पर चलाई जाने वाली टॉप 10 योजनाओ की जानकारी देखेंगे |

मजदूर कार्ड की Top 10 योजनायें ?

01. कन्यादान शादी सहायता योजना

02. औजार व साइकिल योजना

03. मेधावी छात्रवृति योजना

04. घातक बीमारी के ईलाज के लिये आर्थिक सहायता

05.मकान की खरीद व निर्माण हेतु ब्याज मुक्त लोन

06. मुख्यमंत्री श्रमिक समाजिक योजना व अंतिम संस्कार के लिये आर्थिक सहायता

07. पेंशन योजना

08. मृत्यु एवंम अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता

09. मातृत्व या पितृत्व लाभ योजना

10. मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना व सिलाई मशीन योजना

 1 कन्यादान शादी सहायता योजना

इस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा लड़की की शादी करने पर सरकार द्वारा 1,01,000/- रूपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। इस योजना के तहत 51,000 रूपये कन्यादान के रूप में दिये जाते है और 50,000 रूपये शादी सहायता योजना के तहत दिए जाते है | अगर श्रमिक का मजदूर कार्ड बना हुआ है और वह अपनी बेटी की शादी करता है तो इस योजना के तहत आवेदन करके सरकार से 1,01000/- रुपयों की सहायता प्राप्त कर सकते है |

इस योजना का लाभ लेने की नियम व शर्तें

  • मजदुर की सदस्यता 1 साल से अधिक की होनी  चाहिये |
  • आपको पिछले सभी वर्षो की Work Slip अपलोड की हुई होनी चाहिये |
  • लड़की की आयु सीमा 18 वर्ष या उससे अधिक व लड़के की आयु 21 वर्ष या उस से अधिक होनी चाहिये |
  • विवाह पंजीकरण का प्रमाण पत्र बना हुआ होना चाहिये |
  • आवेदक को इस बारे में घोषणा पत्र देना होगा, की मजदुर ने अन्य किसी भी विभाग से शादी सहायता हेतु आवेदन नहीं किया है और ना ही लाभ लिया है |
  • आवेदक को सभी जरूरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे |
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये और बैंक खाता सक्रिय होना चाहिये |

इस योजना में आवेदन कैसे करें

इस योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी बेटी का विवाह प्रमाण पत्र बनवाना होगा इसके बाद आप अपने नजदीकी CSC सेंटर या फिर अन्त्योदय केंद्र में जाना होगा और वहां आपको विवाह प्रमाण पत्र के साथ अन्य सभी जरूरी दस्तावेज लेकर जाना होगा और वहां से आवेदन करना होगा |  आवेदक स्वयं भी वेब साईट के माध्यम से आवेदन कर सकता है |

नोट: इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को 1 साल का समय मिलता है अगर एक साल से अधिक समय होने पर आवेदक इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता |

हरियाणा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, फ्री प्लाट आबंटन योजना 2024

2 औजार व साइकिल योजना

इस योजना के तहत मजदूर को औजार खरीदने के लिए 8000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है और साईकिल खरीदने के लिए 5000 रूपए की सहायता दी जाती है | कुल 8000+5000 = 130000 /- रुपयों की सहायता दी जाती है |

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए मजदूर की एक साल की सदस्यता होनी चाहिए
  • मजदूर कार्ड Renew होना चाहिए |

3 मेधावी छात्रवृति योजना

इस योजना के तहत श्रमिक के बचों को मेधावी छात्रवर्ती दी जाती है | श्रमिक के छात्र – छात्रा जिन्होंने 10 वी कक्षा 12 वी कक्षा उच्च श्रेणी से उतीर्ण की है उन्हें  21,000/- से 51,000/- रुपये तक की मेधावी छात्रवर्ती दी जाती है | छात्र द्वारा प्राप्त किये गए नंबर के आधार पर छात्रवर्ती दी जाती है |

नीचे दिए गए चित्र में पूरी डिटेल देख सकते हो |

labour card haryana

4 घातक बीमारी के ईलाज के लिये आर्थिक सहायता

इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक को घातक बीमारी जैसे केंसर, एड्स, टीबी आदि के इंडोर ईलाज के लिए 1 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता डी जाती है |

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्न शर्ते है
  • आवेदक की 1 वर्ष की नियमत सदस्यता होनी चाहिये |
  • सरकारी हस्पताल चिकित्सा अधिकारी का प्रमाण पात्र होना चाहिये |
  • बीमारी के ईलाज पर कितनी राशी खर्च हुई है इसका बिल होना चाहिये |
  • घातक बीमारी जैसे केंसर, एड्स, टीबी आदि के इंडोर ईलाज के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है |

मजदूर कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें और लाभ के बारे में जानने के लिए नीचे दिया गया विडियो देखें ….

