AU Small Finance Bank – Best Bank to get High Intrest Rate on Fix Deposit and Saving Account.
क्या आप नया बैंक खाता खोलना चाहते हो और आप अपने बचत खाते पर या Fix Deposit पर अधिक ब्याज दर का लाभ लेना चाहते हो | इस लेख में हम AU Small Finance Bank के बारे में जानकारी समझेंगे | AU Small Finance Bank में बचत खाते पर 3% से लेकर अधिकतम 7.25% तक का ब्याज मिलता है और Fix Deposit Account (FD) पर 8% तक का ब्याज मिलता है | अगर आप अधिक ब्याज दर के बारे में जानना चाहते हो तो यह आपके लिए काम की जानकारी होगी |
कई प्राइवेट बैंक और Small Finance Bank है, जहां पर आपको उच्च ब्याज दर का लाभ मिलता है | AU Small Finance Bank एक Small Finance बैंक है | इसमें भी आपको अधिक ब्याज दर का लाभ मिलता है |
जानकरी का स्त्रोत / Source of Information
यहाँ पर दी गई जानकारी AU Small Finance Bank के बारे में है | यह जानकारी हमने बैंक साखा में विजिट करके और पूछताछ करके प्राप्त की है | इसके आलावा हमने हेल्पलाइन पर पूछताछ करके और वेबसाइट से प्राप्त की है | यहाँ दी गयी जानकारी विश्वसनीय है | यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद होगी |
AU Small Finance Bank पैसा कितना सुरक्षित है
जैसे की आपको पता है की यह एक Small Finance बैंक है | AU Small Finance Bank में रखे हुए 5 लाख रुपये तक की सुरक्षा DICGC (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation) की होती है | यानिकी अगर भविष्य में बैंक विफल भी हो जाता है तो आपका 5 लाख तक की राशी बिलकुल सुरक्षित रहेगी |
यह काफी पुराना बैंक है और मार्केट में विस्वसनीय बैंको में से एक है | यह एक विस्वसनीय बैंक है जिसे RBI (Reserve Bank of India) द्वारा Regulate / विनियमित किया जाता है | इसके विफल होने की कोई सम्भावना नहीं है | फिर भी 5 लाख तक की गारंटी DICGC की होती है | आपको घबराने की कोई जरुरत नहीं है |
AU Small Finance Bank में खाता खुलवाने का क्या फायदा है ?
AU Small Finance Bank मेंखाता खोलने के कई फायदे है | one by one करके टॉपिक वायज सभी इम्पोर्टेंट टॉपिक पर बात करेंगे |
उच्च ब्याज दर / High Intrest Rate
AU Small Finance Bank में निस्चितकालीन जमा (Fix Deposit) पर 8% तक ब्याज दर का लाभ मिलता है | अगर आप Fix Deposit करवाना चाहते हो तो इस बैंक में आपको 8% तक ब्याज दर कर लाभ मिल सकता है |
Fix Deposit पर किस प्रकार से ब्याज मिलता है इसकी विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिया गया चित्र देखें ..
अगर आप बचत खाते में पैसे रखते हो तो आपको 3% से लेकर अधिकतम 7.25 % ब्याज दर का लाभ मिलता है | जो की बहुत ही अच्छी ब्याज दर है | बचत खाता ब्याज दर की विस्तृत जानकारी के लिए नीचे दिया गया चित्र देखें …
जीरो बैलेंस बचत खाता
AU Small Finance Bank में आप घर बैठे ही जीरो बैलेंस Digital Saving Account ओपन कर सकते हो | यह खाता खोलने का फायदा यह है की आपको अपने खाते में Minimum Average बैलेंस रखने की जरुरत नहीं होती | आपके खाते में जीरो बैलेंस है फिर भी आपको बैंक से किसी प्रकार का पेनेल्टी / चार्ज नहीं लगता |
आप घर बैठे ही ऑनलाइन जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हो | बैंक खाता ओपन होने के बाद आपको welcoce Kit मिलेगी जिसमे चेक बुक व रूपए डेबिट कार्ड मिलेगा | डेबिट कार्ड का Annual mentence चार्ज लगभग 236 रु होता है |
जाने PPF खाता कैसे खोले ? चक्रवर्धी ब्याज का लाभ ले ..
बैंक ब्रांच टाइमिंग
AU Small Finance Bank में बैंक की Timing , 9 am to 6 pm होती है | यानिकी आपको अपने बैंकिंग कार्य को करवाने के लिए 6pm तक का समय होता है | अगर आप दिन में अपने ऑफिस काम में व्यस्त हो तब भी शाम के समय में अपना बैंक का काम करवा सकते हो |
इसके अलावा AU Small Finance Bank में सभी ब्रांच होम ब्रांच ही होती है | आप किसी भी AU Small Finance Bank की ब्रांच में जाकर होम ब्रांच का लाभ ले सकते हो |
मोबाइल बैंकिंग सुविधा
AU Small Finance Bank मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है | आप मोबाइल बैंकिंग App का प्रयोग करके अपने खाते हो आसानी से प्रबंधित कर सकते हो |इसकेअलावा आप ऑनलाइन Net banking के अपने खाते की पूरी जानकारी रख सकते हो और स्वयं अपने खाते को प्रबंधित कर सकते हो | AU Small Finance Bank की ऑफिसियल वेबसाइट www.aubank.inविजिट करके अपने खाते को प्रबंधित कर सकते हो |
24 x 7 ग्राहक सेवा / Customer Care
AU Small Finance Bank में 24 x 7 ग्राहक सहायता प्रदान करता है | ताकि आप अपनी किसी भी आवश्यकता के लिए ग्राहक सेवा प्राप्त कर सके | Multi Channel Helpline आप फोन, E Mail, चैट या बैंक की किसी भी शाखा के माध्यम से ग्राहक सहायता प्राप्त कर सकते है |
समापन / Completion
AU Small Finance Bank उच्च ब्याज दर के लिए एक अच्छा बैंक है | हमने इस लेख में AU Small Finance Bank के बारे में कुछ जानकारी आपके साथ साँझा की है | अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेट में लिखें | हम जवाब देने की पूरी कोशिस करेंगे |
अगर आप इस तरह की जानकारी विडियो फोर्मेट में देखना चाहते हो तो आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala विजिट करें | नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें ….