प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है कैसे मिलेंगे 3000 रुपये हर महीने
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, इस योजना के तहत व्यक्ति 60 वर्ष की आयु के बाद 3000/- रूपये मासिक पेंशन दी जाती है यह केंद्र सरकार की योजना हैं इस योजना में भारत के सभी राज्यों के लोग आवेदन करके 3000/- रूपये मासिक पेंशन प्राप्त कर सकते है इस लेख में हम प्रधानमन्त्री श्रम योगी मानधन योजना के बारे में डिटेल में जानकरी प्राप्त करेंगे |
तो अगर आप जानना चाहते है की-
- प्रधानमन्त्री श्रम योगी मानधन योजना क्या है ?
- इस योजना में कौन- कौन आवेदन कर सकता है?
- इस योजना में लाभ लेने के नियम व शर्तें क्या है?
- इस योजना में में मासिक पेंशन कैसे मिलती है ?
- जरूरी डॉक्यूमेंट कौन –कौन से है?
- इस योजना में लाभ कैसे और कितना मिलता है?
- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
तो इस लेख को पूरा जरूरी पढ़े और बताये गये तरीके को फॉलो करके आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हो |
मानधन योजना क्या है
ये योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी है, इस योजना के तहत असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा दी जाएगी | इस योजना के तहत मजदूर की 60 वर्ष से अधिक आयु होने पर हर महीनें 3000/- रूपये की पेंशन दी जाएगी | यह योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है इस योजना के तहत भारत के सभी नागरिक आवेदन कर सकते हैं |
इस योजना का उद्देश्य असंगठित मजदूरों और उनके परिवार को सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा देना है|
इस योजना में कौन- कौन आवेदन कर सकता है?
- वे सभी अंसगठित मजदुर जिनकी मासिक आय 15000/- से कम है वे इस योजना में आवेदन कर सकते है |
- इस योजना का लाभ सभी अंसगठित मजदुर जिनका ई-श्रम कार्ड बन चूका है वे लाभ ले सकते है|
(जैसे वे मजदुर जो रेहड़ी-ठेला, ईंट-भटे, मोची, कूड़ा बीनने वाले, घरेलु कामगार श्रमिक, Construction Workers, धोबी, रिक्शा चालक, भूमिहीन श्रमिक, self employed,निर्माण श्रमिक , हैण्ड लूम वर्कर, चमड़ा वर्कर आदि मजदुर इस योजना के तहत आवेदन कर सकते है और मासिक पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते है )
3.वे अंसगठित मजदुर जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष से कम है और मासिक आय 15,000 /- से कम है वे इस योजना में आवेदन कर सकते है |
घर बैठे ई-श्रम कार्ड कैसे बनायें आसान तरीके से
इस योजना में लाभ लेने के नियम व शर्तें क्या है
- इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यक्ति का ई-श्रम कार्ड बना हुआ होना चाहिये |
- इस योजना में सिर्फ असगठित क्षेत्र के मजदुर ही आवेदन कर सकते है |
- अगर किसी श्रमिक का NPS, ESIC या EPF कटता है तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता |
- अगर कोई व्यक्ति Tax Pay करता है तो वह इस योजना में आवेदन नहीं कर सकता |
- यदि आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उसका पति/ पत्नी इस योजना को आगे शुरू रख सकता है और आगे का जो भी contribution है वह उसे भरना होगा व 60 वर्ष की आयु होने के बाद उस व्यक्ति की 3000/- रूपये की मासिक पेंशन लग जाएगी |
- आवेदक की मृत्यु हो जाने पर अगर नॉमिनी चाहे तो इस योजना को बंद भी करवा सकता है जितनी राशी आवेदक द्वारा भरी गयी थी उतनी राशी ब्याज (ब्याज दर seving a/c के अनुसार दी जाएगी) सहित नॉमिनी को वापिस दे दी जायेगी|
- इस योजना में आवेदन करने पर किसी भी प्रकार की एजुकेशन की जरूरत नहीं है अनपढ़ से लेकर पढालिखा व्यक्ति भी आवेदन कर सकता है |
- आवेदक की मृत्यु के बाद उसके spouse को इस योजना का लाभ मिलेगा | इसमें spouse को 50% पेंशन दी जाएगी |
- आयु सीमा- मजदुर की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए और अधिक से अधिक 40 वर्ष से कम होनी चाहिये |
- इस योजना के तहत व्यक्ति को प्रति महीने कुछ राशी स्वय जमा करनी होती है और कुछ राशी सरकार द्वारा जमा की जाती है |
- अगर श्रमिक असंगठित क्षेत्र से संगठित क्षेत्र में चला जाता है तो ऐसी स्तिथि में सरकार द्वारा किया जाने वाला कॉन्ट्रिब्यूशन बंद हो जाता है | आवेदक को फिर स्वयं कॉन्ट्रिब्यूशन करना पढ़ता है और अगर आवेदक चाहे तो अपने पैसे ब्याज सहित वापिस भी ले सकता है |