LABOUR CARD BENEFITS

5 मकान की खरीद व निर्माण हेतु ब्याज मुक्त लोन

इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक को घर बनाने के लिए 2 लाख रूपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है | यानिकी श्रमिक को किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगता और वह ऋण लेकर अपना घर बना सकता है |

  • श्रमिक की 5 वर्ष की नियमत सदस्यता होनी चाहिये |
  • श्रमिक की उम्र 52 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये |

6 मुख्यमंत्री श्रमिक समाजिक योजना व अंतिम संस्कार के लिये आर्थिक सहायता

इस योजना के तहत अगर पंजीकृत कामगार की भवन निर्माण से सबंधित काम करते हुए किसी दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती है तो उसके क़ानूनी उतराधिकारी (Nominee) को 5 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है |

इसके लिए निम्न शर्ते है

  • श्रमिक की नियमित सदस्यता होनी चाहिये |
  • मृत्यु प्रमाण पत्र व पोस्टमार्टम रिपोर्ट होनी चाहिये |
  • दुर्घटना के सबंध में FIR की प्रति होनी चाहिये |
  • सबंधित अधिकारी की जाँच रिपोर्ट होनी चाहिये |
  • क़ानूनी उतराधिकारी होना चाहिये |

 7 पेंशन योजना

इस योजना के तहत श्रमिक की उम्र 60 वर्ष की हो जाने पर श्रमिक को 3500/- मासिक पेंशन दी जाती है | इस योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक की कम से कम 3 वर्ष की नियमत सदस्यता होनी चाहिये | श्रमिक की उम्र 60 वर्ष हो जाने के बाद श्रमिक को पेंशन हेतु आवेदन देना होता है | इसके बाद श्रमिक को 3500/- रूपए की मासिक पेंशन दी जाएगी |

8 मृत्यु एवंम अंतिम संस्कार हेतु आर्थिक सहायता

इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु हो जाने पर उसके कानूनी उतराधिकारी को 2 लाख 15 हजार की आर्थिक सहायता दी जाती है |

इस योजना की निम्न शर्ते है |

  • मृत्यु प्रमाण पत्र होना चाहिये |
  • नॉमिनी प्रमाण पत्र होना चाहिये |
  • श्रमिक की नियमत सदस्यता होनी चाहिये |

9 मातृत्व या पितृत्व लाभ योजना

इस योजना के तहत महिला श्रमिक को बच्चे के जन्म पर मातृत्व योजना के तहत 36000/- रूपए की सहायता दी जाती है | और अगर पुरुष का मजदूर कार्ड बना हुआ है तो उस पर बचे के जन्म पर पितृत्व योजना के तहत 21000/- रुपये की सहायता दी जाती है | अगर महिला व पुरुष दोनों का मजदूर कार्ड बना हुआ है तो किसी एक के मजदूर कार्ड पर आवेदन होगा |

इस योजना की निम्न शर्ते है |

  • बच्चे के जन्म उपरांत जन्म प्रमाण पत्र साथ सलंग्न करना होगा |
  • आवेदक की 1 वर्ष की नियमत सदस्यता होनी चाहिये |
  • प्रसव होने के 1 वर्ष के अंदर ही आवेदन जमा करना होगा |

10 मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना व सिलाई मशीन योजना

मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत महिला को साड़ी, सूट, छाता, चप्पल आदि खरीदने के लिए 5100 /- रुपयों की आर्थिक सहायता दी जाती है | और सिलाई मशीन योजना के तहत महिला को सिलाई मशीन खरीदने के लिए 4500/- रूपए की सहायता दी जाती है | दोनों योजनाओ में कुल 5100+4500 = 9600/- रूपए की सहायता दी जाती है |

 मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना का लाभ नवीनीकरण के समय हर साल मिलता है | जब भी महिला अपना मजदूर कार्ड नवीनीकरण करवाती है उसी समय मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा योजना का फॉर्म लगाना होता है और 5100/- रूपए का लाभ ले सकती है |

सरकार द्वारा श्रमिको को कई प्रकार के लाभ दिये जाते है | इनकी और अधिक जानकारी के लिए आप इसकी अधिकारिक वेब साईट www.hrylabour.gov.in/  विजिट कर सकते हो |

यह थी जानकारी मजदूर कार्ड पर मिलने वाली योजनाओ के बारे में | उम्मीद करता हूं की आपको कुछ हेल्प मिली होगी | इस प्रकार की और अधिक जानकारी वीडियो फोर्मेट में देखें के लिए आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala देख सकते है | चैनल पर विजिट करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ….


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.