|

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, फ्री प्लॉट 2024

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, फ्री प्लॉट 2024 | 100 -100 वर्ग गज के मुफ्त प्लाट योजना का लाभ ले |
मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना, फ्री प्लॉट 2024 | 100 -100 वर्ग गज के मुफ्त प्लाट योजना का लाभ ले |

हरियाणा सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है | इसी प्रयास के  चलते अब हरियाणा सरकार ने, हरियाणा में जितने भी बेघर परिवार है, उनको 100-100 वर्ग गज के मुफ्त प्लाट देने की घोषणा की है |

          बीते गत दिनों में हरियाणा सरकार ने मुफ्त प्लाट और आवास वीनिर्माण योजनाओं से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की है | हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सेनी ने घोषणा की है | जो गरीब परिवार है,उन सभी परिवारों को मुफ्त आवास दिया जायेगा |

प्रथम चरण में, मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 14 शहरो में ड्रा के माध्यम से करीब 15,200 प्लाट आबंटित किये जायेंगे | जिन्होंने फरवरी 2024 में प्लाट के लिए आवेदन किया है उन सभी को प्लाट आबंटित किये जायेंगे |

हरियाणा के जिले चरखी दादरी, फतेहाबाद, झज्जर,  जुलना,  पिंजोर, महेंद्रगढ़, सफीदों, गोहाना, जगधारी,और रेवाड़ी, में जिन आवेदकों ने फरवरी 2024 में आवेदन किया था उनको ड्रा के माध्यम से प्लाट दिए जायेंगे |

          पलवल और रोहतक शहर  में केवल घुमंतू जाती, विधवा श्रेणी, एवं अनुशुचित  जाती के आवेदकों को मुफ्त प्लाट दिए जायेंगे | करनाल शहर के  केवल घुमंतू जाती ,एवं विधवा श्रेणी के आवेदकों को मुफ्त प्लाट दिए जायेंगे | इसकी और अधिक जानकारी के लिए आप वेब साईट www.hfa.haryana.gov.in/ विजिट कर सकते हो |

इस लेख में हम जानेंगे

  • आवेदन करने की पात्रता क्या होगी ?
  • जरूरी डॉक्यूमेंट ?
  • आवेदन कैसे करें ?

महात्मा गाँधी ग्राम बस्ती योजना

इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण लोगो को 100-100 वर्ग गज के मुफ्त प्लाट दिये जाने का ऐलान किया है | इस योजना के तहत बीते दिनों हरियाणा के कई राज्यों के गरीब परिवारों को फ्री प्लाट दिये गये है और आगे भी हरियाणा के 14 शहरों में लगभग 15,200 प्लाट देने की घोषणा की है |  विभाग को आदेश दिया गया है की वे जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करने का ऑनलाइन पोर्टल बनाये, ताकि गरीब बेघर परिवार इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सके |

सरकार ने कहा है की प्रथम चरण में उन्होंने लगभग 15,200 प्लाट वेरीफाई किये है जो गरीबों को देने है |

सरकार ने इस योजना में BPL श्रेणी के परिवार, अंत्योदय परिवार, वे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1,80,000/- से कम है और जिनके पास रहने की जगह नहीं है वे इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

प्रधानमंत्री आवास योजना

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को आवास निर्माण के लिये सरकार द्वारा आर्थिक मदद दी जाती है इस योजना के तहत शहरी और ग्रामीण परिवार आवेदन कर सकते है |

पात्रता :-

  • आवेदक  के पास बीपीएल कार्ड होना चाहिये |
  • आवेदक की वार्षिक आय 1.8 लाख रूपये से कम की होनी चाहिये |
  • आवेदक का घर कच्चा होना चाहिये |

अगर उपरोक्त शर्तें आप पूरी करते हो तो आप इस योजना में आवेदन कर सकते हो इसके बाद अधिकारी आपके घर आते है | फिजिकल  वेरिफिकेशन की जाती है | अगर आप पात्र पाए जाते हो तो आपको इस योजना के घर निर्माण  के  लिए 2.5 लाख रूपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी |

डॉ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना

इस योजना के तहत हरियाणा में घर का विनिर्माण / मरम्मत करने के लिए सरकार से आर्थिक सहायता दी जाती है | सरकार का उद्देश्य उन गरीब परिवारों को आर्थिक मदद देना है जिनके मकान तो बने हुये थे लेकिन उनकी टूट-फूट / खस्ता हालत हो चुकी है और उन मकानों की मरम्मत करना जरूरी है |

      इसी को देखते हुये मकानों का विनिर्माण करने के लिये हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी ने घोषणा की है की जो भी जरूरतमंद परिवार है वे  डॉ. बी.आर. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना में आवेदन कर सकते है | उन परिवारों को अपने मकान की मरमत के लिए 80,000/- रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी |

इस योजना में लाभ लेने के लिए पात्रता

  • आवेदनकर्ता हरियाणा स्थाई निवासी होना चाहिये |
  • परिवार की वार्षिक आय 1.80 रूपये से कम होनी चाहिये |
  • मकान आवेदक के नाम पर होना चाहिये और मकान कम से कम 10 वर्ष पुराना होना चाहिये |
  • आवेदक को मकान मरम्मत के लिए अन्य किसी भी सरकारी योजना में लाभ नहीं लिया हुआ होना चाहिये |
  • BPL कार्ड व अन्य KYC के सभी दस्तावेज होने चाहिए |

आवेदन कैसे करें

इस योजना में आवेदन आप www.saralharyana.gov.in अधिकारिक वेब साईट से कर सकते हो | आप अंपने नजदीकी CSC सेंटर से भी इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो |

        तो ये थी आवास और प्लाट से जुड़ी 3 बड़ी घोषणाएं | अगर आप भी इन योजनाओं में से किसी भी योजना के लिए पात्र हो तो आप आवेदन कर सकते हो और इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हो |

समापन (Completion)

हम उम्मीद करते है की आपको इस लेख से प्लाट वितरण और आवास योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी | अगर आपको इस से सबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट करे | हम पूरी कोशिश करेंगे आपके comment के जवाब देने की |

इस प्रकार की जानकारी वीडियो फोर्मेंट में देखने के लिए आप हमारा You Tube चैनल Digital Pathshala विजिट कर सकते है | नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.