इस योजना से सबधित विडियो formate में जानकारी के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लीक करें
इस योजना में आवेदक को कितनी राशी भरनी होगी और सरकार का कितनी contribution होगा –
इस योजना के तहत आवेदनकर्ता को प्रति वर्ष एक निश्चित राशी भरनी होती है राशी को कितना भरना है इसके लिए नीचे table दिया गया है इस table की मदद से आप देख सकते हो और समझ सकते हो की आपको कितनी राशी भरनी होगी और सरकार द्वारा कितना contribution किया जायेगा |table देखने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक यहाँ दिया गया है https://maandhan.in दिये गये लिंक पर जब आप क्लिक करोगे तो आपके सामने इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन हो जाएगी | जैसा की चित्र 01 में दिखाया गया है |
इसके बाद आपको Scheme पर क्लिक कर देना है जैसा की चित्र 01 में दिखाया गया है |
इसके बाद आपके सामने एक table ओपन हो जाएगी जैसा की नीचे चित्र 02 में दिखाया गया है
इस table में आप देख सकते हो की किस age में कितनी राशी आवेदक को भरनी होगी और कितनी राशी सरकार द्वारा contribution भरी जायगी |
(उदाहरण के तौर पर मान लीजिये आवेदक की आयु 25 वर्ष है तो उसे 80 रूपये प्रति माह भरने होंगे इसके अलावा सरकार भी उस व्यक्ति के लिए 80 रूपये मासिक का भुगतान करेगी )
नोट: आपकी जो भी आयु है आप अपनी आयु अनुसार देख सकते हो की आपको प्रति माह कितनी राशी भरनी होगी |
जरूरी डॉक्यूमेंट कौन –कौन से है
- ई-श्रम कार्ड बना हुआ होना चाहिये |
- आधार कार्ड होना चाहिये |
- बचत बैंक खाता बना हुआ होना चाहिये |
- निवास का प्रमाण पत्र होना चाहिये |
- पासपोर्ट साइज़ फोटो,
- मोबाइल नंबर,
- जीमेल
इस योजना में लाभ कैसे और कितना मिलता है?
- इस योजना के तहत व्यक्ति को 60 वर्ष से अधिक आयु होने पर 3000/- रूपये मासिक पेंशन दी जाती है |
- अगर 60 वर्ष के बाद किसी भी समय आवेदक की मृत्यु हो जाती है तो उसके बाद उसके spouse को 50% प्रति महीने पेंशन दी जाती है |
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जिसका लिंक यहाँ दिया गया है https://maandhan.in वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको Services पर जाना है और New Enrollment पर क्लिक करना है |जैसा की चित्र 03 में दिखाया गया है |
New Enrollment पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नयी tab ओपन हो जाएगी |
जैसा की चित्र 04 में दिखाया गया है |
यहाँ आपको Self Enrollment पर क्लिक कर देना है |
Self Entollment पर क्लिक करने के बाद आपके सामने मोबाइल नंबर भरने का ऑप्शन आयेगा वहां अपने मोबाइल नंबर भर दें और Proceed पर क्लिक कर दें | जैसा की चित्र 05 में दिखाया गया है |
Proceed पर क्लिक कर देने के बाद दिये गए मोबाइल नंबर पर एक Otp आयेगा उसे भर दे और Proceed पर क्लिक कर दें | जैसा की चित्र 06 में दिखाया गया है |
Proceed करने के बाद आपके सामने Deshboard ओपन हो जायेगा |
इसके बाद आपको service ऑप्शन पर क्लिक कर दें और फिर आपके सामने Enrollment का ऑप्शन आयेगा जैसा की चित्र 07 में दिखाया गया है |
इसके बाद आपके सामने एक नयी tab ओपन हो जाएगी |
जहाँ आपको Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana पर क्लिक कर देना है |जैसा की चित्र 08 में दिखाया गया है |
इसके बाद एक नयी Tab ओपन होगी और आपसे पूछा जायेगा की आपके पास ई-श्रम कार्ड है या नहीं आपको Yes पर क्लिक कर देना है |
और नीचे दी हुई सारी जानकर सही -सही भर देनी है |
और आपका ऑनलाइन फॉर्म पूरा जो जायेगा |
पूरी जानकारी के लिए आपक हमारे चेंनेल पर विजिट कर सकते है और पूरा विडियो देख सकते है |
तो ये थी जानकारी Pradhan Mantri Shram Yogi Maandhan Yojana के बारे में, ये असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए एक बेहतरीन योजना है इस योजना में आवेदन करके 3000/- रूपये मासिक पेंशन का लाभ प्राप्त कर सकते है चाहे वह sc,bc या ganeral किसी भी जाति से हो |
इस प्रकार की सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिये आप हमारे Youtube Chennel Digital Pathshala जरूर विजिट करें |
नीचे दिये गये youtube button पर क्लिक करें ..