How To Get Happy Card Haryana 2024

How to get happy card haryana 2024
How to get happy card haryana 2024, Happy Card par 1000 KM tk free yatra ka labh le.

Happy Card जिसे अन्त्योदय परिवार परवहन योजना के नाम से भी जाना जाता है | इस योजना के तहत अन्त्योदय परिवार (BPL Family) का Happy Card बनाया जाता है | हैप्पी कार्ड योजना / अन्त्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत जिन परिवारों का हैप्पी कार्ड बन चुका है वे परिवार प्रति वर्ष 1000 KM तक हरियाणा रोडवेज की बसों पर फ्री बस यात्रा का लाभ ले सकते है |  इस योजना के तहत जिन परिवारों की परिवार पहचान पत्र (PPP) आईडी में सालाना आय 1 लाख से कम है उनके हैप्पी कार्ड बनाये गए |

अब चुनाव के बाद उन सभी परिवारों के हैप्पी कार्ड बन चुके है और सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड बांटने शुरू कर दिये है |  

Sorce of Information about Happy Card.

हैप्पी कार्ड से सबंधित जानकारी हमने उन लोगो से पूछताछ करके प्राप्त की है जिन लोगो का हैप्पी कार्ड बन चूका है और जिनको हैप्पी कार्ड मिल गया है | इसके अलावा हमने इन्टरनेट की मदद से भी जानकारी प्राप्त की है | इस लेख में दी गयी जानकारी विश्वसनीय है इसलिये लेख को पूरा जरुर पढ़े |

             इस लेख में हम आपको बताने वाले है की अगर आपने हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन किया था और आपके पास हैप्पी कार्ड का OTP आ चूका है तो आपको ये कार्ड कैसे मेलेगा | हैप्पी कार्ड के बारे में निम्न टॉपिक पर Discuss करेंगे :–

  • हैप्पी कार्ड कैसे मिलेगा ?
  • कौन – कौन से डॉक्यूमेंट साथ लेकर जाने है ?
  • कितनी fees जमा करवानी होगी |
  • हैप्पी कार्ड से टिकट कैसे कटेगी ?

हैप्पी कार्ड कैसे मिलेगा ?

अगर आपके मोबाइल फ़ोन में हैप्पी कार्ड बनने का मेसेज आ चूका है जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है |

(चित्र )

Happy Card message Demo Image

इस प्रकार का message आने के 30 दिनों के अंदर उस बस डेपो में जाना है जिसकी डिटेल आपने हैप्पी कार्ड ऑनलाइन करते समय भरी थी | उसी डेपो में आपको अपना हैप्पी कार्ड मिल जायेगा |

Happy Card बनाना सीखें

हैप्पी कार्ड प्राप्त करने के लिए कौन – कौन से डॉक्यूमेंट साथ लेकर जायें ?

  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र (Family Id) लेटेस्ट प्रिंट की फोटो कॉपी |
  • OTP वाला मोबाइल जिसमे मेसेज आया हुआ था |
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी |

उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट आपको साथ लेकर जाने है |

(नोट- हैप्पी कार्ड लेने के लिए परिवार के सभी सदस्यों का जाना जरूरी नहीं है एक परिवार में से कोई एक व्यक्ति जाकर परिवार के सभी सदस्यों का हैप्पी कार्ड बस डेपो से प्राप्त कर सकता है उसे परिवार के सभी आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ ले जाने होंगे )

हैप्पी कार्ड लेने के लिए कितनी fees जमा करवानी होगी

हैप्पी कार्ड लेने के लिए आपको सिर्फ 50 रूपये ही डेपो में जमा करवानी होगी | इसके अलावा हैप्पी कार्ड की अन्य कोई fees नहीं होती है अगर कोई अधिकारी या अन्य कोई भी आपसे पैसे की डिमांड करता है तो आप उच्च अधिकारी को शिकायत कर सकते है |

हैप्पी कार्ड से टिकट कैसे कटेगी ( How to use Happy Card)

हैप्पी कार्ड को प्रयोग करना बहुत ही आसान है आप जब भी हरियाणा रोडवेज बस में यात्रा करें तो अपने हैप्पी कार्ड को साथ लेकर जाएँ और जब बस कंडक्टर आपको टिकट के लिए कहे तो उसे अपना हैप्पी कार्ड दिखाए, उसके बाद जहाँ तक आपको जाना होगा बस कंडक्टर की टिकट हैप्पी कार्ड के द्वारा काट देगा और आपका हैप्पी कार्ड आपको वापिस दे देगा |

( Note :- हैप्पी कार्ड द्वारा फ्री यात्रा का लाभ लेने के लिए आपको हैप्पी कार्ड साथ ले कर जाना होगा तभी आपकी टिकट हैप्पी कार्ड द्वारा कटेगी अगर आपके पास हैप्पी कार्ड नहीं होगा तो आपको फ्री में टिकट नहीं मिलेगी आपको पैसे देकर टिकट कटवानी होगी | वहीं हैप्पी कार्ड द्वारा आप साल भर में सिर्फ 1 हजार किलोमीटर की यात्रा फ्री में कर सकते हो )

अगर आपको massage आ गया है तो आप आसानी से अपना हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हो और 1000 KM तक फ्री यात्रा का लाभ ले सकते हो |

उम्मीद करता हूं की उपरोक्त जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, अगर जानकारी अच्छी लगी है तो आप इस लेख को शेयर जरूरी करें | इस प्रकार की जानकारी विडियो फोर्मेट में देखने के लिए आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala देख सकते हो | नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ….

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.