| |

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना , अब इन परिवारों को मिलेंगे फ्री प्लाट

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना free plot yojana
गरीब परिवारों को कैसे पक्का घर व फ्री प्लाट मिलेगा इस बारे में पूरी जानकारी

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत सरकार ने अब गरीब परिवारों को पक्के मकान के साथ- साथ फ्री प्लाट देने की घोषणा की है और इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिये गये है |

इस लेख में हम फ्री प्लाट योजना के बारे में विस्तारपूर्वक बताने वाले है की कैसे आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हो –

फ्री प्लाट योजना क्या है किसे फ्री प्लाट दिये जायेंगे –

फ्री प्लाट योजना के तहत सरकार द्वारा उन गरीब परिवारों को 100-100 गज के फ्री प्लाट दिये जायेंगे जिनके पास अपना पक्का घर नहीं है और रहने की जगह नहीं है या वे परिवार जो किराये पर रहते है और उनके पास अपना घर नहीं है | ऐसे सभी परिवारों को सरकार द्वारा अब फ्री में प्लाट दिया जायेगा ताकि ये सभी परिवार अपना पक्का घर बना सके |

सरकार का इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य है की वे सभी परिवार जिनके पास अपनी रहने की जगह नहीं है, पक्का घर नहीं है  उन सभी परवारों के पास अपना- अपना पक्का घर हो|

इस योजना में आवेदन करने के लिये पात्रता क्या है –

  • इस योजना में वे परिवार आवेदन कर सकते है जिनके पास अपना पक्का घर नहीं होना चाहिये |
  • ऐसा परिवार जिसके नाम किस भी प्रकार की जमीन नहीं होनी चाहिये, न तो आवेदन कर्ता के और न ही आवेदनकर्ता के परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम |
  • परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से कम होनी चाहिये और फॅमिली आईडी में वेरीफाई होनी चाहिये |
  • आवेदक का BPL राशन कार्ड बना हुआ होना चाहिये |

इस योजना में कितना और कैसे लाभ मिलेगा – 

इस योजना के तहत 100-100 गज के प्लाट दियें जायेंगे | इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्ति को ऑनलाइन आवेदन करना होगा |

जाने, ऐसे होगा ऑनलाइन आवेदन –

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करनी होगी https://hfa.haryana.gov.in आप दिये गये लिंक को जब आप ओपन करोगे तो नीचे दिखाये गए चित्र 01 ओपन होगा |

चित्र 01

फ्री प्लाट योजना 01

इसके बाद आपको ..                  

मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (विस्तार) के अन्तर्गत पंजीकरण करें

यहाँ यहाँ क्लिक करने के बाद आपके सामने चित्र 2 में दिखाई दे रहा पोर्टल ओपन हो जायेगा |

फ्री प्लाट योजना 02

यहाँ आपको फॅमिली आईडी भर देनी है और send otp करके otp वेरीफाई कर लेना है |

इसके बाद जैसा की चित्र 3 में दिखाया गया है आपके परिवार की पूरी जानकारी ओपन हो जायेगी |

फ्री प्लाट योजना 03

इसके बाद जिस व्यक्ति के नाम से आप फार्म भरना चाहते है उसे सलेंक्ट कर लें और आगे की पूरी जानकारी भर दे |

इसके बाद आपका फार्म आगे प्रोसेस किया जायेगा और अगर आप बताये गए नियम व शर्तों के अनुसार पात्र पाये जाते हो तो आपको फ्री प्लाट दे दिया जायेगा |

जरूरी डॉक्यूमेंट

  • फॅमिली आईडी (आय वेरीफाई 1.8 लाख से कम हो )
  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • मोबाइल नम्बर जो फॅमिली आईडी में दिया हुआ हो |

अगर आपके पास ये डॉक्यूमेंट है और आप इस योजना के लिए पात्र व्यक्ति हो तो आप हमारे बताये तरीके से आवेदन करते हो आपको फ्री प्लाट मिल सकता है |

तो ये थी जानकारी फ्री प्लाट योजना के बारे में यह योजना अभी तक सिर्फ हरियाणा में शुरू की गई है तो अगर आप हरियाणा के निवासी हो और पात्र व्यक्ति हो तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो |

उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आयी होगी , अगर जानकारी पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ शेयर करें |

आपका बहुत –बहुत धन्यवाद ,

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.